Venuvana Vihara Buddhist Monastery is located in which of the following Indian state?
वेणुवन विहार बौद्ध मठ निम्न में से किस भारतीय राज्य में स्थित है?
नागालैंड Nagaland
त्रिपुरा Tripura
मेघालय Meghalaya
मणिपुर Manipur
वेणुवन बिहार बौद्ध मठ त्रिपुरा में स्थित है। यहाँ पर बौद्ध धर्म की थेरवादी शाखा का प्रभाव अधिक है।
Question 2:
In which year was the English version of the Bhagavadgita by Charles Wilkins first published?
चार्ल्स विल्किन्स का भागवद्गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले किस वर्ष में प्रकाशित किया गया था ?
1725
1685
1885
1785
चार्ल्स विल्किन्स द्वारा अनुवादित भगवद्गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले वर्ष 1785 में प्रकाशित किया गया था। गीता का फारसी में अनुवाद दारा शिकोह ने किया था ।
Question 3:
The Badshahi Mosque in Lahore was built by _____.
लाहौर में बादशाही मस्जिद का निर्माण _____करवाया था।
औरंगजेब Aurangzeb
इल्तुतमिश Iltutmish
शेरशाह सूरी Sher Shah Suri
हुमायूं Humayun
लौहार में बादशाही मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने फिदाई खाँ के नेतृत्व में 1673 ई. में कराया । गोलाकार बंगाली छत तथा फूले हुए गुम्बद इसकी विशिष्टता है। इसके अलावा लाल किला, दिल्ली की मोती मस्जिद भी औरंगजेब ने बनवाई थी ।
Question 4:
हाल ही में स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक कौन बने हैं?
Recently, who has become the first Indian tourist to go to space?
अंगद प्रताप Angad Pratap
अजित कृष्णन Ajit Krishnan
शुभांशु शुक्ला Shubhanshu Shukla
गोपी थोटाकुरा Gopi Thotakura
गोपी थोटाकुरा
ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड 25 मिशन के तहत 6 लोगों को अंतरिक्ष में भेजा गया है।
इनमें भारत के गोपी थोटाकुरा भी शामिल हैं।
इसी के साथ गोपी थोटाकुरा पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बन गए हैं
अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस ने स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की स्थापना वर्ष 2000 में की थी।
Question 5:
The provision of "First Past the Post" (victory of the person with the most votes) in the Indian Constitution was adopted from the constitution of which country?
भारतीय संविधान में "फर्स्ट पास्ट द पोस्ट" (सर्वाधिक मतप्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान किस देश के संविधान से अंगीकृत किया गया था ?
आयरलैंड Ireland
फ्रांस France
ब्रिटेन Britain
संयुक्त राज्य अमेरिका United States of America
भारत के संविधान में 'फर्स्ट पास्ट द पोस्ट' (सर्वाधिक मत प्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है।
Question 6:
The shining surface of the Sun is called.
सूर्य की चमकती सतह कहलाती है ।
फोटोस्फीयर Photosphere
क्रोमोस्फीयर Chromosphere
वातावरण atmosphere
स्थलमण्डल lithosphere
सूर्य के चमकने वाले भाग को प्रकाशमण्डल कहते है। प्रकाशमण्डल किसी तारे का बाहरी आवरण होता है तथा सूर्य के संदर्भ में इसके प्रकाशमंडल का ताप 5500°C है । प्रकाशमंडल के किनारे प्रकाशमान नहीं होते, क्योंकि सूर्य का वायुमंडल प्रकाश का अवशोषण कर लेता है। सूर्य सौरमण्डल के केन्द्र में स्थित है, जो ऊर्जा एवं प्रकाश का प्रमुख स्रोत है।
Question 7:
Which of the following liquid can dissolve noble metals like gold and platinum?
निम्नलिखित में से कौन-सा तरल, सोना और प्लेटिनम जैसी उत्कृष्ट धातुओं को घोल सकता है?
एसिटिक अम्ल acetic acid
अम्लराज (एक्का रेजिया) Amlaraj (Aqua Regia)
फॉर्मिक अम्ल formic acid
क्लोरोफॉर्म chloroform
अम्लराज (एक्का रेजिया) 3 : 1 के अनुपात में मौजूद हाइड्रोक्लोरिक एसिड और नाइट्रिक एसिड का मिश्रण है। फॉर्मिक एसिड (मेथेनोइक एसिड, रासायनिक सूत्र HCOOH) सबसे सरल कार्बोक्सिलिक एसिड है, जिसका उपयोग परिरक्षक और जीवाणुरोधी एजेंट के रूप में किया जाता है। एसिटिक एसिड (एथेनोइक एसिड, इथाइलिक एसिड, सिरका एसिड और मीथेन कार्बोक्सिलिक एसिड) रासायनिक सूत्र CH, COOH, क्लोरोफॉर्म (CHCI)
Question 8:
_______ is one of the recipients of the Ramon Magsaysay Award.
_______रेमन मैग्सेसे (Ramon Magsaysay) पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में से एक है।
सुप्रभा शेषन Suprabha Seshan
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
निर्मला देशपांडे Nirmala Deshpande
सीएनआर राव CNR Rao
‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' वर्ष 1957 में स्थापित किया गया था और इसे एशिया का सर्वोच्च सम्मान माना जाता हैं। इसका नाम फिलीपींस गणराज्य के तीसरे राष्ट्रपति 'रेमन मैग्सेसे' के नाम पर रखा गया। यह पुरस्कार सरकारी सेवा, सार्वजनिक सेवा, सामुदायिक नेतृत्व, पत्रकारिता, साहित्य एवं रचनाकार संचार कला तथा शांति एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में प्रदान किया जाता है। वर्ष 2006 में अरविंद केजरीवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था।
Question 9:
Who among the following shot dead Rand, the police commissioner of Poona, for his failure to investigate the plague in India in the late 19th century?
इनमें से किसने भारत में 19वीं शताब्दी के अंत में प्लेग की जाँच करने में विफलता के कारण पूना के पुलिस कमिश्नर, रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी थी?
दामोदर चापेकर Damodar Chapekar
वीर सावरकर Veer Savarkar
वासुदेव बी. फड़के Vasudev B. Phadke
भगत सिंह Bhagat Singh
दामोदर चापेकर का नाम भारत के क्रान्तिकारी शहीदों में अमर है। चापेकर बन्धु ( दामोदर हरि चापेकर, बालकृष्ण चापेकर तथा वासुदेव चापेकर) तिलक को अपना गुरू मानते थे । सन् 1897 में पुणे, प्लेग नामक बीमारी से भयंकर रूप से पीड़ित था । प्लेग की जाँच करने में विफलता के कारण चापेकर बंधुओं ने 22 जून 1897 को पुलिस कमिश्नर मि. रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के आरोप में दामोदर चापेकर को फाँसी की सजा सुनाई गई।
Question 10:
Who among the following shot dead Rand, the police commissioner of Poona, for his failure to investigate the plague in India in the late 19th century?
इनमें से किसने भारत में 19वीं शताब्दी के अंत में प्लेग की जाँच करने में विफलता के कारण पूना के पुलिस कमिश्नर, रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी थी?
भगत सिंह Bhagat Singh
दामोदर चापेकर Damodar Chapekar
वासुदेव बी. फड़के Vasudev B. Phadke
वीर सावरकर Veer Savarkar
दामोदर चापेकर का नाम भारत के क्रान्तिकारी शहीदों में अमर है। चापेकर बन्धु ( दामोदर हरि चापेकर, बालकृष्ण चापेकर तथा वासुदेव चापेकर) तिलक को अपना गुरू मानते थे । सन् 1897 में पुणे, प्लेग नामक बीमारी से भयंकर रूप से पीड़ित था । प्लेग की जाँच करने में विफलता के कारण चापेकर बंधुओं ने 22 जून 1897 को पुलिस कमिश्नर मि. रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के आरोप में दामोदर चापेकर को फाँसी की सजा सुनाई गई।