जी. एस. एल. वी. (Geo-stationary or Geosyn- chronous satellite Launch Vehicle - GSLV) एक शक्तिशाली तीन चरणों वाला 'भू- तुल्यकालिक या भू-स्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान है। GSLV के प्रथम चरण में ठोस प्रणोदक, द्वितीय चरण में द्रव प्रणोदक तथा तृतीय चरण में क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किया जाता है। यह दो टन से अधिक भार के उपग्रह को पृथ्वी से 36000 किमी की ऊँचाई पर भू-स्थिर कक्षा में स्थापित कर देता है।
Question 3:
On the banks of which lake is the Golden Temple situated?
स्वर्ण मंदिर किस झील के किनारे पर स्थित है?
गोल्डन झील Golden Lake
हरिके झील Harike Lake
अमृत सरोवर झील Amrit Sarovar Lake
सुखना झील Sukhna Lake
स्वर्ण मंदिर अमृत सरोवर झील के किनारे पर स्थित है। स्वर्ण मंदिर को हरमंदिर साहिब या दरबार साहिब भी कहा जाता है।
Question 4:
Which gas can be stabilized by lightning in the atmosphere?
वायुमंडल में तड़ित ( lightning) द्वारा किस गैस का स्थिरीकरण हो सकता है?
आर्गन Argon
कार्बन डाइऑक्साइड carbon dioxide
नाइट्रोजन Nitrogen
ऑक्सीजन oxygen
वायुमण्डल में तड़ित ( lightning) द्वारा नाइट्रोजन गैस का स्थिरीकरण हो जाता है । वायुमण्डल में लगभग 78% नाइट्रोजन पाया जाता है। वर्षा ऋतु या अन्य सामान्य दिनों में विद्युत विसर्जन (तड़ित) की क्रिया होने पर वायुमण्डलीय नाइट्रोजन और ऑक्सीजन परस्पर संयोग करके नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) बनाते है। नाइट्रिक ऑक्साइड ऑक्सीजन के साथ संयोग करके नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) बनाते है। यह नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वर्षा जल में घुलकर नाइट्रिक अम्ल (HNO3) तथा नाइट्रस अम्ल (HNO 2 ) में परिवर्तित हो जाते है और वर्षा जल के साथ मिट्टी में उपस्थित चूना या अन्य क्षारीय पदार्थों से संयोग कर यह पौधों के लिए उपजाऊ नाइट्रेट या नाइट्राइट बन जाता है
Question 5:
Every year 'International Day of Sign Languages' is celebrated all over the world ?
विश्व भर में प्रतिवर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages) मनाया जाता है?
23 अक्टूबर 23 October
13 अक्टूबर 13 October
13 सितंबर 13 September
23 सितंबर 23 September
Question 6:
In which Olympic Games did Milkha Singh finish fourth in the final of the 400 m race?
मिल्खा सिंह ने कौन से ओलंपिक खेलों में 400 m दौड़ के अंतिम मुकाबले में चौथा स्थान प्राप्त किया था?
टोक्यो ओलंपिक खेल Tokyo Olympic Games
लंदन ओलंपिक खेल London Olympic Games
मेलबर्न ओलंपिक खेल Melbourne Olympic Games
रोम ओलंपिक खेल Rome Olympic Games
1960 के रोम ओलंपिक खेलों में मिल्खा सिंह 400 मीटर की रेस में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 45.73 सेकेंड का वक्त लिया जो भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड था। वर्ष 1959 में पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए गये मिल्खा सिंह को 2001 में अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था हालांकि, उन्होंने इस पुरस्कार को स्वीकार नहीं किया था।
Question 7:
Whose autobiography is "Life on my terms"?
“Life on my terms" किसकी आत्मकथा है?
चेतन भगत Chetan Bhagat
शरद पवार Sharad Pawar
प्रणब मुखर्जी Pranab Mukherjee
शशि थरूर Shashi Tharoor
"Life on my terms" शरद पवार की आत्मकथा है। इस पुस्तक में मराठा नेता शरद पवार ने 50 साल के राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों का विस्तृत वर्णन किया है।
Question 8:
Name the major strait connecting the English Channel and the North Sea.
इंग्लिश चैनल (English Channel) और उत्तरी सागर (North Sea) को जोड़ने वाले प्रमुख जलडमरूमध्य का नाम बताइए |
नॉर्थ चैनल North Channel
पाक जलडमरूमध्य Palk Strait
डोवर जलमडरूमध्य Strait of Dover
फ्लोरिडा जलडमरूमध्य Strait of Florida
Question 9:
हाल ही में 2024 के एबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
Who has recently been awarded the Abel Prize for 2024 ?
रिकेन यामामोटो Riken Yamamoto
जेफ बेजोस jeff bezos
मिशेल टैलाग्रैंड Michelle Tallagrand
लुईस कैफरेली Lewis Cafarelli
मिशेल टैलाग्रैंड को 2024 के एबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
एबेल पुरस्कार की शुरुआत 23 अगस्त, 2001 को हुई थी
यह पुरस्कार नॉर्वे के सबसे प्रसिद्ध गणितज्ञ "नील्स हेनरिक एबेल" के सम्मान में दिया जाता है
Question 10:
Whose autobiography is "Life on my terms"?
“Life on my terms" किसकी आत्मकथा है?
प्रणब मुखर्जी Pranab Mukherjee
चेतन भगत Chetan Bhagat
शशि थरूर Shashi Tharoor
शरद पवार Sharad Pawar
"Life on my terms" शरद पवार की आत्मकथा है। इस पुस्तक में मराठा नेता शरद पवार ने 50 साल के राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों का विस्तृत वर्णन किया है।