DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द व्यक्तिवाचक संज्ञा वाला शब्द नहीं है? 

  • काशी

  • नदी 

  • यमुना 

  • मोहन

Question 2:

The cost of four tables is equal to the cost of 10 chairs. The total cost of 15 chairs and 2 tables is ₹4,000, so will be the total cost of 12 chairs and 3 tables.

चार मेजों का मूल्य 10 कुर्सियों के मूल्य के बराबर है। 15 कुर्सियों और 2 मेजों का कुल मूल्य ₹4,000 है, तो 12 कुर्सियों और 3 मेजों का कुल मूल्य होगा ।

  • ₹3,840

  • ₹3,500

  • ₹3,900

  • ₹3,750

Question 3:

लिंग के आधार पर असंगत शब्द युग्म 

  • कुमार-कुमारी 

  • दास-दासिन 

  • सुंदर-सुंदरी 

  • तरुण-तरुणी 

Question 4:

'अधि' उपसर्ग का उदाहरण इनमें से किस शब्द के माध्यम से दिया जा सकता है? 

  • अधर 

  • आधार 

  • अधूरा 

  • अध्याय 

Question 5:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

अपव्यय' का क्या अर्थ होता है?

  • अधिक खर्च 

  • खर्च 

  • फिजूल खर्च 

  • कम खर्च 

Question 6: DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 2

  • Only conclusion I is true.

    केवल निष्कर्ष I सत्य है।

  • Only conclusion II is true.

    केवल निष्कर्ष II सत्य है ।

  • Both conclusions I and II are true.

    निष्कर्ष I और II दोनों ही सत्य हैं।

  • Neither conclusion I nor II is true.

    न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं।

Question 7:

The difference between the compound interest and simple interest on a sum of money at 10% annual interest rate for two years is ₹42. Find the amount.

एक राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज व साधारण ब्याज अंतर का 10% वार्षिक ब्याज दर पर दो साल के लिए ₹42 है। राशि ज्ञात कीजिए ।

  • ₹2100

  • ₹8400

  • ₹5200

  • ₹4200

Question 8:

Direction :- Select the most appropriate option to fill in the blank.

Courts are __________ of the Constitution as they are expected to see that it is always respected.

  • dictators

  • masters

  • sentinels

  • leaders

Question 9:

Select the most appropriate Antonym of the given word.

Perverse

  • Petulant

  • Agreeable

  • Disobedient

  • Wicked

Question 10:

Which community celebrates the festival of Navroz or Nowruz as New Year?

कौन-सा समुदाय नवरोज़ या नौरोज़ का त्योहार नव वर्ष के रूप में मनाता है?

  • पारसी / parsi

  • बौद्ध / Buddhist

  • जैन / Jain

  • सिंधी / Sindhi

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.