In which year was the English version of the Bhagavadgita by Charles Wilkins first published?
चार्ल्स विल्किन्स का भागवद्गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले किस वर्ष में प्रकाशित किया गया था ?
1785
1885
1725
1685
चार्ल्स विल्किन्स द्वारा अनुवादित भगवद्गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले वर्ष 1785 में प्रकाशित किया गया था। गीता का फारसी में अनुवाद दारा शिकोह ने किया था ।
Question 2:
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) कौन बन गया है?
Who has recently overtaken State Bank of India (SBI) to become the most valuable public sector undertaking (PSU)?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) Life Insurance Corporation of India (LIC)
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) Bank of Baroda (BOB)
कैनरा बैंक Canara Bank
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) Punjab National Bank (PNB)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 17 जनवरी, 2024 को मार्केट कैप के मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) बन गया पिछले एक साल में एलआईसी के शेयर में 26% की बढ़ोतरी हुई है
Question 3:
हाल ही में स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक कौन बने हैं?
Recently, who has become the first Indian tourist to go to space?
गोपी थोटाकुरा Gopi Thotakura
अंगद प्रताप Angad Pratap
शुभांशु शुक्ला Shubhanshu Shukla
अजित कृष्णन Ajit Krishnan
गोपी थोटाकुरा
ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड 25 मिशन के तहत 6 लोगों को अंतरिक्ष में भेजा गया है।
इनमें भारत के गोपी थोटाकुरा भी शामिल हैं।
इसी के साथ गोपी थोटाकुरा पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बन गए हैं
अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस ने स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की स्थापना वर्ष 2000 में की थी।
Question 4:
Emperor Ashoka, in year 12 of his reign, appointed a special officer who surveyed the land, maintained land records and administered justice. Those officials were called ……..
सम्राट अशोक ने अपने राज्यकाल के 12 वर्ष में, एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की, जो भूमि का सर्वेक्षण करता था तथा भू-अभिलेखों का रखरखाव करता था और न्याय का पालन करता था। उन अधिकारियों को ...... .. कहा जाता था।
अमात्य Amatya
समाहर्ता samahartha
चालुक्य Chalukya
रज्जुक Rajjuk
सम्राट अशोक ने अपने राज्यकाल के 12वें वर्ष में एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की, जो भूमि का सर्वेक्षण करता था तथा भू-अभिलेखों का रखरखाव करता था और न्याय का पालन करता था। इन अधिकारियों को रज्जुक कहा जाता था ।
Question 5:
Who among the following shot dead Rand, the police commissioner of Poona, for his failure to investigate the plague in India in the late 19th century?
इनमें से किसने भारत में 19वीं शताब्दी के अंत में प्लेग की जाँच करने में विफलता के कारण पूना के पुलिस कमिश्नर, रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी थी?
भगत सिंह Bhagat Singh
दामोदर चापेकर Damodar Chapekar
वीर सावरकर Veer Savarkar
वासुदेव बी. फड़के Vasudev B. Phadke
दामोदर चापेकर का नाम भारत के क्रान्तिकारी शहीदों में अमर है। चापेकर बन्धु ( दामोदर हरि चापेकर, बालकृष्ण चापेकर तथा वासुदेव चापेकर) तिलक को अपना गुरू मानते थे । सन् 1897 में पुणे, प्लेग नामक बीमारी से भयंकर रूप से पीड़ित था । प्लेग की जाँच करने में विफलता के कारण चापेकर बंधुओं ने 22 जून 1897 को पुलिस कमिश्नर मि. रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के आरोप में दामोदर चापेकर को फाँसी की सजा सुनाई गई।
Question 6:
Which of the following are the strongest seismic waves?
निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे तीव्र भूकंपीय तरंगें (seismic waves) हैं?
ज्वारीय तरंगें tidal waves
सतही तरंगें surface waves
प्राथमिक तरंगें primary waves
द्वितीयक तरंगें secondary waves
भूकम्प के दौरान पृथ्वी में कई प्रकार की तरंगे उत्पन्न होती है जिन्हें भूकम्पीय तरंगें कहते है । जब भूकम्प अपने भूकम्प केन्द्र से प्रारम्भ होता है तो मुख्यतः तीन प्रकार की तरंगें उत्पन्न होती हैं। , (1) प्राथमिक या P- तरंगें , (2) द्वितीयक / गौण या S - तरंगें , (3) धरातलीय / दीर्घ या L - तरंगे । , प्राथमिक भूकंपीय तरंगों की चाल सबसे तीव्र लगभग 8 km/sec होती है। ये तरंगें ध्वनि की भांति अनुदैर्ध्य तरंगें होती है। उच्च घनत्व वाली चट्टानों में इनकी गति 8-14 km/sec होती है। ये ठोस, द्रव्य तथा गैसीय पदार्थो में यात्रा कर सकती है।
Question 7:
What are the four factors of production?
उत्पादन के चार कारक कौन से हैं?
पूंजी ,कच्चा मॉल ,उत्पाद शुल्क और उद्यमिता Capital, Raw material , Excise and Entrepreneurship
श्रम, परिवहन, उत्पाद शुल्क और उद्यमिता Labour, Transport, Excise and Entrepreneurship
भूमि, श्रम, पूंजी और उद्यमिता Land, Labour, Capital and Entrepreneurship
पूंजी, परिवहन, उत्पाद शुल्क और उद्यमिता Capital, Transport, Excise and Entrepreneurship
उत्पादन के चार कारक है- भूमि, श्रम, पूंजी और उद्यमिता।
Question 8:
In 2016, which of the new notes in the Mahatma Gandhi series printed after demonetisation has a picture of Mangalyaan representing India's first interplanetary space mission on it?
2016 में, विमुद्रीकरण के बाद छापी गई महत्मा गांधी श्रृंखला की नई नोटों में से किस मूल्यवर्ग के नोट पर भारत के पहले अंतर्ग्रहीय अंतरिक्ष मिशन का प्रतिनिधित्व करने वाले मंगलयान की तस्वीर प्रदर्शित है?
200 रु.
2000 रु.
500रु.
50रु.
वर्ष 2016 में विमुद्रीकरण के बाद छापी गयी महात्मा गाँधी शृंखला की नयी नोटों में 2000 मूल्य वर्ग के नोट पर भारत के पहले अंतर्ग्रहीय मिशन का प्रतिनिधित्व करने वाले मंगलयान का चित्र प्रदर्शित है। जबकि 500 मूल्यवर्ग के नोट पर लाल किला का चित्र अंकित है ।
Question 9:
Venuvana Vihara Buddhist Monastery is located in which of the following Indian state?
वेणुवन विहार बौद्ध मठ निम्न में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
मणिपुर Manipur
त्रिपुरा Tripura
मेघालय Meghalaya
नागालैंड Nagaland
वेणुवन बिहार बौद्ध मठ त्रिपुरा में स्थित है। यहाँ पर बौद्ध धर्म की थेरवादी शाखा का प्रभाव अधिक है।
Question 10:
Whose autobiography is "Life on my terms"?
“Life on my terms" किसकी आत्मकथा है?
शरद पवार Sharad Pawar
शशि थरूर Shashi Tharoor
प्रणब मुखर्जी Pranab Mukherjee
चेतन भगत Chetan Bhagat
"Life on my terms" शरद पवार की आत्मकथा है। इस पुस्तक में मराठा नेता शरद पवार ने 50 साल के राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों का विस्तृत वर्णन किया है।