ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर बन रहा है?
In which city of Australia is the world's tallest Ram temple being built ?
मेलबर्न melbourne
पर्थ Perth
ब्रिसबेन brisbane
सिडनी sydney
पर्थ शहर में दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर बन रहा है
इस मंदिर की ऊंचाई करीब 721 फ़ुट होगी
Question 2:
हाल ही में 2024 के एबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
Who has recently been awarded the Abel Prize for 2024 ?
जेफ बेजोस jeff bezos
लुईस कैफरेली Lewis Cafarelli
मिशेल टैलाग्रैंड Michelle Tallagrand
रिकेन यामामोटो Riken Yamamoto
मिशेल टैलाग्रैंड को 2024 के एबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
एबेल पुरस्कार की शुरुआत 23 अगस्त, 2001 को हुई थी
यह पुरस्कार नॉर्वे के सबसे प्रसिद्ध गणितज्ञ "नील्स हेनरिक एबेल" के सम्मान में दिया जाता है
Question 3:
What is the 99th amendment of the constitution about?
संविधान का 99वां संशोधन किसके बारे में है?
भारत में GST शुरू करना Introduction of GST in India
राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग की स्थापना करना Establishment of the National Judicial Appointments Commission
हैदराबाद - कर्नाटक क्षेत्र के विकास के लिए कदम उठाने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल को सशक्त बनाना Empowering the Governor of Karnataka to take steps for the development of the Hyderabad-Karnataka region
बांग्लादेश और भारत के बीच भूमि सीमा पर समझौता Agreement on land boundary between Bangladesh and India
संविधान का 99वाँ संशोधन राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) की स्थापना से सम्बंधित है। सुप्रीम कोर्ट भारतीय संविधान का संरक्षक है। यह भारतीय संसद के कानून की व्याख्या करने वाला सबसे बड़ा अभिकरण है। 14 अक्टूबर, 2015 को मुख्य न्यायाधीश जे. एस. खेहर की अध्यक्षता वाली पीठ ने 'राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग अधिनियम' और 99वें संविधान संशोधन अधिनियम को रद्द कर कॉलेजियम प्रणाली को पुनः बहाल कर दिया।
Question 4:
हाल ही में 2024 के एबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
Who has recently been awarded the Abel Prize for 2024 ?
मिशेल टैलाग्रैंड Michelle Tallagrand
लुईस कैफरेली Lewis Cafarelli
रिकेन यामामोटो Riken Yamamoto
जेफ बेजोस jeff bezos
मिशेल टैलाग्रैंड को 2024 के एबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
एबेल पुरस्कार की शुरुआत 23 अगस्त, 2001 को हुई थी
यह पुरस्कार नॉर्वे के सबसे प्रसिद्ध गणितज्ञ "नील्स हेनरिक एबेल" के सम्मान में दिया जाता है
Question 5:
According to the 2011 census, which of these states has the largest tribal population?
2011 की जनगणना के अनुसार, इनमें से किस राज्य में सर्वाधिक आदिवासी आबादी निवास करती है?
ओडिशा Odisha
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
राजस्थान Rajasthan
महाराष्ट्र Maharashtra
2011 की जनगणना 15वें क्रम की थी जिसका आदर्श वाक्य “हमारी जनगणना हमारा भविष्य" था। भारत में सर्वप्रथम जनगणना 1872 में लॉर्ड मेयो के समय में हुई और 1881 से लगातार होती आ रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में आदिवासी आबादी सबसे ज्यादा है। तथा नागालैंण्ड एकमात्र राज्य है जिसकी जनसंख्या वृद्धि ऋणात्मक थी ।
Question 6:
What is the unit of measurement of wavelength of light?
प्रकाश की तरंगदैर्घ्य मापने की इकाई क्या है?
डाएन Diane
कैंडेला Candela
फैराडे Faraday
एंगस्ट्रॉम Angstrom
एंगस्ट्रॉम प्रकाश की तरंगदैर्ध्य मापने की इकाई है। एंगस्ट्रॉम (A), लंबाई की इकाई, 10-10 मीटर या 0.1 नैनोमीटर के बराबर | फैराडे, जिसे फैराडे स्थिरांक भी कहा जाता है, विद्युत की इकाई । कैंडेला ज्योति तीव्रता की SI इकाई है। बल की इकाई डाएन, सेंटीमीटर -ग्राम-सेकंड ।
Question 7:
The Gulf of Bothnia is located between the two countries. One of them is Finland. Which is the other country?
बोथनिया की खाड़ी दो देशों के बीच स्थित है। उनमें से एक फिनलैंड है। दूसरा देश कौन-सा है ?
स्वीडन Sweden
रूस Russia
नॉर्वे Norway
डेनमार्क Denmark
45,200 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल के साथ बोथनिया की खाड़ी उत्तरी यूरोप में बाल्टिक सागर के उत्तरी छोर पर फिनलैंड और स्वीडन के बीच स्थित है।
Question 8:
The shining surface of the Sun is called.
सूर्य की चमकती सतह कहलाती है ।
क्रोमोस्फीयर Chromosphere
स्थलमण्डल lithosphere
फोटोस्फीयर Photosphere
वातावरण atmosphere
सूर्य के चमकने वाले भाग को प्रकाशमण्डल कहते है। प्रकाशमण्डल किसी तारे का बाहरी आवरण होता है तथा सूर्य के संदर्भ में इसके प्रकाशमंडल का ताप 5500°C है । प्रकाशमंडल के किनारे प्रकाशमान नहीं होते, क्योंकि सूर्य का वायुमंडल प्रकाश का अवशोषण कर लेता है। सूर्य सौरमण्डल के केन्द्र में स्थित है, जो ऊर्जा एवं प्रकाश का प्रमुख स्रोत है।
Question 9:
According to the 2011 census, which of these states has the largest tribal population?
2011 की जनगणना के अनुसार, इनमें से किस राज्य में सर्वाधिक आदिवासी आबादी निवास करती है?
राजस्थान Rajasthan
महाराष्ट्र Maharashtra
ओडिशा Odisha
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
2011 की जनगणना 15वें क्रम की थी जिसका आदर्श वाक्य “हमारी जनगणना हमारा भविष्य" था। भारत में सर्वप्रथम जनगणना 1872 में लॉर्ड मेयो के समय में हुई और 1881 से लगातार होती आ रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में आदिवासी आबादी सबसे ज्यादा है। तथा नागालैंण्ड एकमात्र राज्य है जिसकी जनसंख्या वृद्धि ऋणात्मक थी ।
Question 10:
Dr. Bindeshwar Pathak is related to which of the following?
डॉ. बिंदेश्वर पाठक इनमें से किससे संबंधित हैं?
सुलभ शौचालय आन्दोलन Sulabh toilet movement
कृषि समुदाय Agricultural community
बचपन बचाओ आन्दोलन Save childhood movement
महिला आन्दोलन Women's movement
डॉ. बिन्देश्वर पाठक (02 अप्रैल 1943) विश्वविख्यात भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता एवं उद्यमी है। ये सुलभ शौचालय आन्दोलन से संबंधित हैं। इन्होंने सन् 1970 में सुलभ इन्टरनेशनल की स्थापना की।