Shrikhand is an Indian sweet made from drained curd and is one of the main sweets in ________ cuisine.
श्रीखंड एक भारतीय मिठाई है, जो पानी निकाले हुए दही से बनता है और ________व्यंजन में मुख्य मिठाई में से एक है।
महाराष्ट्रीयन Maharashtrian
बंगाली Bengali
हरियाणवी Haryanvi
केरल Kerala
श्रीखण्ड एक भारतीय मिठाई है, जिसे पानी निकाले हुए दही और चीनी से बनाया जाता है। यह मुख्यतः महाराष्ट्र और गुजरात में लोकप्रिय है।
Question 2:
According to the 2011 census, which of these states has the largest tribal population?
2011 की जनगणना के अनुसार, इनमें से किस राज्य में सर्वाधिक आदिवासी आबादी निवास करती है?
ओडिशा Odisha
महाराष्ट्र Maharashtra
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
राजस्थान Rajasthan
2011 की जनगणना 15वें क्रम की थी जिसका आदर्श वाक्य “हमारी जनगणना हमारा भविष्य" था। भारत में सर्वप्रथम जनगणना 1872 में लॉर्ड मेयो के समय में हुई और 1881 से लगातार होती आ रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में आदिवासी आबादी सबसे ज्यादा है। तथा नागालैंण्ड एकमात्र राज्य है जिसकी जनसंख्या वृद्धि ऋणात्मक थी ।
Question 3:
In which Olympic Games did Milkha Singh finish fourth in the final of the 400 m race?
मिल्खा सिंह ने कौन से ओलंपिक खेलों में 400 m दौड़ के अंतिम मुकाबले में चौथा स्थान प्राप्त किया था?
रोम ओलंपिक खेल Rome Olympic Games
लंदन ओलंपिक खेल London Olympic Games
मेलबर्न ओलंपिक खेल Melbourne Olympic Games
टोक्यो ओलंपिक खेल Tokyo Olympic Games
1960 के रोम ओलंपिक खेलों में मिल्खा सिंह 400 मीटर की रेस में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 45.73 सेकेंड का वक्त लिया जो भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड था। वर्ष 1959 में पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए गये मिल्खा सिंह को 2001 में अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था हालांकि, उन्होंने इस पुरस्कार को स्वीकार नहीं किया था।
Question 4:
Which of these committees was formed to reform the banking sector?
इनमें से किस समिति का गठन बैंकिंग क्षेत्र में सुधार हेतु किया गया था
चेलैया समिति Chelliah Committee
मल्होत्रा समिति Malhotra Committee
केलकर समिति Kelkar Committee
नरसिम्हन समिति Narasimhan Committee
Question 5:
Which language writer Shivshankari has been selected by the KK Birla Foundation for the Saraswati Samman 13 for the year 2022 for her work Suryavansham?
केके बिरला फाउंडेशन द्वारा किस भाषा की लेखिका शिवशंकरी को उनकी कृति सूर्यवंशम के लिए वर्ष 2022 के सरस्वती सम्मान 13 के लिए चुना गया है?
हिंदी Hindi
तमिल Tamil
मलयालम Malayalam
कन्नड़ Kannada
तमिल लेखक शिवशंकरी को उनके 2019 के सूर्यवंशम के लिए सरस्वती सम्मान 2022 से सम्मानित किया जाएगा। केके बिड़ला फाउंडेशन ने इसकी घोषणा की है।
Question 6:
हाल ही में स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक कौन बने हैं?
Recently, who has become the first Indian tourist to go to space?
अजित कृष्णन Ajit Krishnan
शुभांशु शुक्ला Shubhanshu Shukla
गोपी थोटाकुरा Gopi Thotakura
अंगद प्रताप Angad Pratap
गोपी थोटाकुरा
ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड 25 मिशन के तहत 6 लोगों को अंतरिक्ष में भेजा गया है।
इनमें भारत के गोपी थोटाकुरा भी शामिल हैं।
इसी के साथ गोपी थोटाकुरा पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बन गए हैं
अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस ने स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की स्थापना वर्ष 2000 में की थी।
Question 7:
ऑस्ट्रेलिया के किस शहर में दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर बन रहा है?
In which city of Australia is the world's tallest Ram temple being built ?
ब्रिसबेन brisbane
मेलबर्न melbourne
सिडनी sydney
पर्थ Perth
पर्थ शहर में दुनिया का सबसे ऊंचा राम मंदिर बन रहा है
इस मंदिर की ऊंचाई करीब 721 फ़ुट होगी
Question 8:
The provision of "First Past the Post" (victory of the person with the most votes) in the Indian Constitution was adopted from the constitution of which country?
भारतीय संविधान में "फर्स्ट पास्ट द पोस्ट" (सर्वाधिक मतप्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान किस देश के संविधान से अंगीकृत किया गया था ?
ब्रिटेन Britain
आयरलैंड Ireland
संयुक्त राज्य अमेरिका United States of America
फ्रांस France
भारत के संविधान में 'फर्स्ट पास्ट द पोस्ट' (सर्वाधिक मत प्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है।
Question 9:
Who among the following is credited with formulating the three laws of planetary motion?
निम्नलिखित में से किसे ग्रह की गति के तीन नियमों का प्रतिपादन करने का श्रेय दिया जाता है?
गैलीलियो गैलीली Galileo Galilei
जोहान्स केप्लर Johannes Kepler
टाइको ब्राहे Tycho Brahe
आइजैक न्यूटन Isaac Newton
जोहान्स केप्लर ने ग्रहों की गति के तीन नियम प्रस्तावित किए। तीन नियम के अनुसार: 1. किसी ग्रह की कक्षा एक दीर्घवृत्त है जिसमें सूर्य दो केंद्रों में से एक पर होता है। , 2. एक ग्रह और सूर्य को मिलाने वाला एक रेखा खंड समान समय अंतराल में समान क्षेत्रों को पार करता है। , 3. किसी ग्रह की कक्षीय अवधि का वर्ग उसकी कक्षा के अर्ध- प्रमुख अक्ष की लंबाई के घन के समानुपाती होता है।
Question 10:
What is the unit of measurement of wavelength of light?
प्रकाश की तरंगदैर्घ्य मापने की इकाई क्या है?
एंगस्ट्रॉम Angstrom
फैराडे Faraday
डाएन Diane
कैंडेला Candela
एंगस्ट्रॉम प्रकाश की तरंगदैर्ध्य मापने की इकाई है। एंगस्ट्रॉम (A), लंबाई की इकाई, 10-10 मीटर या 0.1 नैनोमीटर के बराबर | फैराडे, जिसे फैराडे स्थिरांक भी कहा जाता है, विद्युत की इकाई । कैंडेला ज्योति तीव्रता की SI इकाई है। बल की इकाई डाएन, सेंटीमीटर -ग्राम-सेकंड ।