Which gas can be stabilized by lightning in the atmosphere?
वायुमंडल में तड़ित ( lightning) द्वारा किस गैस का स्थिरीकरण हो सकता है?
आर्गन Argon
ऑक्सीजन oxygen
नाइट्रोजन Nitrogen
कार्बन डाइऑक्साइड carbon dioxide
वायुमण्डल में तड़ित ( lightning) द्वारा नाइट्रोजन गैस का स्थिरीकरण हो जाता है । वायुमण्डल में लगभग 78% नाइट्रोजन पाया जाता है। वर्षा ऋतु या अन्य सामान्य दिनों में विद्युत विसर्जन (तड़ित) की क्रिया होने पर वायुमण्डलीय नाइट्रोजन और ऑक्सीजन परस्पर संयोग करके नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) बनाते है। नाइट्रिक ऑक्साइड ऑक्सीजन के साथ संयोग करके नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) बनाते है। यह नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वर्षा जल में घुलकर नाइट्रिक अम्ल (HNO3) तथा नाइट्रस अम्ल (HNO 2 ) में परिवर्तित हो जाते है और वर्षा जल के साथ मिट्टी में उपस्थित चूना या अन्य क्षारीय पदार्थों से संयोग कर यह पौधों के लिए उपजाऊ नाइट्रेट या नाइट्राइट बन जाता है
Question 2:
_______ is one of the recipients of the Ramon Magsaysay Award.
_______रेमन मैग्सेसे (Ramon Magsaysay) पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में से एक है।
निर्मला देशपांडे Nirmala Deshpande
सीएनआर राव CNR Rao
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
सुप्रभा शेषन Suprabha Seshan
‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' वर्ष 1957 में स्थापित किया गया था और इसे एशिया का सर्वोच्च सम्मान माना जाता हैं। इसका नाम फिलीपींस गणराज्य के तीसरे राष्ट्रपति 'रेमन मैग्सेसे' के नाम पर रखा गया। यह पुरस्कार सरकारी सेवा, सार्वजनिक सेवा, सामुदायिक नेतृत्व, पत्रकारिता, साहित्य एवं रचनाकार संचार कला तथा शांति एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में प्रदान किया जाता है। वर्ष 2006 में अरविंद केजरीवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था।
Question 3:
Who has been chosen by the Board of Control for Cricket in India as the official partner for the domestic and international seasons?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने किसे घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय सीजन के लिए ऑफिसियल पार्टनर चुना है ?
टेक महिन्द्रा Tech Mahindra
टाटा पॉवर __ Tata Power __
एयरटेल इंडिया Airtel India
एसबीआई लाइफ SBI Life
BCCI, SBI Official Partner: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने डोमेस्टिक और अंतरराष्ट्रीय सीजन 2023-26 के लिए एसबीआई लाइफ को अपना ऑफिशियल पार्टनर घोषित कर दिया है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) लाइफ ने बीसीसीआई के साथ तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट किया है.
Question 4:
In which of the following year the Criminal Procedure (Identification) Bill was passed by the Parliament of India?
निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत की संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया ( पहचान ) विधेयक पारित किया गया था?
2019
2018
2022
2021
संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 अप्रैल 2022 में पारित किया गया। इस विधेयक ने औपनिवेशिक युग के कानून, कैदियों की पहचान अधिनियम, 1920 को प्रतिस्थापित किया। यह अधिनियम अपराधियों के साथ-साथ अपराधों के आरोपियों के शारीरिक और जैविक नमूने लेने के लिए कानूनी मंजूरी प्रदान करता है।
Question 5:
Dr. Bindeshwar Pathak is related to which of the following?
डॉ. बिंदेश्वर पाठक इनमें से किससे संबंधित हैं?
कृषि समुदाय Agricultural community
सुलभ शौचालय आन्दोलन Sulabh toilet movement
बचपन बचाओ आन्दोलन Save childhood movement
महिला आन्दोलन Women's movement
डॉ. बिन्देश्वर पाठक (02 अप्रैल 1943) विश्वविख्यात भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्यमी है। ये सुलभ शौचालय आन्दोलन से संबंधित हैं। इन्होंने सन् 1970 में सुलभ इन्टरनेशनल की स्थापना की।
Question 6:
What is the symbol of RBI
आरबीआई (RBI) का प्रतीक क्या है?
अशोक स्तंभ Ashoka Pillar
पिरामिड और एक ईगल Pyramid and an eagle
रक्षात्मक अवस्था में बैठा हुआ कुत्ता dog sitting on the defensive
एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर Bengal tiger in front of a palm tree
देश के बैंकों के बैंक कहे जाने वाले आरबीआई का अधिकारिक प्रतीक चिन्ह एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर । यह चिन्ह औपनिवेशिक अतीत की निशानी है और इसे ईस्ट इण्डिया कम्पनी के प्रतीक चिन्ह से लिया गया है।
जी. एस. एल. वी. (Geo-stationary or Geosyn- chronous satellite Launch Vehicle - GSLV) एक शक्तिशाली तीन चरणों वाला 'भू- तुल्यकालिक या भू-स्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान है। GSLV के प्रथम चरण में ठोस प्रणोदक, द्वितीय चरण में द्रव प्रणोदक तथा तृतीय चरण में क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किया जाता है। यह दो टन से अधिक भार के उपग्रह को पृथ्वी से 36000 किमी की ऊँचाई पर भू-स्थिर कक्षा में स्थापित कर देता है।
Question 8:
Emperor Ashoka, in year 12 of his reign, appointed a special officer who surveyed the land, maintained land records and administered justice. Those officials were called ……..
सम्राट अशोक ने अपने राज्यकाल के 12 वर्ष में, एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की, जो भूमि का सर्वेक्षण करता था तथा भू-अभिलेखों का रखरखाव करता था और न्याय का पालन करता था। उन अधिकारियों को ...... .. कहा जाता था।
अमात्य Amatya
रज्जुक Rajjuk
समाहर्ता samahartha
चालुक्य Chalukya
सम्राट अशोक ने अपने राज्यकाल के 12वें वर्ष में एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की, जो भूमि का सर्वेक्षण करता था तथा भू-अभिलेखों का रखरखाव करता था और न्याय का पालन करता था। इन अधिकारियों को रज्जुक कहा जाता था ।
Question 9:
Which of the following liquid can dissolve noble metals like gold and platinum?
निम्नलिखित में से कौन-सा तरल, सोना और प्लेटिनम जैसी उत्कृष्ट धातुओं को घोल सकता है?
अम्लराज (एक्का रेजिया) Amlaraj (Aqua Regia)
फॉर्मिक अम्ल formic acid
क्लोरोफॉर्म chloroform
एसिटिक अम्ल acetic acid
अम्लराज (एक्का रेजिया) 3 : 1 के अनुपात में मौजूद हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड का मिश्रण है। फॉर्मिक एसिड (मेथेनोइक एसिड, रासायनिक सूत्र HCOOH) सबसे सरल कार्बोक्सिलिक एसिड है, जिसका उपयोग परिरक्षक और जीवाणुरोधी एजेंट के रूप में किया जाता है। एसिटिक एसिड (एथेनोइक एसिड, इथाइलिक एसिड, सिरका एसिड और मीथेन कार्बोक्सिलिक एसिड) रासायनिक सूत्र CH, COOH, क्लोरोफॉर्म (CHCI)
Question 10:
The Gulf of Bothnia is located between the two countries. One of them is Finland. Which is the other country?
बोथनिया की खाड़ी दो देशों के बीच स्थित है। उनमें से एक फिनलैंड है। दूसरा देश कौन-सा है ?
स्वीडन Sweden
नॉर्वे Norway
डेनमार्क Denmark
रूस Russia
45,200 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल के साथ बोथनिया की खाड़ी उत्तरी यूरोप में बाल्टिक सागर के उत्तरी छोर पर फिनलैंड और स्वीडन के बीच स्थित है।