The pH of a liquid was found to be 7. Which liquid is it likely to be?
एक तरल का pH 7 पाया गया था. यह कौन सा तरल होने की संभावना है?
अम्ल acid
लवण salt
पानी water
क्षार Base
शुद्ध जल का pH मान 7 होता है।
Question 2:
_______ is one of the recipients of the Ramon Magsaysay Award.
_______रेमन मैग्सेसे (Ramon Magsaysay) पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में से एक है।
सीएनआर राव CNR Rao
अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal
सुप्रभा शेषन Suprabha Seshan
निर्मला देशपांडे Nirmala Deshpande
‘रेमन मैग्सेसे पुरस्कार' वर्ष 1957 में स्थापित किया गया था और इसे एशिया का सर्वोच्च सम्मान माना जाता हैं। इसका नाम फिलीपींस गणराज्य के तीसरे राष्ट्रपति 'रेमन मैग्सेसे' के नाम पर रखा गया। यह पुरस्कार सरकारी सेवा, सार्वजनिक सेवा, सामुदायिक नेतृत्व, पत्रकारिता, साहित्य एवं रचनाकार संचार कला तथा शांति एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में प्रदान किया जाता है। वर्ष 2006 में अरविंद केजरीवाल को यह पुरस्कार प्रदान किया गया था।
Question 3:
Which of the following statements is not correct regarding cottage industries?
कुटीर उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। It uses local raw materials.
इसमें उन्नत तकनीक कौशल की जरूरत होती है। It requires advanced technical skills.
इसमें परिवार या अल्पकालिक श्रमिकों का उपयोग किया जाता है it uses family or part-time labor
इसमें गृह उद्योग शामिल होते हैं। It includes home industries.
कुटीर उद्योग सामूहिक रूप से उन उद्योगों को कहते हैं जिनमें उत्पाद एवं सेवाओं का सृजन अपने घर में ही किया जाता है न कि किसी कारखाने में । कुशल कारीगरों द्वारा कम पूंजी एवं अधिक कुशलता से अपने हाथों के माध्यम से वस्तुओं का निर्माण किया जाता है।
Question 4:
In which Olympic Games did Milkha Singh finish fourth in the final of the 400 m race?
मिल्खा सिंह ने कौन से ओलंपिक खेलों में 400 m दौड़ के अंतिम मुकाबले में चौथा स्थान प्राप्त किया था?
लंदन ओलंपिक खेल London Olympic Games
रोम ओलंपिक खेल Rome Olympic Games
मेलबर्न ओलंपिक खेल Melbourne Olympic Games
टोक्यो ओलंपिक खेल Tokyo Olympic Games
1960 के रोम ओलंपिक खेलों में मिल्खा सिंह 400 मीटर की रेस में चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने 45.73 सेकेंड का वक्त लिया जो भारतीय राष्ट्रीय रिकॉर्ड था। वर्ष 1959 में पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए गये मिल्खा सिंह को 2001 में अर्जुन अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था हालांकि, उन्होंने इस पुरस्कार को स्वीकार नहीं किया था।
Question 5:
Shrikhand is an Indian sweet made from drained curd and is one of the main sweets in ________ cuisine.
श्रीखंड एक भारतीय मिठाई है, जो पानी निकाले हुए दही से बनता है और ________व्यंजन में मुख्य मिठाई में से एक है।
बंगाली Bengali
हरियाणवी Haryanvi
महाराष्ट्रीयन Maharashtrian
केरल Kerala
श्रीखण्ड एक भारतीय मिठाई है, जिसे पानी निकाले हुए दही और चीनी से बनाया जाता है। यह मुख्यतः महाराष्ट्र और गुजरात में लोकप्रिय है।
Question 6:
Which gas can be stabilized by lightning in the atmosphere?
वायुमंडल में तड़ित ( lightning) द्वारा किस गैस का स्थिरीकरण हो सकता है?
आर्गन Argon
ऑक्सीजन oxygen
नाइट्रोजन Nitrogen
कार्बन डाइऑक्साइड carbon dioxide
वायुमण्डल में तड़ित ( lightning) द्वारा नाइट्रोजन गैस का स्थिरीकरण हो जाता है । वायुमण्डल में लगभग 78% नाइट्रोजन पाया जाता है। वर्षा ऋतु या अन्य सामान्य दिनों में विद्युत विसर्जन (तड़ित) की क्रिया होने पर वायुमण्डलीय नाइट्रोजन और ऑक्सीजन परस्पर संयोग करके नाइट्रिक ऑक्साइड (NO) बनाते है। नाइट्रिक ऑक्साइड ऑक्सीजन के साथ संयोग करके नाइट्रोजन डाइऑक्साइड (NO2) बनाते है। यह नाइट्रोजन डाइऑक्साइड वर्षा जल में घुलकर नाइट्रिक अम्ल (HNO3) तथा नाइट्रस अम्ल (HNO 2 ) में परिवर्तित हो जाते है और वर्षा जल के साथ मिट्टी में उपस्थित चूना या अन्य क्षारीय पदार्थों से संयोग कर यह पौधों के लिए उपजाऊ नाइट्रेट या नाइट्राइट बन जाता है
Question 7:
हाल ही में 2024 के एबेल पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
Who has recently been awarded the Abel Prize for 2024 ?
जेफ बेजोस jeff bezos
मिशेल टैलाग्रैंड Michelle Tallagrand
रिकेन यामामोटो Riken Yamamoto
लुईस कैफरेली Lewis Cafarelli
मिशेल टैलाग्रैंड को 2024 के एबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है
एबेल पुरस्कार की शुरुआत 23 अगस्त, 2001 को हुई थी
यह पुरस्कार नॉर्वे के सबसे प्रसिद्ध गणितज्ञ "नील्स हेनरिक एबेल" के सम्मान में दिया जाता है
Question 8:
Who composed the famous Tamil epic Manimekalai?
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई (Manimekalai) की रचना किसने की थी ?
इलांगो आदिगल Ilango Adigal
नाथकुतनार Nathkutnar
सतनार Satnar
त्रोतक्कदेवर Trotakkadevar
प्रसिद्ध तमिल महाकाव्य मणिमेकलई की रचना सीतलैसत्तनार द्वारा की गई। इसके द्वारा तत्कालीन संगम समाज और राजनीति के विषय में जानकारी मिलती है। जिसमें चेर, चोल, पाण्ड्य आदि का राजनीतिक विवरण मिलता है।
Question 9:
The pH of a liquid was found to be 7. Which liquid is it likely to be?
एक तरल का pH 7 पाया गया था. यह कौन सा तरल होने की संभावना है?
क्षार Base
पानी water
लवण salt
अम्ल acid
शुद्ध जल का pH मान 7 होता है।
Question 10:
Renowned dancer Pratibha Prahlad is associated with which dance form?
प्रख्यात नृत्यांगना प्रतिभा प्रह्लाद किस नृत्य शैली से संबंधित हैं ?
भरतनाट्यम Bharatnatyam
कथक Kathak
ओडिसी Odishi
कथकली Kathakali
प्रतिभा प्रहलाद भरतनाट्यम नर्तक, शिक्षक कोरियोग्राफर, कला प्रशासक और लेखिका हैं। वह दिल्ली अन्तर्राष्ट्रीय कला महोत्सव की संस्थापक निदेशक थी ।