DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

Choose the option which best expresses the meaning of the idiom / phrase underlined in the sentence.

Since things are progressing well, you need not do anything to rock the boat.

  • agitate against

  • upset the balance

  • conspire against

  • create difficulties

Question 2:

What is the angle formed by the clock hands at 11:20?

11:20 बजे घड़ी की सूईयों द्वारा कितने डिग्री का कोण बनेगा ?

  • 150°

  • 140°

  • 130°

  • 120°

Question 3:

'पर्वत की तलहटी' को क्या कहते है ?

  • घाटी 

  • द्रोण 

  • बेसिन 

  • उपत्यका 

Question 4:

Which of the following soils requires minimum tillage due to its self-cultivating characteristic?

निम्नलिखित में से किस मिट्टी को इसकी स्व-खेती (self-cultivating) विशेषता के कारण न्यूनतम जुताई की आवश्यकता होती है ?

  • लैटेराइट मृदा / Laterite soil

  • काली मृदा / Black soil

  • लाल मृदा / Red soil

  • पीट युक्त मृदा / Peat rich soil

Question 5:

'मैंने आम खाया है' वाक्य इनमें से किसका उदाहरण है? 

  • सामान्यभूत का 

  • अपूर्णभूत का

  • आसन्नभूत का

  • संदिग्धभूत का 

Question 6:

'वह दूसरों को नहीं बल्कि "अपने - आप" को सुधार रहा है।' इस वाक्य में अपने - आप किस  सर्वनाम का प्रकार है |

  • पुरुषवाचक सर्वनाम

  • निश्चयवाचक सर्वनाम 

  • संबंधवाचक सर्वनाम

  • निजवाचक सर्वनाम 

Question 7:

 

'आविर्भाव' का विलोम शब्द है- 

  • तिरोभाव 

  • अधोगति

  • अंत  

  • विरक्ति 

Question 8:

Narendra walks 15 meter towards north and 10 meter towards south. Then he walked 12 meter towards east and stops. How far is he now from his original position ?

नरेंद्र 15 मीटर उत्तर की ओर चलकर 10 मीटर दक्षिण की ओर चलता है। उसके बाद वह 12 मीटर पूर्व की ओर चलकर रूक जाता है। अब वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से कितनी दूर है ?

  • 15m/ 15 मीटर

  • 12m / 12 मीटर

  • 13m / 13 मीटर

  • 14m / 14 मीटर

Question 9:

1degree latitude is approximately equal to how many km?

1 डिग्री अक्षांश लगभग कितने किमी के बराबर होता है?

  • 145

  • 111

  • 122

  • 133

Question 10:

Which of the following shortcut keys is used to quickly create a new, blank workbook in MS Excel 2010?

एमएस एक्सेल 2010 में शीघ्रता से एक नई, ब्लेंक वर्कबुक  बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है ?

  • Alt + Shift + N

  • Alt + Shift + W

  • Ctrl + W

  • Ctrl + N

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.