हाल ही में स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक कौन बने हैं?
Recently, who has become the first Indian tourist to go to space?
गोपी थोटाकुरा Gopi Thotakura
शुभांशु शुक्ला Shubhanshu Shukla
अंगद प्रताप Angad Pratap
अजित कृष्णन Ajit Krishnan
गोपी थोटाकुरा
ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड 25 मिशन के तहत 6 लोगों को अंतरिक्ष में भेजा गया है।
इनमें भारत के गोपी थोटाकुरा भी शामिल हैं।
इसी के साथ गोपी थोटाकुरा पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बन गए हैं
अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस ने स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की स्थापना वर्ष 2000 में की थी।
Question 2:
In India, all bills introduced and passed by both the Houses (Lok Sabha and Rajya Sabha) can come into force only after their approval.
भारत में, दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) द्वारा प्रस्तुत और पारित किए गए सभी विधेयक के अनुमोदन के बाद ही लागू हो सकते हैं।
प्रधानमंत्री Prime Minister
सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court
राष्ट्रपति President
संसद Parliament
भारत में, दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) द्वारा प्रस्तुत और पारित किए गए सभी विधेयक राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद ही लागू किये जाते हैं अर्थात् कोई भी विधेयक विधि का स्वरूप तब तक ग्रहण नहीं कर सकता है जब तक उसे राष्ट्रपति की स्वीकृति न मिल जाये ।
Question 3:
Which of these committees was formed to reform the banking sector?
इनमें से किस समिति का गठन बैंकिंग क्षेत्र में सुधार हेतु किया गया था
चेलैया समिति Chelliah Committee
नरसिम्हन समिति Narasimhan Committee
केलकर समिति Kelkar Committee
मल्होत्रा समिति Malhotra Committee
Question 4:
Select the correct order of the states as per the given order of cultural festivals celebrated in the respective states.
संबंधित राज्यों में मनाए जाने वाले सांस्कृतिक उत्सव के दिए गए क्रम के अनुसार राज्यों के सही क्रम का चयन करें।
Hampi Dance Festival, Mamallapuram Dance Festival, Nishagandhi Festival, Taj Festival
तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश Tamil Nadu, Karnataka, Kerala, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक Uttar Pradesh, Tamil Nadu, Kerala, Karnataka
कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश Karnataka, Tamil Nadu, Kerala, Uttar Pradesh
केरल, तमलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश Kerala, Tamil Nadu, Karnataka, Uttar Pradesh
Question 5:
Alha Gayan is a major genre of folk songs sung in some parts of _______.
आल्हा गायन _______ के कुछ भागों में गाए जाने वाले लोकगीतों की एक प्रमुख शैली है।
पंजाब Punjab
ओडिशा Odisha
असम Assam
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
आल्हा गायन उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में गाए जाने वाले लोकगीतों की एक प्रमुख शैली है।
Question 6:
हाल ही में स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक कौन बने हैं?
Recently, who has become the first Indian tourist to go to space?
अंगद प्रताप Angad Pratap
शुभांशु शुक्ला Shubhanshu Shukla
अजित कृष्णन Ajit Krishnan
गोपी थोटाकुरा Gopi Thotakura
गोपी थोटाकुरा
ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड 25 मिशन के तहत 6 लोगों को अंतरिक्ष में भेजा गया है।
इनमें भारत के गोपी थोटाकुरा भी शामिल हैं।
इसी के साथ गोपी थोटाकुरा पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बन गए हैं
अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस ने स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की स्थापना वर्ष 2000 में की थी।
Question 7:
In which of the following year the Criminal Procedure (Identification) Bill was passed by the Parliament of India?
निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत की संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया ( पहचान ) विधेयक पारित किया गया था?
2019
2022
2018
2021
संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 अप्रैल 2022 में पारित किया गया। इस विधेयक ने औपनिवेशिक युग के कानून, कैदियों की पहचान अधिनियम, 1920 को प्रतिस्थापित किया। यह अधिनियम अपराधियों के साथ-साथ अपराधों के आरोपियों के शारीरिक और जैविक नमूने लेने के लिए कानूनी मंजूरी प्रदान करता है।
Question 8:
Wind is used for pollination-
हवा से परागण के लिए प्रयोग किया जाता है-
एंडोफिली endophily
एंजियोप्लास्टी Angioplasty
एनेमोफिली Anemophily
सिसिफॉली Sisifoli
एनीमोफिली या पवन परागण, परागण का एक रूप है जिससे पराग वायु द्वारा वितरित किया जाता है। एंजियोप्लास्टी शब्द का अर्थ है एक संकुचित या अवरुद्ध धमनी को खोलने के लिए एक गुब्बारे का उपयोग करना ।
Question 9:
In which year was the English version of the Bhagavadgita by Charles Wilkins first published?
चार्ल्स विल्किन्स का भागवद्गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले किस वर्ष में प्रकाशित किया गया था ?
1885
1725
1785
1685
चार्ल्स विल्किन्स द्वारा अनुवादित भगवद्गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले वर्ष 1785 में प्रकाशित किया गया था। गीता का फारसी में अनुवाद दारा शिकोह ने किया था ।
Question 10:
In which Olympic Games did Milkha Singh finish fourth in the final of the 400 m race?
मिल्खा सिंह ने कौन से ओलंपिक खेलों में 400 m दौड़ के अंतिम मुकाबले में चौथा स्थान प्राप्त किया था?
मेलबर्न ओलंपिक खेल Melbourne Olympic Games
टोक्यो ओलंपिक खेल Tokyo Olympic Games
रोम ओलंपिक खेल Rome Olympic Games
लंदन ओलंपिक खेल London Olympic Games
1960 के रोम ओलंपिक खेलों में मिल्खा सिंह 400 मीटर की रेस में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 45.73 सेकेंड का वक्त लिया जो भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड था। वर्ष 1959 में पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए गये मिल्खा सिंह को 2001 में अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था हालांकि, उन्होंने इस पुरस्कार को स्वीकार नहीं किया था।