DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

Narendra walks 15 meter towards north and 10 meter towards south. Then he walked 12 meter towards east and stops. How far is he now from his original position ?

नरेंद्र 15 मीटर उत्तर की ओर चलकर 10 मीटर दक्षिण की ओर चलता है। उसके बाद वह 12 मीटर पूर्व की ओर चलकर रूक जाता है। अब वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से कितनी दूर है ?

  • 14m / 14 मीटर

  • 15m/ 15 मीटर

  • 13m / 13 मीटर

  • 12m / 12 मीटर

Question 2:

Which of the following is true? In place of the hash # sign, select the mathematical operator.

निम्नलिखित में से कौन सा सही है? हैश # चिह्न के स्थान पर ही गणितीय ऑपरेटर का चयन करें।

144 # 6 # 8 # 3

  • ÷, ×, =

  • ÷, =, ×

  • ×, =, ÷

  • ×, ÷, =

Question 3:

If 'A + B' means 'A is brother of B. 'A @ B' means A is father of B. 'A # B' means A is sister of B. 'A $ B' means A is the wife of B. 'A * B' means A is the mother of B. then which of the following statements is true for the given expression?

 P * Q + R # S + T $ U

I. P is the mother-in-law of U.

II. U is brother of R.

यदि ' A + B' का अर्थ 'A, B का भाई है', 'A @ B' का अर्थ 'A, B का पिता है', 'A # B' का अर्थ 'A, B की बहन है', 'A $ B' का अर्थ 'A, B की पत्नी है', 'A * B' का अर्थ 'A, B की माता है', तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन दिए गए व्यंजक के लिए सही है?

P * Q + R # S + T $ U

I. P, U की सास है।

II. U, R का भाई है।

  • Only II / केवल II

  • Both I and II/ I तथा II दोनों

  • Only I / केवल I

  • Neither I nor II / ना ही I ना ही II

Question 4:

What is the angle formed by the clock hands at 11:20?

11:20 बजे घड़ी की सूईयों द्वारा कितने डिग्री का कोण बनेगा ?

  • 120°

  • 150°

  • 130°

  • 140°

Question 5:

Ketan gets more salary than Kumar but not as much as Rajesh. Rajesh gets more salary than Arun and Atul. Arun gets less salary than Kumar but his salary is not the minimum in this group. who is earning at second highest level?

केतन का वेतन कुमार से अधिक है पर इतना नहीं जितना राजेश का है। राजेश का वेतन अरूण व अतुल से अधिक है। अरूण का वेतन कुमार से कम परंतु सबसे कम नहीं है। किसका वेतन दूसरे स्थान पर सबसे अधिक है?

  • Kumar / कुमार

  • Rajesh / राजेश

  • Ketan / केतन

  • Arun / अरूण

Question 6:

If P denotes +, Q denotes –, R denotes × and S denotes ÷, then which of the following is correct?

 यदि P का अर्थ + है, Q का अर्थ – है, R का अर्थ × है, और S का अर्थ ÷ है, तो निम्नांकित में से कौन-सा सही है :

  • 36 R 4 S 8 Q 7 P 4 = 10

  • 16 R 12 P 49 S 7 Q9 = 200

  • 32 S8 R9 = 160 Q 12 R 12

  • 8 R 8 P 8 S 8 Q 8 = 57

Question 7:

How many triangles are there in the given figure?

निम्नांकित रेखाचित्र में कितने त्रिभुज हैं :

Dsssb Tgt Part-1 (09 June 2024) 5

  • 28

  • 25

  • 26

  • 24

Question 8: Dsssb Tgt Part-1 (09 June 2024) 7

  • Only conclusion I is true.

    केवल निष्कर्ष I सत्य है।

  • Neither conclusion I nor II is true.

    न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं।

  • Both conclusions I and II are true.

    निष्कर्ष I और II दोनों ही सत्य हैं।

  • Only conclusion II is true.

    केवल निष्कर्ष II सत्य है ।

Question 9: Dsssb Tgt Part-1 (09 June 2024) 9

  • b

  • a

  • d

  • c

Question 10:

Directions:- In each question one/two statements and some conclusions based on them are given. You have to assume the statements to be true even if they appear to be false and decide which of the given conclusions logically follows from the given statements.

निर्देश :- प्रत्येक प्रश्न में एक / दो कथन तथा उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको कथन सत्य मानकर चाहे वे असत्य प्रतीत होते हों, यह ज्ञात करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा तार्किक रूप से कथन का अनुसरण करता है।

Statements: / कथन :

1. The digital age is silently contributing to the carbon footprint of humanity.

1. डिजिटल युग चुपचाप मानवता के कार्बन फुटप्रिंट में योगदान दे रहा है।

2. The manufacture and use of computers, smartphones etc. also results in the production of greenhouse gases.

2. कंप्यूटर, स्मार्टफोन आदि का निर्माण और उनका उपयोग भी ग्रीन हाउस गैसों के उत्पादन में शामिल है।

Conclusions: / निष्कर्ष :

I. The virtual world is silently becoming harmful to humanity.

I. आभासी (वर्चुअल) दुनिया चुपचाप मानवता के लिए हानिकारक होती जा रही है।

II. The use of smartphones produces greenhouse gases.

II. स्मार्टफोन का उपयोग ग्रीन हाउस गैसों का उत्पादन करता है।

  • Both I and II follow.

    I और II दोनों अनुसरण करते हैं।

  • Neither I nor II follows.

    ना तो I ना ही II अनुसरण करता है।

  • Only conclusion I follows.

    केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।

  • Only conclusion II follows.

    केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।

Scroll to Top
Banking : SBI Clerk Mains Exam Date Released ! SSC CPO 2025 Exam Date Out : Check Complete Schedule Here ! The Graceful Machhli Dance : A Cultural Gem of the Banjara Tribe DFCCIL CBT – 2 Exam Date 2025 Out : Check Schedule & Details Here ! Guru Govind Singh ji : The Divine Warrior Born on November 11 , 1675