रक्षात्मक अवस्था में बैठा हुआ कुत्ता dog sitting on the defensive
अशोक स्तंभ Ashoka Pillar
एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर Bengal tiger in front of a palm tree
पिरामिड और एक ईगल Pyramid and an eagle
देश के बैंकों के बैंक कहे जाने वाले आरबीआई का अधिकारिक प्रतीक चिन्ह एक ताड़ के पेड़ के सामने बंगाल टाइगर । यह चिन्ह औपनिवेशिक अतीत की निशानी है और इसे ईस्ट इण्डिया कम्पनी के प्रतीक चिन्ह से लिया गया है।
Question 2:
Alha Gayan is a major genre of folk songs sung in some parts of _______.
आल्हा गायन _______ के कुछ भागों में गाए जाने वाले लोकगीतों की एक प्रमुख शैली है।
पंजाब Punjab
ओडिशा Odisha
असम Assam
उत्तर प्रदेश Uttar Pradesh
आल्हा गायन उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में गाए जाने वाले लोकगीतों की एक प्रमुख शैली है।
Question 3:
Who among the following is credited with formulating the three laws of planetary motion?
निम्नलिखित में से किसे ग्रह की गति के तीन नियमों का प्रतिपादन करने का श्रेय दिया जाता है?
टाइको ब्राहे Tycho Brahe
जोहान्स केप्लर Johannes Kepler
आइजैक न्यूटन Isaac Newton
गैलीलियो गैलीली Galileo Galilei
जोहान्स केप्लर ने ग्रहों की गति के तीन नियम प्रस्तावित किए। तीन नियम के अनुसार: 1. किसी ग्रह की कक्षा एक दीर्घवृत्त है जिसमें सूर्य दो केंद्रों में से एक पर होता है। , 2. एक ग्रह और सूर्य को मिलाने वाला एक रेखा खंड समान समय अंतराल में समान क्षेत्रों को पार करता है। , 3. किसी ग्रह की कक्षीय अवधि का वर्ग उसकी कक्षा के अर्ध- प्रमुख अक्ष की लंबाई के घन के समानुपाती होता है।
Question 4:
हाल ही में स्पेस में जाने वाले पहले भारतीय पर्यटक कौन बने हैं?
Recently, who has become the first Indian tourist to go to space?
शुभांशु शुक्ला Shubhanshu Shukla
गोपी थोटाकुरा Gopi Thotakura
अजित कृष्णन Ajit Krishnan
अंगद प्रताप Angad Pratap
गोपी थोटाकुरा
ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड 25 मिशन के तहत 6 लोगों को अंतरिक्ष में भेजा गया है।
इनमें भारत के गोपी थोटाकुरा भी शामिल हैं।
इसी के साथ गोपी थोटाकुरा पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक बन गए हैं
अमेज़न के संस्थापक जेफ बेजोस ने स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की स्थापना वर्ष 2000 में की थी।
Question 5:
In which of the following states is the Khechiopalri lake located
खेचिओपालरी झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
सिक्किम Sikkim
पश्चिम बंगाल West Bengal
नागालैंड Nagaland
त्रिपुरा Tripura
खेचिओपालरी झील सिक्किम की खूबसूरत झील है जिसे बौद्ध के साथ-साथ हिंदू भी पवित्र जलाशय के रूप में मानते है ।
Question 6:
Which gas can be stabilized by lightning in the atmosphere?
वायुमंडल में तड़ित ( lightning) द्वारा किस गैस का स्थिरीकरण हो सकता है?
कार्बन डाइऑक्साइड carbon dioxide
ऑक्सीजन oxygen
आर्गन Argon
नाइट्रोजन Nitrogen
वायुमण्डल में तड़ित ( lightning) द्वारा नाइट्रोजन गैस का स्थिरीकरण हो जाता है । वायुमण्डल में लगभग 78% नाइट्रोजन पाया जाता है। वर्षा ऋतु या अन्य सामान्य दिनों में विद्युत विसर्जन (तड़ित) की क्रिया होने पर वायुमण्डलीय नाइट्रोजन और ऑक्सीजन परस्पर संयोग करके नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) बनाते है। नाइट्रिक ऑक्साइड ऑक्सीजन के साथ संयोग करके नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) बनाते है। यह नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वर्षा जल में घुलकर नाइट्रिक अम्ल (HNO3) तथा नाइट्रस अम्ल (HNO 2 ) में परिवर्तित हो जाते है और वर्षा जल के साथ मिट्टी में उपस्थित चूना या अन्य क्षारीय पदार्थों से संयोग कर यह पौधों के लिए उपजाऊ नाइट्रेट या नाइट्राइट बन जाता है
Question 7:
In which of the following year the Criminal Procedure (Identification) Bill was passed by the Parliament of India?
निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत की संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया ( पहचान ) विधेयक पारित किया गया था?
2022
2021
2018
2019
संसद द्वारा आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 अप्रैल 2022 में पारित किया गया। इस विधेयक ने औपनिवेशिक युग के कानून, कैदियों की पहचान अधिनियम, 1920 को प्रतिस्थापित किया। यह अधिनियम अपराधियों के साथ-साथ अपराधों के आरोपियों के शारीरिक और जैविक नमूने लेने के लिए कानूनी मंजूरी प्रदान करता है।
Question 8:
The Badshahi Mosque in Lahore was built by _____.
लाहौर में बादशाही मस्जिद का निर्माण _____करवाया था।
हुमायूं Humayun
शेरशाह सूरी Sher Shah Suri
औरंगजेब Aurangzeb
इल्तुतमिश Iltutmish
लौहार में बादशाही मस्जिद का निर्माण औरंगजेब ने फिदाई खाँ के नेतृत्व में 1673 ई. में कराया । गोलाकार बंगाली छत तथा फूले हुए गुम्बद इसकी विशिष्टता है। इसके अलावा लाल किला, दिल्ली की मोती मस्जिद भी औरंगजेब ने बनवाई थी ।
Question 9:
The provision of "First Past the Post" (victory of the person with the most votes) in the Indian Constitution was adopted from the constitution of which country?
भारतीय संविधान में "फर्स्ट पास्ट द पोस्ट" (सर्वाधिक मतप्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान किस देश के संविधान से अंगीकृत किया गया था ?
फ्रांस France
आयरलैंड Ireland
संयुक्त राज्य अमेरिका United States of America
ब्रिटेन Britain
भारत के संविधान में 'फर्स्ट पास्ट द पोस्ट' (सर्वाधिक मत प्राप्त व्यक्ति की विजय) का प्रावधान ब्रिटेन के संविधान से लिया गया है।
Question 10:
Who among the following shot dead Rand, the police commissioner of Poona, for his failure to investigate the plague in India in the late 19th century?
इनमें से किसने भारत में 19वीं शताब्दी के अंत में प्लेग की जाँच करने में विफलता के कारण पूना के पुलिस कमिश्नर, रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी थी?
भगत सिंह Bhagat Singh
दामोदर चापेकर Damodar Chapekar
वीर सावरकर Veer Savarkar
वासुदेव बी. फड़के Vasudev B. Phadke
दामोदर चापेकर का नाम भारत के क्रान्तिकारी शहीदों में अमर है। चापेकर बन्धु ( दामोदर हरि चापेकर, बालकृष्ण चापेकर तथा वासुदेव चापेकर) तिलक को अपना गुरू मानते थे । सन् 1897 में पुणे, प्लेग नामक बीमारी से भयंकर रूप से पीड़ित था । प्लेग की जाँच करने में विफलता के कारण चापेकर बंधुओं ने 22 जून 1897 को पुलिस कमिश्नर मि. रैंड की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या के आरोप में दामोदर चापेकर को फाँसी की सजा सुनाई गई।