Which of the following statements is not correct regarding cottage industries?
कुटीर उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
इसमें उन्नत तकनीक कौशल की जरूरत होती है। It requires advanced technical skills.
इसमें परिवार या अल्पकालिक श्रमिकों का उपयोग किया जाता है it uses family or part-time labor
इसमें गृह उद्योग शामिल होते हैं। It includes home industries.
इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। It uses local raw materials.
कुटीर उद्योग सामूहिक रूप से उन उद्योगों को कहते हैं जिनमें उत्पाद एवं सेवाओं का सृजन अपने घर में ही किया जाता है न कि किसी कारखाने में । कुशल कारीगरों द्वारा कम पूंजी एवं अधिक कुशलता से अपने हाथों के माध्यम से वस्तुओं का निर्माण किया जाता है।
Question 2:
Who composed the famous Tamil epic Manimekalai?
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई (Manimekalai) की रचना किसने की थी ?
नाथकुतनार Nathkutnar
त्रोतक्कदेवर Trotakkadevar
सतनार Satnar
इलांगो आदिगल Ilango Adigal
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई की रचना सीतलैसत्तनार द्वारा की गई। इसके द्वारा तत्कालीन संगम समाज और राजनीति के विषय में जानकारी मिलती है। जिसमें चेर, चोल, पाण्ड्य आदि का राजनीतिक विवरण मिलता है।
Question 3:
Renowned dancer Pratibha Prahlad is associated with which dance form?
प्रख्यात नृत्यांगना प्रतिभा प्रह्लाद किस नृत्य शैली से संबंधित हैं ?
भरतनाट्यम Bharatnatyam
ओडिसी Odishi
कथकली Kathakali
कथक Kathak
प्रतिभा प्रहलाद भरतनाट्यम नर्तक, शिक्षक कोरियोग्राफर, कला प्रशासक और लेखिका हैं। वह दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय कला महोत्सव की संस्थापक निदेशक थी ।
Question 4:
The pH of a liquid was found to be 7. Which liquid is it likely to be?
एक तरल का pH 7 पाया गया था. यह कौन सा तरल होने की संभावना है?
लवण salt
अम्ल acid
पानी water
क्षार Base
शुद्ध जल का pH मान 7 होता है।
Question 5:
The shining surface of the Sun is called.
सूर्य की चमकती सतह कहलाती है ।
स्थलमण्डल lithosphere
वातावरण atmosphere
क्रोमोस्फीयर Chromosphere
फोटोस्फीयर Photosphere
सूर्य के चमकने वाले भाग को प्रकाशमण्डल कहते है। प्रकाशमण्डल किसी तारे का बाहरी आवरण होता है तथा सूर्य के संदर्भ में इसके प्रकाशमंडल का ताप 5500°C है । प्रकाशमंडल के किनारे प्रकाशमान नहीं होते, क्योंकि सूर्य का वायुमंडल प्रकाश का अवशोषण कर लेता है। सूर्य सौरमण्डल के केन्द्र में स्थित है, जो ऊर्जा एवं प्रकाश का प्रमुख स्रोत है।
Question 6:
Venuvana Vihara Buddhist Monastery is located in which of the following Indian state?
वेणुवन विहार बौद्ध मठ निम्न में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
नागालैंड Nagaland
त्रिपुरा Tripura
मणिपुर Manipur
मेघालय Meghalaya
वेणुवन बिहार बौद्ध मठ त्रिपुरा में स्थित है। यहाँ पर बौद्ध धर्म की थेरवादी शाखा का प्रभाव अधिक है।
Question 7:
The provision of "First Past the Post" (victory of the person with the most votes) in the Indian Constitution was adopted from the constitution of which country?
भारतीय संविधान में "फर्स्ट पास्ट द पोस्ट" (सर्वाधिक मतप्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान किस देश के संविधान से अंगीकृत किया गया था ?
आयरलैंड Ireland
संयुक्त राज्य अमेरिका United States of America
फ्रांस France
ब्रिटेन Britain
भारत के संविधान में 'फर्स्ट पास्ट द पोस्ट' (सर्वाधिक मत प्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है।
Question 8:
Who composed the famous Tamil epic Manimekalai?
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई (Manimekalai) की रचना किसने की थी ?
इलांगो आदिगल Ilango Adigal
सतनार Satnar
नाथकुतनार Nathkutnar
त्रोतक्कदेवर Trotakkadevar
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई की रचना सीतलैसत्तनार द्वारा की गई। इसके द्वारा तत्कालीन संगम समाज और राजनीति के विषय में जानकारी मिलती है। जिसमें चेर, चोल, पाण्ड्य आदि का राजनीतिक विवरण मिलता है।
Question 9:
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) कौन बन गया है?
Who has recently overtaken State Bank of India (SBI) to become the most valuable public sector undertaking (PSU)?
कैनरा बैंक Canara Bank
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) Life Insurance Corporation of India (LIC)
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) Bank of Baroda (BOB)
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) Punjab National Bank (PNB)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 17 जनवरी, 2024 को मार्केट कैप के मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) बन गया पिछले एक साल में एलआईसी के शेयर में 26% की बढ़ोतरी हुई है
Question 10:
Which of these committees was formed to reform the banking sector?
इनमें से किस समिति का गठन बैंकिंग क्षेत्र में सुधार हेतु किया गया था