प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई (Manimekalai) की रचना किसने की थी ?
सतनार Satnar
इलांगो आदिगल Ilango Adigal
त्रोतक्कदेवर Trotakkadevar
नाथकुतनार Nathkutnar
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई की रचना सीतलैसत्तनार द्वारा की गई। इसके द्वारा तत्कालीन संगम समाज और राजनीति के विषय में जानकारी मिलती है। जिसमें चेर, चोल, पाण्ड्य आदि का राजनीतिक विवरण मिलता है।
Question 2:
What is the unit of measurement of wavelength of light?
प्रकाश की तरंगदैर्घ्य मापने की इकाई क्या है?
फैराडे Faraday
एंगस्ट्रॉम Angstrom
कैंडेला Candela
डाएन Diane
एंगस्ट्रॉम प्रकाश की तरंगदैर्ध्य मापने की इकाई है। एंगस्ट्रॉम (A), लंबाई की इकाई, 10-10 मीटर या 0.1 नैनोमीटर के बराबर | फैराडे, जिसे फैराडे स्थिरांक भी कहा जाता है, विद्युत की इकाई । कैंडेला ज्योति तीव्रता की SI इकाई है। बल की इकाई डाएन, सेंटीमीटर -ग्राम-सेकंड ।
Question 3:
What is the symbol of RBI
आरबीआई (RBI) का प्रतीक क्या है?
पिरामिड और एक ईगल Pyramid and an eagle
रक्षात्मक अवस्था में बैठा हुआ कुत्ता dog sitting on the defensive
अशोक स्तंभ Ashoka Pillar
एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर Bengal tiger in front of a palm tree
देश के बैंकों के बैंक कहे जाने वाले आरबीआई का अधिकारिक प्रतीक चिन्ह एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर । यह चिन्ह औपनिवेशिक अतीत की निशानी है और इसे ईस्ट इण्डिया कम्पनी के प्रतीक चिन्ह से लिया गया है।
Question 4:
Which gas can be stabilized by lightning in the atmosphere?
वायुमंडल में तड़ित ( lightning) द्वारा किस गैस का स्थिरीकरण हो सकता है?
आर्गन Argon
नाइट्रोजन Nitrogen
कार्बन डाइऑक्साइड carbon dioxide
ऑक्सीजन oxygen
वायुमण्डल में तड़ित ( lightning) द्वारा नाइट्रोजन गैस का स्थिरीकरण हो जाता है । वायुमण्डल में लगभग 78% नाइट्रोजन पाया जाता है। वर्षा ऋतु या अन्य सामान्य दिनों में विद्युत विसर्जन (तड़ित) की क्रिया होने पर वायुमण्डलीय नाइट्रोजन और ऑक्सीजन परस्पर संयोग करके नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) बनाते है। नाइट्रिक ऑक्साइड ऑक्सीजन के साथ संयोग करके नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) बनाते है। यह नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वर्षा जल में घुलकर नाइट्रिक अम्ल (HNO3) तथा नाइट्रस अम्ल (HNO 2 ) में परिवर्तित हो जाते है और वर्षा जल के साथ मिट्टी में उपस्थित चूना या अन्य क्षारीय पदार्थों से संयोग कर यह पौधों के लिए उपजाऊ नाइट्रेट या नाइट्राइट बन जाता है
Question 5:
Venuvana Vihara Buddhist Monastery is located in which of the following Indian state?
वेणुवन विहार बौद्ध मठ निम्न में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
मेघालय Meghalaya
नागालैंड Nagaland
मणिपुर Manipur
त्रिपुरा Tripura
वेणुवन बिहार बौद्ध मठ त्रिपुरा में स्थित है। यहाँ पर बौद्ध धर्म की थेरवादी शाखा का प्रभाव अधिक है।
Question 6:
The Badshahi Mosque in Lahore was built by _____.
लाहौर में बादशाही मस्जिद का निर्माण _____करवाया था।
हुमायूं Humayun
औरंगजेब Aurangzeb
इल्तुतमिश Iltutmish
शेरशाह सूरी Sher Shah Suri
लौहार में बादशाही मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने फिदाई खाँ के नेतृत्व में 1673 ई. में कराया । गोलाकार बंगाली छत तथा फूले हुए गुम्बद इसकी विशिष्टता है। इसके अलावा लाल किला, दिल्ली की मोती मस्जिद भी औरंगजेब ने बनवाई थी ।
Question 7:
In India, all bills introduced and passed by both the Houses (Lok Sabha and Rajya Sabha) can come into force only after their approval.
भारत में, दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) द्वारा प्रस्तुत और पारित किए गए सभी विधेयक के अनुमोदन के बाद ही लागू हो सकते हैं।
संसद Parliament
राष्ट्रपति President
सर्वोच्च न्यायालय Supreme Court
प्रधानमंत्री Prime Minister
भारत में, दोनों सदनों (लोक सभा और राज्य सभा) द्वारा प्रस्तुत और पारित किए गए सभी विधेयक राष्ट्रपति के अनुमोदन के बाद ही लागू किये जाते हैं अर्थात् कोई भी विधेयक विधि का स्वरूप तब तक ग्रहण नहीं कर सकता है जब तक उसे राष्ट्रपति की स्वीकृति न मिल जाये ।
Question 8:
Which of the following are the strongest seismic waves?
निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे तीव्र भूकंपीय तरंगें (seismic waves) हैं?
द्वितीयक तरंगें secondary waves
ज्वारीय तरंगें tidal waves
सतही तरंगें surface waves
प्राथमिक तरंगें primary waves
भूकम्प के दौरान पृथ्वी में कई प्रकार की तरंगे उत्पन्न होती है जिन्हें भूकम्पीय तरंगें कहते है । जब भूकम्प अपने भूकम्प केन्द्र से प्रारम्भ होता है तो मुख्यतः तीन प्रकार की तरंगें उत्पन्न होती हैं। , (1) प्राथमिक या P- तरंगें , (2) द्वितीयक / गौण या S - तरंगें , (3) धरातलीय / दीर्घ या L - तरंगे । , प्राथमिक भूकंपीय तरंगों की चाल सबसे तीव्र लगभग 8 km/sec होती है। ये तरंगें ध्वनि की भांति अनुदैर्ध्य तरंगें होती है। उच्च घनत्व वाली चट्टानों में इनकी गति 8-14 km/sec होती है। ये ठोस, द्रव्य तथा गैसीय पदार्थो में यात्रा कर सकती है।
Question 9:
Where is United Nations University located?
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
बीजिंग, चीन Beijing, China
लंदन, इंग्लैण्ड London, England
स्टॉकहोम, स्वीडन Stockhom, Sweden
टोक्यो, जापान Tokyo, Japan
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव के अन्तर्गत 1975 में हुई। यह विश्वविद्यालय मानव विकास, कल्याण एवं मानवीय उत्तरजीविता के क्षेत्र में शोध व प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसका मुख्यालय टोक्यो (जापान) में है।
Question 10:
ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर बन रहा है?
In which city of Australia is the world's tallest Ram temple being built ?
पर्थ Perth
सिडनी sydney
मेलबर्न melbourne
ब्रिसबेन brisbane
पर्थ शहर में दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर बन रहा है