In which year was the English version of the Bhagavadgita by Charles Wilkins first published?
चार्ल्स विल्किन्स का भागवद्गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले किस वर्ष में प्रकाशित किया गया था ?
1885
1725
1685
1785
चार्ल्स विल्किन्स द्वारा अनुवादित भगवद्गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले वर्ष 1785 में प्रकाशित किया गया था। गीता का फारसी में अनुवाद दारा शिकोह ने किया था ।
Question 2:
Every year 'International Day of Sign Languages' is celebrated all over the world ?
विश्व भर में प्रतिवर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages) मनाया जाता है?
23 अक्टूबर 23 October
13 अक्टूबर 13 October
13 सितंबर 13 September
23 सितंबर 23 September
Question 3:
Against which team did Sachin Tendulkar score his 100th century in international cricket?
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वां शतक किस टीम के खिलाफ बनाया था ?
इंग्लैंड England
ऑस्ट्रेलिया Australia
बांग्लादेश Bangladesh
पाकिस्तान Pakistan
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100 वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित टेस्ट मैचों और एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक (टेस्ट में 51 और वनडे में (49) बनाये हैं।
Question 4:
Wind is used for pollination-
हवा से परागण के लिए प्रयोग किया जाता है-
एंडोफिली endophily
एनेमोफिली Anemophily
सिसिफॉली Sisifoli
एंजियोप्लास्टी Angioplasty
एनीमोफिली या पवन परागण, परागण का एक रूप है जिससे पराग वायु द्वारा वितरित किया जाता है। एंजियोप्लास्टी शब्द का अर्थ है एक संकुचित या अवरुद्ध धमनी को खोलने के लिए एक गुब्बारे का उपयोग करना ।
Question 5:
According to the 2011 census, which of these states has the largest tribal population?
2011 की जनगणना के अनुसार, इनमें से किस राज्य में सर्वाधिक आदिवासी आबादी निवास करती है?
महाराष्ट्र Maharashtra
ओडिशा Odisha
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
राजस्थान Rajasthan
2011 की जनगणना 15वें क्रम की थी जिसका आदर्श वाक्य “हमारी जनगणना हमारा भविष्य" था। भारत में सर्वप्रथम जनगणना 1872 में लॉर्ड मेयो के समय में हुई और 1881 से लगातार होती आ रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में आदिवासी आबादी सबसे ज्यादा है। तथा नागालैंण्ड एकमात्र राज्य है जिसकी जनसंख्या वृद्धि ऋणात्मक थी ।
Question 6:
Which of the following liquid can dissolve noble metals like gold and platinum?
निम्नलिखित में से कौन-सा तरल, सोना और प्लेटिनम जैसी उत्कृष्ट धातुओं को घोल सकता है?
क्लोरोफॉर्म chloroform
एसिटिक अम्ल acetic acid
फॉर्मिक अम्ल formic acid
अम्लराज (एक्का रेजिया) Amlaraj (Aqua Regia)
अम्लराज (एक्का रेजिया) 3 : 1 के अनुपात में मौजूद हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड का मिश्रण है। फॉर्मिक एसिड (मेथेनोइक एसिड, रासायनिक सूत्र HCOOH) सबसे सरल कार्बोक्सिलिक एसिड है, जिसका उपयोग परिरक्षक और जीवाणुरोधी एजेंट के रूप में किया जाता है। एसिटिक एसिड (एथेनोइक एसिड, इथाइलिक एसिड, सिरका एसिड और मीथेन कार्बोक्सिलिक एसिड) रासायनिक सूत्र CH, COOH, क्लोरोफॉर्म (CHCI)
Question 7:
Dr. Bindeshwar Pathak is related to which of the following?
डॉ. बिंदेश्वर पाठक इनमें से किससे संबंधित हैं?
सुलभ शौचालय आन्दोलन Sulabh toilet movement
बचपन बचाओ आन्दोलन Save childhood movement
महिला आन्दोलन Women's movement
कृषि समुदाय Agricultural community
डॉ. बिन्देश्वर पाठक (02 अप्रैल 1943) विश्वविख्यात भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्यमी है। ये सुलभ शौचालय आन्दोलन से संबंधित हैं। इन्होंने सन् 1970 में सुलभ इन्टरनेशनल की स्थापना की।
Question 8:
The shining surface of the Sun is called.
सूर्य की चमकती सतह कहलाती है ।
स्थलमण्डल lithosphere
फोटोस्फीयर Photosphere
क्रोमोस्फीयर Chromosphere
वातावरण atmosphere
सूर्य के चमकने वाले भाग को प्रकाशमण्डल कहते है। प्रकाशमण्डल किसी तारे का बाहरी आवरण होता है तथा सूर्य के संदर्भ में इसके प्रकाशमंडल का ताप 5500°C है । प्रकाशमंडल के किनारे प्रकाशमान नहीं होते, क्योंकि सूर्य का वायुमंडल प्रकाश का अवशोषण कर लेता है। सूर्य सौरमण्डल के केन्द्र में स्थित है, जो ऊर्जा एवं प्रकाश का प्रमुख स्रोत है।
Question 9:
Who among the following is credited with formulating the three laws of planetary motion?
निम्नलिखित में से किसे ग्रह की गति के तीन नियमों का प्रतिपादन करने का श्रेय दिया जाता है?
आइजैक न्यूटन Isaac Newton
टाइको ब्राहे Tycho Brahe
जोहान्स केप्लर Johannes Kepler
गैलीलियो गैलीली Galileo Galilei
जोहान्स केप्लर ने ग्रहों की गति के तीन नियम प्रस्तावित किए। तीन नियम के अनुसार: 1. किसी ग्रह की कक्षा एक दीर्घवृत्त है जिसमें सूर्य दो केंद्रों में से एक पर होता है। , 2. एक ग्रह और सूर्य को मिलाने वाला एक रेखा खंड समान समय अंतराल में समान क्षेत्रों को पार करता है। , 3. किसी ग्रह की कक्षीय अवधि का वर्ग उसकी कक्षा के अर्ध- प्रमुख अक्ष की लंबाई के घन के समानुपाती होता है।
Question 10:
Name the major strait connecting the English Channel and the North Sea.
इंग्लिश चैनल (English Channel) और उत्तरी सागर (North Sea) को जोड़ने वाले प्रमुख जलडमरूमध्य का नाम बताइए |