DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)
Question 1:
____________ It is a legal declaration of a person's inability to pay his debt.
____________ यह किसी व्यक्ति द्वारा ऋण का भुगतान कर पाने में असमर्थ होने की कानूनी घोषणा है ।
Question 2:
The cost of four tables is equal to the cost of 10 chairs. The total cost of 15 chairs and 2 tables is ₹4,000, so will be the total cost of 12 chairs and 3 tables.
चार मेजों का मूल्य 10 कुर्सियों के मूल्य के बराबर है। 15 कुर्सियों और 2 मेजों का कुल मूल्य ₹4,000 है, तो 12 कुर्सियों और 3 मेजों का कुल मूल्य होगा ।
Question 3:
Take the given statements as true even if they seem to be at variance from common known facts and decide which of the conclusions logically follow (s) from the statements.
दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, यह निर्णय कीजिए कि कथनों में कौन से निष्कर्ष तर्क संगत रूप से निकलते हैं।
Statements :
(I) All athletes are brave.
(II) All Women are athletes,
Conclusions:
(I) All women are brave..
(II) All athletes are women.
कथन :
(I) सभी एथलीट (खिलाड़ी) बहादुर हैं।
(II) सभी महिलाएँ एथलीट (खिलाड़ी) हैं।
निष्कर्ष :
(1) सभी महिलायें बहादुर हैं।
(II) सभी एथलीट (खिलाड़ी) महिलायें हैं।
Question 4:
निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।
ईर्ष्या का काम है:
Question 5:
Which of the following amendments to the Indian Constitution made the Right to Property a legal right instead of a fundamental right?
भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस संशोधन ने संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकार के स्थान पर कानूनी अधिकार बना दिया?
Question 6:
Select the option which is related to the third term in the same way that the second term is related to the first term.
Austria : Euro : : China : ?
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
ऑस्ट्रिया : यूरो :: चीन : ?
Question 7:
What is the angle formed by the clock hands at 11:20?
11:20 बजे घड़ी की सूईयों द्वारा कितने डिग्री का कोण बनेगा ?
Question 8:
Which of the following amendments to the Indian Constitution made the Right to Property a legal right instead of a fundamental right?
भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस संशोधन ने संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकार के स्थान पर कानूनी अधिकार बना दिया?
Question 9:
Who among the following is the author of the book 'The Buddha and His Dhamma', which was published after the author's death in 1957?
निम्नलिखित में से कौन 'द बुद्ध एंड हिज धम्म' पुस्तक के लेखक हैं, जो 1957 में लेखक की मृत्यु के बाद प्रकाशित हुई थी ?
Question 10:
If P denotes +, Q denotes –, R denotes × and S denotes ÷, then which of the following is correct?
यदि P का अर्थ + है, Q का अर्थ – है, R का अर्थ × है, और S का अर्थ ÷ है, तो निम्नांकित में से कौन-सा सही है :