हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) कौन बन गया है?
Who has recently overtaken State Bank of India (SBI) to become the most valuable public sector undertaking (PSU)?
कैनरा बैंक Canara Bank
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) Life Insurance Corporation of India (LIC)
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) Bank of Baroda (BOB)
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) Punjab National Bank (PNB)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 17 जनवरी, 2024 को मार्केट कैप के मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) बन गया पिछले एक साल में एलआईसी के शेयर में 26% की बढ़ोतरी हुई है
Question 2:
Shrikhand is an Indian sweet made from drained curd and is one of the main sweets in ________ cuisine.
श्रीखंड एक भारतीय मिठाई है, जो पानी निकाले हुए दही से बनता है और ________व्यंजन में मुख्य मिठाई में से एक है।
बंगाली Bengali
केरल Kerala
हरियाणवी Haryanvi
महाराष्ट्रीयन Maharashtrian
श्रीखण्ड एक भारतीय मिठाई है, जिसे पानी निकाले हुए दही और चीनी से बनाया जाता है। यह मुख्यतः महाराष्ट्र और गुजरात में लोकप्रिय है।
Question 3:
What is the 99th amendment of the constitution about?
संविधान का 99वां संशोधन किसके बारे में है?
भारत में GST शुरू करना Introduction of GST in India
हैदराबाद - कर्नाटक क्षेत्र के विकास के लिए कदम उठाने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल को सशक्त बनाना Empowering the Governor of Karnataka to take steps for the development of the Hyderabad-Karnataka region
बांग्लादेश और भारत के बीच भूमि सीमा पर समझौता Agreement on land boundary between Bangladesh and India
राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग की स्थापना करना Establishment of the National Judicial Appointments Commission
संविधान का 99वाँ संशोधन राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) की स्थापना से सम्बंधित है। सुप्रीम कोर्ट भारतीय संविधान का संरक्षक है। यह भारतीय संसद के कानून की व्याख्या करने वाला सबसे बड़ा अभिकरण है। 14 अक्टूबर, 2015 को मुख्य न्यायाधीश जे. एस. खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने 'राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम' और 99वें संविधान संशोधन अधिनियम को रद्द कर कॉलेजियम प्रणाली को पुनः बहाल कर दिया।
Question 4:
In which of the following states is the Khechiopalri lake located
खेचिओपालरी झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
नागालैंड Nagaland
सिक्किम Sikkim
पश्चिम बंगाल West Bengal
त्रिपुरा Tripura
खेचिओपालरी झील सिक्किम की खूबसूरत झील है जिसे बौद्ध के साथ-साथ हिंदू भी पवित्र जलाशय के रूप में मानते है ।
Question 5:
Which of the following are the strongest seismic waves?
निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे तीव्र भूकंपीय तरंगें (seismic waves) हैं?
ज्वारीय तरंगें tidal waves
प्राथमिक तरंगें primary waves
सतही तरंगें surface waves
द्वितीयक तरंगें secondary waves
भूकम्प के दौरान पृथ्वी में कई प्रकार की तरंगे उत्पन्न होती है जिन्हें भूकम्पीय तरंगें कहते है । जब भूकम्प अपने भूकम्प केन्द्र से प्रारम्भ होता है तो मुख्यतः तीन प्रकार की तरंगें उत्पन्न होती हैं। , (1) प्राथमिक या P- तरंगें , (2) द्वितीयक / गौण या S - तरंगें , (3) धरातलीय / दीर्घ या L - तरंगे । , प्राथमिक भूकंपीय तरंगों की चाल सबसे तीव्र लगभग 8 km/sec होती है। ये तरंगें ध्वनि की भांति अनुदैर्ध्य तरंगें होती है। उच्च घनत्व वाली चट्टानों में इनकी गति 8-14 km/sec होती है। ये ठोस, द्रव्य तथा गैसीय पदार्थो में यात्रा कर सकती है।
Question 6:
Which gas can be stabilized by lightning in the atmosphere?
वायुमंडल में तड़ित ( lightning) द्वारा किस गैस का स्थिरीकरण हो सकता है?
आर्गन Argon
नाइट्रोजन Nitrogen
कार्बन डाइऑक्साइड carbon dioxide
ऑक्सीजन oxygen
वायुमण्डल में तड़ित ( lightning) द्वारा नाइट्रोजन गैस का स्थिरीकरण हो जाता है । वायुमण्डल में लगभग 78% नाइट्रोजन पाया जाता है। वर्षा ऋतु या अन्य सामान्य दिनों में विद्युत विसर्जन (तड़ित) की क्रिया होने पर वायुमण्डलीय नाइट्रोजन और ऑक्सीजन परस्पर संयोग करके नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) बनाते है। नाइट्रिक ऑक्साइड ऑक्सीजन के साथ संयोग करके नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) बनाते है। यह नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वर्षा जल में घुलकर नाइट्रिक अम्ल (HNO3) तथा नाइट्रस अम्ल (HNO 2 ) में परिवर्तित हो जाते है और वर्षा जल के साथ मिट्टी में उपस्थित चूना या अन्य क्षारीय पदार्थों से संयोग कर यह पौधों के लिए उपजाऊ नाइट्रेट या नाइट्राइट बन जाता है
Question 7:
Every year 'International Day of Sign Languages' is celebrated all over the world ?
विश्व भर में प्रतिवर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages) मनाया जाता है?
13 सितंबर 13 September
23 सितंबर 23 September
13 अक्टूबर 13 October
23 अक्टूबर 23 October
Question 8:
Who among the following is credited with formulating the three laws of planetary motion?
निम्नलिखित में से किसे ग्रह की गति के तीन नियमों का प्रतिपादन करने का श्रेय दिया जाता है?
टाइको ब्राहे Tycho Brahe
जोहान्स केप्लर Johannes Kepler
गैलीलियो गैलीली Galileo Galilei
आइजैक न्यूटन Isaac Newton
जोहान्स केप्लर ने ग्रहों की गति के तीन नियम प्रस्तावित किए। तीन नियम के अनुसार: 1. किसी ग्रह की कक्षा एक दीर्घवृत्त है जिसमें सूर्य दो केंद्रों में से एक पर होता है। , 2. एक ग्रह और सूर्य को मिलाने वाला एक रेखा खंड समान समय अंतराल में समान क्षेत्रों को पार करता है। , 3. किसी ग्रह की कक्षीय अवधि का वर्ग उसकी कक्षा के अर्ध- प्रमुख अक्ष की लंबाई के घन के समानुपाती होता है।
Question 9:
Which of the following statements is not correct regarding cottage industries?
कुटीर उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
इसमें उन्नत तकनीक कौशल की जरूरत होती है। It requires advanced technical skills.
इसमें परिवार या अल्पकालिक श्रमिकों का उपयोग किया जाता है it uses family or part-time labor
इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। It uses local raw materials.
इसमें गृह उद्योग शामिल होते हैं। It includes home industries.
कुटीर उद्योग सामूहिक रूप से उन उद्योगों को कहते हैं जिनमें उत्पाद एवं सेवाओं का सृजन अपने घर में ही किया जाता है न कि किसी कारखाने में । कुशल कारीगरों द्वारा कम पूंजी एवं अधिक कुशलता से अपने हाथों के माध्यम से वस्तुओं का निर्माण किया जाता है।
Question 10:
Which of the following states has more than one seat in the Lok Sabha?
निम्नलिखित में से किस राज्य की, लोकसभा में एक से अधिक सीट है?
मिजोरम Mizoram
सिक्किम Sikkim
नागालैंड Nagaland
मेघालय Meghalaya
लोकसभा में मेघालय राज्य में सीटों की संख्या 2 है। सिक्किम, नागालैंड तथा मिजोरम राज्यों के लोकसभा में सीटों की संख्या 1 है। लोकसभा में सबसे अधिक सीटों की संख्या उत्तर प्रदेश (80) में है।