CPO Mini Mock General Awareness (04 June 2024)

Question 1:

Which of these committees was formed to reform the banking sector?

इनमें से किस समिति का गठन बैंकिंग क्षेत्र में सुधार हेतु किया गया था

  • केलकर समिति Kelkar Committee

  • नरसिम्हन समिति Narasimhan Committee

  • मल्होत्रा समिति Malhotra Committee

  • चेलैया समिति Chelliah Committee

Question 2:

The Gulf of Bothnia is located between the two countries. One of them is Finland. Which is the other country?

बोथनिया की खाड़ी दो देशों के बीच स्थित है। उनमें से एक फिनलैंड है। दूसरा देश कौन-सा है ?

  • डेनमार्क Denmark

  • स्वीडन Sweden

  • रूस Russia

  • नॉर्वे Norway

Question 3:

_______ is one of the recipients of the Ramon Magsaysay Award.

_______रेमन मैग्सेसे (Ramon Magsaysay) पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में से एक है।

  • अरविंद केजरीवाल Arvind Kejriwal

  • सीएनआर राव CNR Rao

  • निर्मला देशपांडे Nirmala Deshpande

  • सुप्रभा शेषन Suprabha Seshan

Question 4:

Which of the following liquid can dissolve noble metals like gold and platinum?

निम्नलिखित में से कौन-सा तरल, सोना और प्लेटिनम जैसी उत्कृष्ट धातुओं को घोल सकता है?

  • क्लोरोफॉर्म chloroform

  • अम्लराज (एक्का रेजिया) Amlaraj (Aqua Regia)

  • फॉर्मिक अम्ल formic acid

  • एसिटिक अम्ल acetic acid

Question 5:

Emperor Ashoka, in year 12 of his reign, appointed a special officer who surveyed the land, maintained land records and administered justice. Those officials were called ……..

सम्राट अशोक ने अपने राज्यकाल के 12 वर्ष में, एक विशेष अधिकारी की नियुक्ति की, जो भूमि का सर्वेक्षण करता था तथा भू-अभिलेखों का रखरखाव करता था और न्याय का पालन करता था। उन अधिकारियों को ...... .. कहा जाता था।

  • समाहर्ता samahartha

  • अमात्य Amatya

  • रज्जुक Rajjuk

  • चालुक्य Chalukya

Question 6:

In which year was the English version of the Bhagavadgita by Charles Wilkins first published?

चार्ल्स विल्किन्स का भागवद्गीता का अंग्रेजी संस्करण पहले किस वर्ष में प्रकाशित किया गया था ?

  • 1885

  • 1685

  • 1785

  • 1725

Question 7:

Which of the following statements is not correct regarding cottage industries?

कुटीर उद्योग के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है?

  • इसमें उन्नत तकनीक कौशल की जरूरत होती है। It requires advanced technical skills.

  • इसमें परिवार या अल्पकालिक श्रमिकों का उपयोग किया जाता है it uses family or part-time labor

  • इसमें स्थानीय कच्चे माल का उपयोग किया जाता है। It uses local raw materials.

  • इसमें गृह उद्योग शामिल होते हैं। It includes home industries.

Question 8:

What is the 99th amendment of the constitution about?

संविधान का 99वां संशोधन किसके बारे में है?

  • हैदराबाद - कर्नाटक क्षेत्र के विकास के लिए कदम उठाने के लिए कर्नाटक के राज्यपाल को सशक्त बनाना Empowering the Governor of Karnataka to take steps for the development of the Hyderabad-Karnataka region

  • बांग्लादेश और भारत के बीच भूमि सीमा पर समझौता Agreement on land boundary between Bangladesh and India

  • राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग की स्थापना करना Establishment of the National Judicial Appointments Commission

  • भारत में GST शुरू करना Introduction of GST in India

Question 9:

Which of these committees was formed to reform the banking sector?

इनमें से किस समिति का गठन बैंकिंग क्षेत्र में सुधार हेतु किया गया था

  • चेलैया समिति Chelliah Committee

  • केलकर समिति Kelkar Committee

  • नरसिम्हन समिति Narasimhan Committee

  • मल्होत्रा समिति Malhotra Committee

Question 10:

The pH of a liquid was found to be 7. Which liquid is it likely to be?

एक तरल का pH 7 पाया गया था. यह कौन सा तरल होने की संभावना है?

  • अम्ल acid

  • पानी water

  • लवण salt

  • क्षार Base

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.