Against which team did Sachin Tendulkar score his 100th century in international cricket?
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वां शतक किस टीम के खिलाफ बनाया था ?
ऑस्ट्रेलिया Australia
बांग्लादेश Bangladesh
पाकिस्तान Pakistan
इंग्लैंड England
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100 वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित टेस्ट मैचों और एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक (टेस्ट में 51 और वनडे में (49) बनाये हैं।
ग्लोबल सैटेलाइट लोकेटिंग व्हीकल Global Satellite Locating Vehicle
जी. एस. एल. वी. (Geo-stationary or Geosyn- chronous satellite Launch Vehicle - GSLV) एक शक्तिशाली तीन चरणों वाला 'भू- तुल्यकालिक या भू-स्थिर उपग्रह प्रक्षेपण यान है। GSLV के प्रथम चरण में ठोस प्रणोदक, द्वितीय चरण में द्रव प्रणोदक तथा तृतीय चरण में क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किया जाता है। यह दो टन से अधिक भार के उपग्रह को पृथ्वी से 36000 किमी की ऊँचाई पर भू-स्थिर कक्षा में स्थापित कर देता है।
Question 3:
Renowned dancer Pratibha Prahlad is associated with which dance form?
प्रख्यात नृत्यांगना प्रतिभा प्रह्लाद किस नृत्य शैली से संबंधित हैं ?
कथक Kathak
भरतनाट्यम Bharatnatyam
ओडिसी Odishi
कथकली Kathakali
प्रतिभा प्रहलाद भरतनाट्यम नर्तक, शिक्षक कोरियोग्राफर, कला प्रशासक और लेखिका हैं। वह दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय कला महोत्सव की संस्थापक निदेशक थी ।
Question 4:
Where is United Nations University located?
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
टोक्यो, जापान Tokyo, Japan
स्टॉकहोम, स्वीडन Stockhom, Sweden
बीजिंग, चीन Beijing, China
लंदन, इंग्लैण्ड London, England
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव के अन्तर्गत 1975 में हुई। यह विश्वविद्यालय मानव विकास, कल्याण एवं मानवीय उत्तरजीविता के क्षेत्र में शोध व प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसका मुख्यालय टोक्यो (जापान) में है।
Question 5:
Which of the following states has more than one seat in the Lok Sabha?
निम्नलिखित में से किस राज्य की, लोकसभा में एक से अधिक सीट है?
नागालैंड Nagaland
मिजोरम Mizoram
सिक्किम Sikkim
मेघालय Meghalaya
लोकसभा में मेघालय राज्य में सीटों की संख्या 2 है। सिक्किम, नागालैंड तथा मिजोरम राज्यों के लोकसभा में सीटों की संख्या 1 है। लोकसभा में सबसे अधिक सीटों की संख्या उत्तर प्रदेश (80) में है।
Question 6:
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) कौन बन गया है?
Who has recently overtaken State Bank of India (SBI) to become the most valuable public sector undertaking (PSU)?
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) Life Insurance Corporation of India (LIC)
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) Bank of Baroda (BOB)
कैनरा बैंक Canara Bank
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) Punjab National Bank (PNB)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 17 जनवरी, 2024 को मार्केट कैप के मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) बन गया पिछले एक साल में एलआईसी के शेयर में 26% की बढ़ोतरी हुई है
Question 7:
Where is United Nations University located?
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
स्टॉकहोम, स्वीडन Stockhom, Sweden
लंदन, इंग्लैण्ड London, England
बीजिंग, चीन Beijing, China
टोक्यो, जापान Tokyo, Japan
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव के अन्तर्गत 1975 में हुई। यह विश्वविद्यालय मानव विकास, कल्याण एवं मानवीय उत्तरजीविता के क्षेत्र में शोध व प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसका मुख्यालय टोक्यो (जापान) में है।
Question 8:
Where is United Nations University located?
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
लंदन, इंग्लैण्ड London, England
बीजिंग, चीन Beijing, China
स्टॉकहोम, स्वीडन Stockhom, Sweden
टोक्यो, जापान Tokyo, Japan
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव के अन्तर्गत 1975 में हुई। यह विश्वविद्यालय मानव विकास, कल्याण एवं मानवीय उत्तरजीविता के क्षेत्र में शोध व प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसका मुख्यालय टोक्यो (जापान) में है।
Question 9:
In which of the following states is the Khechiopalri lake located
खेचिओपालरी झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
त्रिपुरा Tripura
नागालैंड Nagaland
पश्चिम बंगाल West Bengal
सिक्किम Sikkim
खेचिओपालरी झील सिक्किम की खूबसूरत झील है जिसे बौद्ध के साथ-साथ हिंदू भी पवित्र जलाशय के रूप में मानते है ।
Question 10:
Which of the following are the strongest seismic waves?
निम्नलिखित में से कौन-सी सबसे तीव्र भूकंपीय तरंगें (seismic waves) हैं?
द्वितीयक तरंगें secondary waves
ज्वारीय तरंगें tidal waves
प्राथमिक तरंगें primary waves
सतही तरंगें surface waves
भूकम्प के दौरान पृथ्वी में कई प्रकार की तरंगे उत्पन्न होती है जिन्हें भूकम्पीय तरंगें कहते है । जब भूकम्प अपने भूकम्प केन्द्र से प्रारम्भ होता है तो मुख्यतः तीन प्रकार की तरंगें उत्पन्न होती हैं। , (1) प्राथमिक या P- तरंगें , (2) द्वितीयक / गौण या S - तरंगें , (3) धरातलीय / दीर्घ या L - तरंगे । , प्राथमिक भूकंपीय तरंगों की चाल सबसे तीव्र लगभग 8 km/sec होती है। ये तरंगें ध्वनि की भांति अनुदैर्ध्य तरंगें होती है। उच्च घनत्व वाली चट्टानों में इनकी गति 8-14 km/sec होती है। ये ठोस, द्रव्य तथा गैसीय पदार्थो में यात्रा कर सकती है।