Every year 'International Day of Sign Languages' is celebrated all over the world ?
विश्व भर में प्रतिवर्ष 'अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस (International Day of Sign Languages) मनाया जाता है?
13 सितंबर 13 September
23 सितंबर 23 September
13 अक्टूबर 13 October
23 अक्टूबर 23 October
Question 2:
On the banks of which lake is the Golden Temple situated?
स्वर्ण मंदिर किस झील के किनारे पर स्थित है?
सुखना झील Sukhna Lake
हरिके झील Harike Lake
गोल्डन झील Golden Lake
अमृत सरोवर झील Amrit Sarovar Lake
स्वर्ण मंदिर अमृत सरोवर झील के किनारे पर स्थित है। स्वर्ण मंदिर को हरमंदिर साहिब या दरबार साहिब भी कहा जाता है।
Question 3:
The pH of a liquid was found to be 7. Which liquid is it likely to be?
एक तरल का pH 7 पाया गया था. यह कौन सा तरल होने की संभावना है?
लवण salt
अम्ल acid
पानी water
क्षार Base
शुद्ध जल का pH मान 7 होता है।
Question 4:
According to the 2011 census, which of these states has the largest tribal population?
2011 की जनगणना के अनुसार, इनमें से किस राज्य में सर्वाधिक आदिवासी आबादी निवास करती है?
राजस्थान Rajasthan
महाराष्ट्र Maharashtra
ओडिशा Odisha
मध्य प्रदेश Madhya Pradesh
2011 की जनगणना 15वें क्रम की थी जिसका आदर्श वाक्य “हमारी जनगणना हमारा भविष्य" था। भारत में सर्वप्रथम जनगणना 1872 में लॉर्ड मेयो के समय में हुई और 1881 से लगातार होती आ रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार मध्य प्रदेश में आदिवासी आबादी सबसे ज्यादा है। तथा नागालैंण्ड एकमात्र राज्य है जिसकी जनसंख्या वृद्धि ऋणात्मक थी ।
Question 5:
What is the unit of measurement of wavelength of light?
प्रकाश की तरंगदैर्घ्य मापने की इकाई क्या है?
फैराडे Faraday
कैंडेला Candela
डाएन Diane
एंगस्ट्रॉम Angstrom
एंगस्ट्रॉम प्रकाश की तरंगदैर्ध्य मापने की इकाई है। एंगस्ट्रॉम (A), लंबाई की इकाई, 10-10 मीटर या 0.1 नैनोमीटर के बराबर | फैराडे, जिसे फैराडे स्थिरांक भी कहा जाता है, विद्युत की इकाई । कैंडेला ज्योति तीव्रता की SI इकाई है। बल की इकाई डाएन, सेंटीमीटर -ग्राम-सेकंड ।
Question 6:
The shining surface of the Sun is called.
सूर्य की चमकती सतह कहलाती है ।
वातावरण atmosphere
क्रोमोस्फीयर Chromosphere
फोटोस्फीयर Photosphere
स्थलमण्डल lithosphere
सूर्य के चमकने वाले भाग को प्रकाशमण्डल कहते है। प्रकाशमण्डल किसी तारे का बाहरी आवरण होता है तथा सूर्य के संदर्भ में इसके प्रकाशमंडल का ताप 5500°C है । प्रकाशमंडल के किनारे प्रकाशमान नहीं होते, क्योंकि सूर्य का वायुमंडल प्रकाश का अवशोषण कर लेता है। सूर्य सौरमण्डल के केन्द्र में स्थित है, जो ऊर्जा एवं प्रकाश का प्रमुख स्रोत है।
Question 7:
Against which team did Sachin Tendulkar score his 100th century in international cricket?
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100वां शतक किस टीम के खिलाफ बनाया था ?
इंग्लैंड England
पाकिस्तान Pakistan
बांग्लादेश Bangladesh
ऑस्ट्रेलिया Australia
सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 100 वां शतक बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। सचिन तेंदुलकर ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित टेस्ट मैचों और एकदिवसीय मैचों में सर्वाधिक शतक (टेस्ट में 51 और वनडे में (49) बनाये हैं।
Question 8:
Name the major strait connecting the English Channel and the North Sea.
इंग्लिश चैनल (English Channel) और उत्तरी सागर (North Sea) को जोड़ने वाले प्रमुख जलडमरूमध्य का नाम बताइए |
नॉर्थ चैनल North Channel
डोवर जलमडरूमध्य Strait of Dover
पाक जलडमरूमध्य Palk Strait
फ्लोरिडा जलडमरूमध्य Strait of Florida
Question 9:
Emperor Ashoka, in year 12 of his reign, appointed a special officer who surveyed the land, maintained land records and administered justice. Those officials were called ……..
सम्राट अशोक ने अपने राज्यकाल के 12 वर्ष में, एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की, जो भूमि का सर्वेक्षण करता था तथा भू-अभिलेखों का रखरखाव करता था और न्याय का पालन करता था। उन अधिकारियों को ...... .. कहा जाता था।
चालुक्य Chalukya
रज्जुक Rajjuk
अमात्य Amatya
समाहर्ता samahartha
सम्राट अशोक ने अपने राज्यकाल के 12वें वर्ष में एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की, जो भूमि का सर्वेक्षण करता था तथा भू-अभिलेखों का रखरखाव करता था और न्याय का पालन करता था। इन अधिकारियों को रज्जुक कहा जाता था ।
Question 10:
Which of the following statements is not correct regarding cottage industries?
कुटीर उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?
इसमें गृह उद्योग शामिल होते हैं। It includes home industries.
इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। It uses local raw materials.
इसमें उन्नत तकनीक कौशल की जरूरत होती है। It requires advanced technical skills.
इसमें परिवार या अल्पकालिक श्रमिकों का उपयोग किया जाता है it uses family or part-time labor
कुटीर उद्योग सामूहिक रूप से उन उद्योगों को कहते हैं जिनमें उत्पाद एवं सेवाओं का सृजन अपने घर में ही किया जाता है न कि किसी कारखाने में । कुशल कारीगरों द्वारा कम पूंजी एवं अधिक कुशलता से अपने हाथों के माध्यम से वस्तुओं का निर्माण किया जाता है।