In which of the following states is the Khechiopalri lake located
खेचिओपालरी झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
नागालैंड Nagaland
सिक्किम Sikkim
पश्चिम बंगाल West Bengal
त्रिपुरा Tripura
खेचिओपालरी झील सिक्किम की खूबसूरत झील है जिसे बौद्ध के साथ-साथ हिंदू भी पवित्र जलाशय के रूप में मानते है ।
Question 2:
The Badshahi Mosque in Lahore was built by _____.
लाहौर में बादशाही मस्जिद का निर्माण _____करवाया था।
औरंगजेब Aurangzeb
शेरशाह सूरी Sher Shah Suri
इल्तुतमिश Iltutmish
हुमायूं Humayun
लौहार में बादशाही मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने फिदाई खाँ के नेतृत्व में 1673 ई. में कराया । गोलाकार बंगाली छत तथा फूले हुए गुम्बद इसकी विशिष्टता है। इसके अलावा लाल किला, दिल्ली की मोती मस्जिद भी औरंगजेब ने बनवाई थी ।
Question 3:
Which scheme will be launched to promote the use of alternative fertilizers instead of chemical fertilizers?
रसायनिक उर्वरकों की जगह वैकल्पिक उर्वरकों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए किस योजना की शुरूआत की जाएगी?
पीएम- प्रणाम PM- Pranam
पीएम- विकास PM-Vikas
इनमें से एक से अधिक more than one of these
भारत श्री Bharat Shree
केंद्र सरकार ने वैकल्पिक उर्वरकों को बढ़ावा देने और रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग को कम करने के मकसद से राज्यों को प्रोत्साहित करने के लिए 28 मई 2023 को एक नई योजना पीएम-प्रणाम को मंजूरी दी। साथ ही 3.68 लाख करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ मौजूदा यूरिया सब्सिडी योजना को मार्च 2025 तक जारी रखने का भी फैसला किया।
Question 4:
हाल ही में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) कौन बन गया है?
Who has recently overtaken State Bank of India (SBI) to become the most valuable public sector undertaking (PSU)?
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) Bank of Baroda (BOB)
पंजाब नैशनल बैंक (PNB) Punjab National Bank (PNB)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) Life Insurance Corporation of India (LIC)
कैनरा बैंक Canara Bank
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) 17 जनवरी, 2024 को मार्केट कैप के मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पीछे छोड़कर सबसे मूल्यवान सार्वजनिक उपक्रम (PSU) बन गया पिछले एक साल में एलआईसी के शेयर में 26% की बढ़ोतरी हुई है
Question 5:
Select the correct order of the states as per the given order of cultural festivals celebrated in the respective states.
संबंधित राज्यों में मनाए जाने वाले सांस्कृतिक उत्सव के दिए गए क्रम के अनुसार राज्यों के सही क्रम का चयन करें।
Hampi Dance Festival, Mamallapuram Dance Festival, Nishagandhi Festival, Taj Festival
केरल, तमलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश Kerala, Tamil Nadu, Karnataka, Uttar Pradesh
तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश Tamil Nadu, Karnataka, Kerala, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक Uttar Pradesh, Tamil Nadu, Kerala, Karnataka
कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, उत्तर प्रदेश Karnataka, Tamil Nadu, Kerala, Uttar Pradesh
Question 6:
Emperor Ashoka, in year 12 of his reign, appointed a special officer who surveyed the land, maintained land records and administered justice. Those officials were called ……..
सम्राट अशोक ने अपने राज्यकाल के 12 वर्ष में, एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की, जो भूमि का सर्वेक्षण करता था तथा भू-अभिलेखों का रखरखाव करता था और न्याय का पालन करता था। उन अधिकारियों को ...... .. कहा जाता था।
समाहर्ता samahartha
रज्जुक Rajjuk
चालुक्य Chalukya
अमात्य Amatya
सम्राट अशोक ने अपने राज्यकाल के 12वें वर्ष में एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की, जो भूमि का सर्वेक्षण करता था तथा भू-अभिलेखों का रखरखाव करता था और न्याय का पालन करता था। इन अधिकारियों को रज्जुक कहा जाता था ।
Question 7:
Which of the following statements is not correct regarding cottage industries?
कुटीर उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
इसमें गृह उद्योग शामिल होते हैं। It includes home industries.
इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। It uses local raw materials.
इसमें परिवार या अल्पकालिक श्रमिकों का उपयोग किया जाता है it uses family or part-time labor
इसमें उन्नत तकनीक कौशल की जरूरत होती है। It requires advanced technical skills.
कुटीर उद्योग सामूहिक रूप से उन उद्योगों को कहते हैं जिनमें उत्पाद एवं सेवाओं का सृजन अपने घर में ही किया जाता है न कि किसी कारखाने में । कुशल कारीगरों द्वारा कम पूंजी एवं अधिक कुशलता से अपने हाथों के माध्यम से वस्तुओं का निर्माण किया जाता है।
Question 8:
Who among the following shot dead Rand, the police commissioner of Poona, for his failure to investigate the plague in India in the late 19th century?
इनमें से किसने भारत में 19वीं शताब्दी के अंत में प्लेग की जाँच करने में विफलता के कारण पूना के पुलिस कमिश्नर, रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी थी?
वासुदेव बी. फड़के Vasudev B. Phadke
दामोदर चापेकर Damodar Chapekar
भगत सिंह Bhagat Singh
वीर सावरकर Veer Savarkar
दामोदर चापेकर का नाम भारत के क्रान्तिकारी शहीदों में अमर है। चापेकर बन्धु ( दामोदर हरि चापेकर, बालकृष्ण चापेकर तथा वासुदेव चापेकर) तिलक को अपना गुरू मानते थे । सन् 1897 में पुणे, प्लेग नामक बीमारी से भयंकर रूप से पीड़ित था । प्लेग की जाँच करने में विफलता के कारण चापेकर बंधुओं ने 22 जून 1897 को पुलिस कमिश्नर मि. रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के आरोप में दामोदर चापेकर को फाँसी की सजा सुनाई गई।
Question 9:
Where is United Nations University located?
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
बीजिंग, चीन Beijing, China
लंदन, इंग्लैण्ड London, England
स्टॉकहोम, स्वीडन Stockhom, Sweden
टोक्यो, जापान Tokyo, Japan
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव के अन्तर्गत 1975 में हुई। यह विश्वविद्यालय मानव विकास, कल्याण एवं मानवीय उत्तरजीविता के क्षेत्र में शोध व प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसका मुख्यालय टोक्यो (जापान) में है।
Question 10:
Where is United Nations University located?
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय कहां स्थित है?
स्टॉकहोम, स्वीडन Stockhom, Sweden
लंदन, इंग्लैण्ड London, England
बीजिंग, चीन Beijing, China
टोक्यो, जापान Tokyo, Japan
संयुक्त राष्ट्र विश्वविद्यालय की स्थापना संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा पारित प्रस्ताव के अन्तर्गत 1975 में हुई। यह विश्वविद्यालय मानव विकास, कल्याण एवं मानवीय उत्तरजीविता के क्षेत्र में शोध व प्रशिक्षण प्रदान करता है। इसका मुख्यालय टोक्यो (जापान) में है।