CPO Mini Mock General Awareness (04 June 2024)

Question 1:

हाल ही में स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक कौन बने हैं?

Recently, who has become the first Indian tourist to go to space? 

  • गोपी थोटाकुरा Gopi Thotakura

  • अजित कृष्णन Ajit Krishnan

  • अंगद प्रताप Angad Pratap

  • शुभांशु शुक्ला Shubhanshu Shukla

Question 2:

In 2016, which of the new notes in the Mahatma Gandhi series printed after demonetisation has a picture of Mangalyaan representing India's first interplanetary space mission on it?

2016 में, विमुद्रीकरण के बाद छापी गई महत्मा गांधी श्रृंखला की नई नोटों में से किस मूल्यवर्ग के नोट पर भारत के पहले अंतर्ग्रहीय अंतरिक्ष मिशन का प्रतिनिधित्व करने वाले मंगलयान की तस्वीर प्रदर्शित है?

  • 500रु.

  • 2000 रु.

  • 50रु.

  • 200 रु.

Question 3:

Which of the following statements is not correct regarding cottage industries?

कुटीर उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?

  • इसमें परिवार या अल्पकालिक श्रमिकों का उपयोग किया जाता है it uses family or part-time labor

  • इसमें गृह उद्योग शामिल होते हैं। It includes home industries.

  • इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। It uses local raw materials.

  • इसमें उन्नत तकनीक कौशल की जरूरत होती है। It requires advanced technical skills.

Question 4:

Amino acids are often referred to as building blocks

अमीनो अम्ल को अक्सर निर्माण खंड के रूप में जाना जाता है।

  • चीनी Sugar

  • कार्बोहाइड्रेट carbohydrates

  • वसा fat

  • प्रोटीन protein

Question 5:

What are the four factors of production?

उत्पादन के चार कारक कौन से हैं?

  • पूंजी, परिवहन, उत्पाद शुल्क और उद्यमिता Capital, Transport, Excise and Entrepreneurship

  • पूंजी  ,कच्चा मॉल  ,उत्पाद शुल्क और उद्यमिता Capital, Raw material , Excise and Entrepreneurship

  • श्रम, परिवहन, उत्पाद शुल्क और उद्यमिता Labour, Transport, Excise and Entrepreneurship

  • भूमि, श्रम, पूंजी और उद्यमिता Land, Labour, Capital and Entrepreneurship

Question 6:

हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) कौन बन गया है?

Who has recently overtaken State Bank of India (SBI) to become the most valuable public sector undertaking (PSU)?

  • कैनरा बैंक Canara Bank

  • पंजाब नैशनल बैंक (PNB) Punjab National Bank (PNB)

  • भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) Life Insurance Corporation of India (LIC)

  • बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) Bank of Baroda (BOB)

Question 7:

Every year 'International Day of Sign Languages' is celebrated all over the world ?

विश्व भर में प्रतिवर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages) मनाया जाता है?

  • 23 सितंबर 23 September

  • 13 अक्टूबर 13 October

  • 23 अक्टूबर 23 October

  • 13 सितंबर 13 September

Question 8:

Dr. Bindeshwar Pathak is related to which of the following?

 डॉ. बिंदेश्वर पाठक इनमें से किससे संबंधित हैं?

  • महिला आन्दोलन Women's movement

  • बचपन बचाओ आन्दोलन Save childhood movement

  • सुलभ शौचालय आन्दोलन Sulabh toilet movement

  • कृषि समुदाय Agricultural community

Question 9:

Which of the following are the strongest seismic waves?

निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे तीव्र भूकंपीय तरंगें (seismic waves) हैं?

  • ज्वारीय तरंगें tidal waves

  • प्राथमिक तरंगें primary waves

  • द्वितीयक तरंगें secondary waves

  • सतही तरंगें surface waves

Question 10:

Which of these committees was formed to reform the banking sector?

इनमें से किस समिति का गठन बैंकिंग क्षेत्र में सुधार हेतु किया गया था

  • केलकर समिति Kelkar Committee

  • चेलैया समिति Chelliah Committee

  • मल्होत्रा समिति Malhotra Committee

  • नरसिम्हन समिति Narasimhan Committee

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.