_______ is one of the recipients of the Ramon Magsaysay Award.
_______रेमन मैग्सेसे (Ramon Magsaysay) पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में से एक है।
निर्मला देशपांडे Nirmala Deshpande
सीएनआर राव CNR Rao
सुप्रभा शेषन Suprabha Seshan
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' वर्ष 1957 में स्थापित किया गया था और इसे एशिया का सर्वोच्च सम्मान माना जाता हैं। इसका नाम फिलीपींस गणराज्य के तीसरे राष्ट्रपति 'रेमन मैग्सेसे' के नाम पर रखा गया। यह पुरस्कार सरकारी सेवा, सार्वजनिक सेवा, सामुदायिक नेतृत्व, पत्रकारिता, साहित्य एवं रचनाकार संचार कला तथा शांति एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में प्रदान किया जाता है। वर्ष 2006 में अरविंद केजरीवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था।
Question 2:
Which of the following statements is not correct regarding cottage industries?
कुटीर उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
इसमें परिवार या अल्पकालिक श्रमिकों का उपयोग किया जाता है it uses family or part-time labor
इसमें उन्नत तकनीक कौशल की जरूरत होती है। It requires advanced technical skills.
इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। It uses local raw materials.
इसमें गृह उद्योग शामिल होते हैं। It includes home industries.
कुटीर उद्योग सामूहिक रूप से उन उद्योगों को कहते हैं जिनमें उत्पाद एवं सेवाओं का सृजन अपने घर में ही किया जाता है न कि किसी कारखाने में । कुशल कारीगरों द्वारा कम पूंजी एवं अधिक कुशलता से अपने हाथों के माध्यम से वस्तुओं का निर्माण किया जाता है।
Question 3:
Who composed the famous Tamil epic Manimekalai?
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई (Manimekalai) की रचना किसने की थी ?
इलांगो आदिगल Ilango Adigal
सतनार Satnar
नाथकुतनार Nathkutnar
त्रोतक्कदेवर Trotakkadevar
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई की रचना सीतलैसत्तनार द्वारा की गई। इसके द्वारा तत्कालीन संगम समाज और राजनीति के विषय में जानकारी मिलती है। जिसमें चेर, चोल, पाण्ड्य आदि का राजनीतिक विवरण मिलता है।
ग्लोबल सैटेलाइट लोकेटिंग व्हीकल Global Satellite Locating Vehicle
जी. एस. एल. वी. (Geo-stationary or Geosyn- chronous satellite Launch Vehicle - GSLV) एक शक्तिशाली तीन चरणों वाला 'भू- तुल्यकालिक या भू-स्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान है। GSLV के प्रथम चरण में ठोस प्रणोदक, द्वितीय चरण में द्रव प्रणोदक तथा तृतीय चरण में क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किया जाता है। यह दो टन से अधिक भार के उपग्रह को पृथ्वी से 36000 किमी की ऊँचाई पर भू-स्थिर कक्षा में स्थापित कर देता है।
Question 5:
In 2016, which of the new notes in the Mahatma Gandhi series printed after demonetisation has a picture of Mangalyaan representing India's first interplanetary space mission on it?
2016 में, विमुद्रीकरण के बाद छापी गई महत्मा गांधी श्रृंखला की नई नोटों में से किस मूल्यवर्ग के नोट पर भारत के पहले अंतर्ग्रहीय अंतरिक्ष मिशन का प्रतिनिधित्व करने वाले मंगलयान की तस्वीर प्रदर्शित है?
50रु.
500रु.
200 रु.
2000 रु.
वर्ष 2016 में विमुद्रीकरण के बाद छापी गयी महात्मा गाँधी शृंखला की नयी नोटों में 2000 मूल्य वर्ग के नोट पर भारत के पहले अंतर्ग्रहीय मिशन का प्रतिनिधित्व करने वाले मंगलयान का चित्र प्रदर्शित है। जबकि 500 मूल्यवर्ग के नोट पर लाल किला का चित्र अंकित है ।
Question 6:
According to the 2011 census, which of these states has the largest tribal population?
2011 की जनगणना के अनुसार, इनमें से किस राज्य में सर्वाधिक आदिवासी आबादी निवास करती है?
ओडिशा Odisha
महाराष्ट्र Maharashtra
राजस्थान Rajasthan
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
2011 की जनगणना 15वें क्रम की थी जिसका आदर्श वाक्य “हमारी जनगणना हमारा भविष्य" था। भारत में सर्वप्रथम जनगणना 1872 में लॉर्ड मेयो के समय में हुई और 1881 से लगातार होती आ रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में आदिवासी आबादी सबसे ज्यादा है। तथा नागालैंण्ड एकमात्र राज्य है जिसकी जनसंख्या वृद्धि ऋणात्मक थी ।
Question 7:
Every year 'International Day of Sign Languages' is celebrated all over the world ?
विश्व भर में प्रतिवर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages) मनाया जाता है?
13 अक्टूबर 13 October
23 अक्टूबर 23 October
13 सितंबर 13 September
23 सितंबर 23 September
Question 8:
In which year was the English version of the Bhagavadgita by Charles Wilkins first published?
चार्ल्स विल्किन्स का भागवद्गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले किस वर्ष में प्रकाशित किया गया था ?
1885
1685
1785
1725
चार्ल्स विल्किन्स द्वारा अनुवादित भगवद्गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले वर्ष 1785 में प्रकाशित किया गया था। गीता का फारसी में अनुवाद दारा शिकोह ने किया था ।
Question 9:
Whose autobiography is "Life on my terms"?
“Life on my terms" किसकी आत्मकथा है?
शरद पवार Sharad Pawar
प्रणब मुखर्जी Pranab Mukherjee
शशि थरूर Shashi Tharoor
चेतन भगत Chetan Bhagat
"Life on my terms" शरद पवार की आत्मकथा है। इस पुस्तक में मराठा नेता शरद पवार ने 50 साल के राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों का विस्तृत वर्णन किया है।
Question 10:
What is the symbol of RBI
आरबीआई (RBI) का प्रतीक क्या है?
अशोक स्तंभ Ashoka Pillar
एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर Bengal tiger in front of a palm tree
रक्षात्मक अवस्था में बैठा हुआ कुत्ता dog sitting on the defensive
पिरामिड और एक ईगल Pyramid and an eagle
देश के बैंकों के बैंक कहे जाने वाले आरबीआई का अधिकारिक प्रतीक चिन्ह एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर । यह चिन्ह औपनिवेशिक अतीत की निशानी है और इसे ईस्ट इण्डिया कम्पनी के प्रतीक चिन्ह से लिया गया है।