DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)
Question 1:
When payment is made online, the discount is 15%. Credit card holders get an additional discount of 6%. Mohan buys a phone for Rs 14,000 by paying online with a credit card. How much does he pay?
जब भुगतान ऑनलाइन किया जाता है, तो छूट 15% है। क्रेडिट कार्ड धारकों को 6% की अतिरिक्त छूट दी आती है। मोहन ने क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन भुगतान करके 14,000 में फोन खरीदा। वह कितना भुगतान करता है ?
Question 2:
'आविर्भाव' का विलोम शब्द है-
Question 3:
Take the given statements as true even if they seem to be at variance from common known facts and decide which of the conclusions logically follow (s) from the statements.
दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, यह निर्णय कीजिए कि कथनों में कौन से निष्कर्ष तर्क संगत रूप से निकलते हैं।
Statements :
(I) All athletes are brave.
(II) All Women are athletes,
Conclusions:
(I) All women are brave..
(II) All athletes are women.
कथन :
(I) सभी एथलीट (खिलाड़ी) बहादुर हैं।
(II) सभी महिलाएँ एथलीट (खिलाड़ी) हैं।
निष्कर्ष :
(1) सभी महिलायें बहादुर हैं।
(II) सभी एथलीट (खिलाड़ी) महिलायें हैं।
Question 4:
Question 5:
The difference between the compound interest and simple interest on a sum of money at 10% annual interest rate for two years is ₹42. Find the amount.
एक राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज व साधारण ब्याज अंतर का 10% वार्षिक ब्याज दर पर दो साल के लिए ₹42 है। राशि ज्ञात कीजिए ।
Question 6:
Question 7:
____________ It is a legal declaration of a person's inability to pay his debt.
____________ यह किसी व्यक्ति द्वारा ऋण का भुगतान कर पाने में असमर्थ होने की कानूनी घोषणा है ।
Question 8:
Select the most appropriate option to substitute the underline /bold segment in the given sentence.If there is no need to improve it ,select 'No Improvement'.
Hardly had he sit on the chair than it broke.
Question 9:
जिनका उच्चारण स्वतंत्र रूप से होता है और जो व्यंजन के उच्चारण में सहायक होते हैं उसे कहते हैं-
Question 10:
In a certain code language, ' PRINCE' is written as 'NOEIWX'. What is the code for ' ACTION' in that code language?
एक विशिष्ट कोड भाषा में, ' PRINCE' को 'NOEIWX' लिखा जाता है। इस कोड भाषा में ' ACTION' का कोड क्या है?