DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)
Question 1:
A series is given with one term missing. Choose the correct option from the given ones that will complete the sequence.
एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।
Z49, D90, H131, L172, P213, ?
Question 2:
Select the most appropriate Antonym of the given word.
Identical
Question 3:
नवोन्मेष का सही संधि-विच्छेद कौन-सा है?
Question 4:
Question 5:
Question 6:
'बहन' का तत्सम शब्द होगा-
Question 7:
निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।
गद्यांश में प्रयुक्त 'ध्येय' का क्या अर्थ है ?
Question 8:
Which of the following Indian states was the first to sign a subsidiary treaty with the British?
निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य, अंग्रेजों के साथ सहायक संधि पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य था?
Question 9:
'वह दूसरों को नहीं बल्कि "अपने - आप" को सुधार रहा है।' इस वाक्य में अपने - आप किस सर्वनाम का प्रकार है |
Question 10:
Water comes out of the leaves in the form of vapor through a process called.
पत्तियों से जल वाष्प के रूप में नामक प्रक्रिया द्वारा निकलता है।