Who among the following shot dead Rand, the police commissioner of Poona, for his failure to investigate the plague in India in the late 19th century?
इनमें से किसने भारत में 19वीं शताब्दी के अंत में प्लेग की जाँच करने में विफलता के कारण पूना के पुलिस कमिश्नर, रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी थी?
भगत सिंह Bhagat Singh
वीर सावरकर Veer Savarkar
दामोदर चापेकर Damodar Chapekar
वासुदेव बी. फड़के Vasudev B. Phadke
दामोदर चापेकर का नाम भारत के क्रान्तिकारी शहीदों में अमर है। चापेकर बन्धु ( दामोदर हरि चापेकर, बालकृष्ण चापेकर तथा वासुदेव चापेकर) तिलक को अपना गुरू मानते थे । सन् 1897 में पुणे, प्लेग नामक बीमारी से भयंकर रूप से पीड़ित था । प्लेग की जाँच करने में विफलता के कारण चापेकर बंधुओं ने 22 जून 1897 को पुलिस कमिश्नर मि. रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के आरोप में दामोदर चापेकर को फाँसी की सजा सुनाई गई।
Question 2:
Who composed the famous Tamil epic Manimekalai?
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई (Manimekalai) की रचना किसने की थी ?
इलांगो आदिगल Ilango Adigal
त्रोतक्कदेवर Trotakkadevar
नाथकुतनार Nathkutnar
सतनार Satnar
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई की रचना सीतलैसत्तनार द्वारा की गई। इसके द्वारा तत्कालीन संगम समाज और राजनीति के विषय में जानकारी मिलती है। जिसमें चेर, चोल, पाण्ड्य आदि का राजनीतिक विवरण मिलता है।
Question 3:
The Badshahi Mosque in Lahore was built by _____.
लाहौर में बादशाही मस्जिद का निर्माण _____करवाया था।
हुमायूं Humayun
शेरशाह सूरी Sher Shah Suri
औरंगजेब Aurangzeb
इल्तुतमिश Iltutmish
लौहार में बादशाही मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने फिदाई खाँ के नेतृत्व में 1673 ई. में कराया । गोलाकार बंगाली छत तथा फूले हुए गुम्बद इसकी विशिष्टता है। इसके अलावा लाल किला, दिल्ली की मोती मस्जिद भी औरंगजेब ने बनवाई थी ।
ग्लोबल सैटेलाइट लोकेटिंग व्हीकल Global Satellite Locating Vehicle
जी. एस. एल. वी. (Geo-stationary or Geosyn- chronous satellite Launch Vehicle - GSLV) एक शक्तिशाली तीन चरणों वाला 'भू- तुल्यकालिक या भू-स्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान है। GSLV के प्रथम चरण में ठोस प्रणोदक, द्वितीय चरण में द्रव प्रणोदक तथा तृतीय चरण में क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किया जाता है। यह दो टन से अधिक भार के उपग्रह को पृथ्वी से 36000 किमी की ऊँचाई पर भू-स्थिर कक्षा में स्थापित कर देता है।
Question 5:
Which of the following liquid can dissolve noble metals like gold and platinum?
निम्नलिखित में से कौन-सा तरल, सोना और प्लेटिनम जैसी उत्कृष्ट धातुओं को घोल सकता है?
एसिटिक अम्ल acetic acid
क्लोरोफॉर्म chloroform
फॉर्मिक अम्ल formic acid
अम्लराज (एक्का रेजिया) Amlaraj (Aqua Regia)
अम्लराज (एक्का रेजिया) 3 : 1 के अनुपात में मौजूद हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड का मिश्रण है। फॉर्मिक एसिड (मेथेनोइक एसिड, रासायनिक सूत्र HCOOH) सबसे सरल कार्बोक्सिलिक एसिड है, जिसका उपयोग परिरक्षक और जीवाणुरोधी एजेंट के रूप में किया जाता है। एसिटिक एसिड (एथेनोइक एसिड, इथाइलिक एसिड, सिरका एसिड और मीथेन कार्बोक्सिलिक एसिड) रासायनिक सूत्र CH, COOH, क्लोरोफॉर्म (CHCI)
Question 6:
What is the symbol of RBI
आरबीआई (RBI) का प्रतीक क्या है?
पिरामिड और एक ईगल Pyramid and an eagle
एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर Bengal tiger in front of a palm tree
अशोक स्तंभ Ashoka Pillar
रक्षात्मक अवस्था में बैठा हुआ कुत्ता dog sitting on the defensive
देश के बैंकों के बैंक कहे जाने वाले आरबीआई का अधिकारिक प्रतीक चिन्ह एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर । यह चिन्ह औपनिवेशिक अतीत की निशानी है और इसे ईस्ट इण्डिया कम्पनी के प्रतीक चिन्ह से लिया गया है।
Question 7:
Which of the following statements is not correct regarding cottage industries?
कुटीर उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। It uses local raw materials.
इसमें परिवार या अल्पकालिक श्रमिकों का उपयोग किया जाता है it uses family or part-time labor
इसमें गृह उद्योग शामिल होते हैं। It includes home industries.
इसमें उन्नत तकनीक कौशल की जरूरत होती है। It requires advanced technical skills.
कुटीर उद्योग सामूहिक रूप से उन उद्योगों को कहते हैं जिनमें उत्पाद एवं सेवाओं का सृजन अपने घर में ही किया जाता है न कि किसी कारखाने में । कुशल कारीगरों द्वारा कम पूंजी एवं अधिक कुशलता से अपने हाथों के माध्यम से वस्तुओं का निर्माण किया जाता है।
Question 8:
Which of the following liquid can dissolve noble metals like gold and platinum?
निम्नलिखित में से कौन-सा तरल, सोना और प्लेटिनम जैसी उत्कृष्ट धातुओं को घोल सकता है?
एसिटिक अम्ल acetic acid
अम्लराज (एक्का रेजिया) Amlaraj (Aqua Regia)
फॉर्मिक अम्ल formic acid
क्लोरोफॉर्म chloroform
अम्लराज (एक्का रेजिया) 3 : 1 के अनुपात में मौजूद हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड का मिश्रण है। फॉर्मिक एसिड (मेथेनोइक एसिड, रासायनिक सूत्र HCOOH) सबसे सरल कार्बोक्सिलिक एसिड है, जिसका उपयोग परिरक्षक और जीवाणुरोधी एजेंट के रूप में किया जाता है। एसिटिक एसिड (एथेनोइक एसिड, इथाइलिक एसिड, सिरका एसिड और मीथेन कार्बोक्सिलिक एसिड) रासायनिक सूत्र CH, COOH, क्लोरोफॉर्म (CHCI)
Question 9:
Renowned dancer Pratibha Prahlad is associated with which dance form?
प्रख्यात नृत्यांगना प्रतिभा प्रह्लाद किस नृत्य शैली से संबंधित हैं ?
भरतनाट्यम Bharatnatyam
कथकली Kathakali
कथक Kathak
ओडिसी Odishi
प्रतिभा प्रहलाद भरतनाट्यम नर्तक, शिक्षक कोरियोग्राफर, कला प्रशासक और लेखिका हैं। वह दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय कला महोत्सव की संस्थापक निदेशक थी ।
Question 10:
What are the four factors of production?
उत्पादन के चार कारक कौन से हैं?
पूंजी, परिवहन, उत्पाद शुल्क और उद्यमिता Capital, Transport, Excise and Entrepreneurship
श्रम, परिवहन, उत्पाद शुल्क और उद्यमिता Labour, Transport, Excise and Entrepreneurship
भूमि, श्रम, पूंजी और उद्यमिता Land, Labour, Capital and Entrepreneurship
पूंजी ,कच्चा मॉल ,उत्पाद शुल्क और उद्यमिता Capital, Raw material , Excise and Entrepreneurship
उत्पादन के चार कारक है- भूमि, श्रम, पूंजी और उद्यमिता।