DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

 

DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 1

  • 6

  • 7

  • 8

  • 9

Question 2:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

गद्यांश में ईर्ष्यालु व्यक्तियों कीः 

  • प्रशंसा की गई है। 

  • स्तुति की गई हैं 

  • उपासना की गई है। 

  • खिल्ली उड़ाई गई है 

Question 3:

जिनका उच्चारण स्वतंत्र रूप से होता है और जो  व्यंजन के उच्चारण में सहायक होते हैं उसे कहते हैं- 

  • विसर्ग 

  • स्वर

  • संज्ञा

  • व्यंजन

Question 4:

Recently C-Dome air defense system has been developed by which country?

हाल ही में सी-डोम वायु रक्षा प्रणाली किस देश द्वारा विकसित की गई है ?

  • रूस / Russia

  • इजराइल / Israel

  • अमेरिका / America

  • भारत / India

Question 5:

What is the speed of sound in air?

हवा में ध्वनि का वेग कितना है?

  • 220 मी/से / 220 m/sec

     

  • 110 मी/से / 110 m/sec

  • 232 मी/से /  232 m/sec

  • 343 मी/से / 343 m/sec

Question 6:

In a certain code language, ' PRINCE' is written as 'NOEIWX'. What is the code for ' ACTION' in that code language?

एक विशिष्ट कोड भाषा में, ' PRINCE' को 'NOEIWX' लिखा जाता है। इस कोड भाषा में ' ACTION' का कोड क्या है?

  • YZPEIG

  • YZPDIG

  • YZPDIG

  • YZPEJG

Question 7:

Which of the following soils requires minimum tillage due to its self-cultivating characteristic?

निम्नलिखित में से किस मिट्टी को इसकी स्व-खेती (self-cultivating) विशेषता के कारण न्यूनतम जुताई की आवश्यकता होती है ?

  • काली मृदा / Black soil

  • लैटेराइट मृदा / Laterite soil

  • लाल मृदा / Red soil

  • पीट युक्त मृदा / Peat rich soil

Question 8:

'मैंने आम खाया है' वाक्य इनमें से किसका उदाहरण है? 

  • आसन्नभूत का

  • संदिग्धभूत का 

  • अपूर्णभूत का

  • सामान्यभूत का 

Question 9:

Select the most appropriate option to substitute the underline /bold segment in the given sentence.If there is no need to improve it ,select 'No Improvement'.

Hardly had he sit on the chair than it broke.

  • sat on the chair when

  • no substitution

  • sat onto a chair then

  • sit in the chair when

Question 10:

According to Soli Sorabjee, listening to cases being argued in court can be ________ but there are lighter moments too.

  • fun

  • entertaining

  • lively

  • tedious

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.