DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)
Question 1:
Ketan gets more salary than Kumar but not as much as Rajesh. Rajesh gets more salary than Arun and Atul. Arun gets less salary than Kumar but his salary is not the minimum in this group. who is earning at second highest level?
केतन का वेतन कुमार से अधिक है पर इतना नहीं जितना राजेश का है। राजेश का वेतन अरूण व अतुल से अधिक है। अरूण का वेतन कुमार से कम परंतु सबसे कम नहीं है। किसका वेतन दूसरे स्थान पर सबसे अधिक है?
Question 2:
Take the given statements as true even if they seem to be at variance from common known facts and decide which of the conclusions logically follow (s) from the statements.
दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, यह निर्णय कीजिए कि कथनों में कौन से निष्कर्ष तर्क संगत रूप से निकलते हैं।
Statements :
(I) All athletes are brave.
(II) All Women are athletes,
Conclusions:
(I) All women are brave..
(II) All athletes are women.
कथन :
(I) सभी एथलीट (खिलाड़ी) बहादुर हैं।
(II) सभी महिलाएँ एथलीट (खिलाड़ी) हैं।
निष्कर्ष :
(1) सभी महिलायें बहादुर हैं।
(II) सभी एथलीट (खिलाड़ी) महिलायें हैं।
Question 3:
In each of the following questions, choose from the alternatives a word which cannot be formed using the letters of the given word.
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में विकल्पों में से ऐसा शब्द चुनिए जो दिये गये शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता।
INTELLIGENCE
Question 4:
Who among the following is the author of the book 'The Buddha and His Dhamma', which was published after the author's death in 1957?
निम्नलिखित में से कौन 'द बुद्ध एंड हिज धम्म' पुस्तक के लेखक हैं, जो 1957 में लेखक की मृत्यु के बाद प्रकाशित हुई थी ?
Question 5:
Who was the last Sultan of Lodi dynasty?
लोदी वंश का अंतिम सुल्तान कौन था?
Question 6:
If PALAM is given the code number 43, then what number can be assigned to STICART?
यदि PALAM को कूट संख्या 43 दी जाती है, तो STUTTGART को क्या संख्या दी जा सकती है?
Question 7:
पुरुषोत्तम में कौन सा समास है?
Question 8:
In a certain code language, ' PRINCE' is written as 'NOEIWX'. What is the code for ' ACTION' in that code language?
एक विशिष्ट कोड भाषा में, ' PRINCE' को 'NOEIWX' लिखा जाता है। इस कोड भाषा में ' ACTION' का कोड क्या है?
Question 9:
Question 10:
Who has recently taken charge as the 41st National President of FICCI Women's Organization?
हाल ही में FICCI महिला संगठन के 41वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संभाला है?