एनीमोफिली या पवन परागण, परागण का एक रूप है जिससे पराग वायु द्वारा वितरित किया जाता है। एंजियोप्लास्टी शब्द का अर्थ है एक संकुचित या अवरुद्ध धमनी को खोलने के लिए एक गुब्बारे का उपयोग करना ।
Question 2:
Whose autobiography is "Life on my terms"?
“Life on my terms" किसकी आत्मकथा है?
चेतन भगत Chetan Bhagat
शरद पवार Sharad Pawar
शशि थरूर Shashi Tharoor
प्रणब मुखर्जी Pranab Mukherjee
"Life on my terms" शरद पवार की आत्मकथा है। इस पुस्तक में मराठा नेता शरद पवार ने 50 साल के राजनीतिक व सामाजिक मुद्दों का विस्तृत वर्णन किया है।
Question 3:
Which of the following statements is not correct regarding cottage industries?
कुटीर उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
इसमें उन्नत तकनीक कौशल की जरूरत होती है। It requires advanced technical skills.
इसमें परिवार या अल्पकालिक श्रमिकों का उपयोग किया जाता है it uses family or part-time labor
इसमें गृह उद्योग शामिल होते हैं। It includes home industries.
इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। It uses local raw materials.
कुटीर उद्योग सामूहिक रूप से उन उद्योगों को कहते हैं जिनमें उत्पाद एवं सेवाओं का सृजन अपने घर में ही किया जाता है न कि किसी कारखाने में । कुशल कारीगरों द्वारा कम पूंजी एवं अधिक कुशलता से अपने हाथों के माध्यम से वस्तुओं का निर्माण किया जाता है।
Question 4:
Who has been chosen by the Board of Control for Cricket in India as the official partner for the domestic and international seasons?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किसे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सीजन के लिए ऑफिसियल पार्टनर चुना है ?
एसबीआई लाइफ SBI Life
एयरटेल इंडिया Airtel India
टेक महिन्द्रा Tech Mahindra
टाटा पॉवर __ Tata Power __
BCCI, SBI Official Partner: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय सीजन 2023-26 के लिए एसबीआई लाइफ को अपना ऑफिशियल पार्टनर घोषित कर दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) लाइफ ने बीसीसीआई के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है.
ग्लोबल सैटेलाइट लोकेटिंग व्हीकल Global Satellite Locating Vehicle
जी. एस. एल. वी. (Geo-stationary or Geosyn- chronous satellite Launch Vehicle - GSLV) एक शक्तिशाली तीन चरणों वाला 'भू- तुल्यकालिक या भू-स्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान है। GSLV के प्रथम चरण में ठोस प्रणोदक, द्वितीय चरण में द्रव प्रणोदक तथा तृतीय चरण में क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किया जाता है। यह दो टन से अधिक भार के उपग्रह को पृथ्वी से 36000 किमी की ऊँचाई पर भू-स्थिर कक्षा में स्थापित कर देता है।
Question 6:
Which of the following are the strongest seismic waves?
निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे तीव्र भूकंपीय तरंगें (seismic waves) हैं?
सतही तरंगें surface waves
द्वितीयक तरंगें secondary waves
ज्वारीय तरंगें tidal waves
प्राथमिक तरंगें primary waves
भूकम्प के दौरान पृथ्वी में कई प्रकार की तरंगे उत्पन्न होती है जिन्हें भूकम्पीय तरंगें कहते है । जब भूकम्प अपने भूकम्प केन्द्र से प्रारम्भ होता है तो मुख्यतः तीन प्रकार की तरंगें उत्पन्न होती हैं। , (1) प्राथमिक या P- तरंगें , (2) द्वितीयक / गौण या S - तरंगें , (3) धरातलीय / दीर्घ या L - तरंगे । , प्राथमिक भूकंपीय तरंगों की चाल सबसे तीव्र लगभग 8 km/sec होती है। ये तरंगें ध्वनि की भांति अनुदैर्ध्य तरंगें होती है। उच्च घनत्व वाली चट्टानों में इनकी गति 8-14 km/sec होती है। ये ठोस, द्रव्य तथा गैसीय पदार्थो में यात्रा कर सकती है।
Question 7:
ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर बन रहा है?
In which city of Australia is the world's tallest Ram temple being built ?
मेलबर्न melbourne
पर्थ Perth
सिडनी sydney
ब्रिसबेन brisbane
पर्थ शहर में दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर बन रहा है
इस मंदिर की ऊंचाई करीब 721 फ़ुट होगी
Question 8:
Name the major strait connecting the English Channel and the North Sea.
इंग्लिश चैनल (English Channel) और उत्तरी सागर (North Sea) को जोड़ने वाले प्रमुख जलडमरूमध्य का नाम बताइए |
पाक जलडमरूमध्य Palk Strait
डोवर जलमडरूमध्य Strait of Dover
नॉर्थ चैनल North Channel
फ्लोरिडा जलडमरूमध्य Strait of Florida
Question 9:
Who composed the famous Tamil epic Manimekalai?
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई (Manimekalai) की रचना किसने की थी ?
नाथकुतनार Nathkutnar
त्रोतक्कदेवर Trotakkadevar
सतनार Satnar
इलांगो आदिगल Ilango Adigal
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई की रचना सीतलैसत्तनार द्वारा की गई। इसके द्वारा तत्कालीन संगम समाज और राजनीति के विषय में जानकारी मिलती है। जिसमें चेर, चोल, पाण्ड्य आदि का राजनीतिक विवरण मिलता है।
Question 10:
The pH of a liquid was found to be 7. Which liquid is it likely to be?
एक तरल का pH 7 पाया गया था. यह कौन सा तरल होने की संभावना है?