DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

Which community celebrates the festival of Navroz or Nowruz as New Year?

कौन-सा समुदाय नवरोज़ या नौरोज़ का त्योहार नव वर्ष के रूप में मनाता है?

  • सिंधी / Sindhi

  • बौद्ध / Buddhist

  • पारसी / parsi

  • जैन / Jain

Question 2:

If the 9-digit number 924x597y4 is divisible by 88, then what is the maximum possible value of (5x – 3y)?

यदि 9 अंकों की संख्या 924x597y4, 88 से विभाज्य है, तो (5x – 3y) का अधिकतम संभव मान क्या है?

  • 23

  • 37

  • 17

  • 35

Question 3:

Select the most appropriate option to substitute the underline /bold segment in the given sentence.If there is no need to improve it ,select 'No Improvement'.

She ran out of her house from frightening.

  • in fright

  • from fright

  • by frightening

  • No improvement

Question 4:

नवोन्मेष का सही संधि-विच्छेद कौन-सा है? 

 

 

  • नवो+नमेष 

  • नवो+उन्मेष 

  • नवा+उन्मेष 

  • नव+उन्मेष 

Question 5:

Select the option which is related to the third term in the same way that the second term is related to the first term.

Austria : Euro : : China : ?

उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।

ऑस्ट्रिया : यूरो :: चीन : ?

  • Peso / पेसो

  • Won/वॉन

  • Rial/ रियाल

  • Yuan / युआन

Question 6: DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 1

  • 1655

  • 1755

  • 1650

  • 1750

Question 7:

Select the most appropriate option to substitute the underline /bold segment in the given sentence.If there is no need to improve it ,select 'No Improvement'.

She ran out of her house from frightening.

  • by frightening

  • in fright

  • No improvement

  • from fright

Question 8:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

गद्यांश में ईर्ष्यालु व्यक्तियों कीः 

  • प्रशंसा की गई है। 

  • उपासना की गई है। 

  • स्तुति की गई हैं 

  • खिल्ली उड़ाई गई है 

Question 9:

Recently C-Dome air defense system has been developed by which country?

हाल ही में सी-डोम वायु रक्षा प्रणाली किस देश द्वारा विकसित की गई है ?

  • इजराइल / Israel

  • भारत / India

  • अमेरिका / America

  • रूस / Russia

Question 10:

Choose the option which best expresses the meaning of the idiom / phrase underlined in the sentence.

Since things are progressing well, you need not do anything to rock the boat.

  • upset the balance

  • create difficulties

  • conspire against

  • agitate against

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.