DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

Verb form of Simple is :

  • Simpleton

  • Simple

  • Simplify

  • Simplification

Question 2:

Who was the last Sultan of Lodi dynasty?

लोदी वंश का अंतिम सुल्तान कौन था?

  • खिज्र खान / Khizr Khan

  • सिकंदर लोदी / Sikandar Lodi

  • इब्राहिम लोदी / Ibrahim Lodi

  • बहलोल लोदी / Bahlol Lodi

Question 3:

Select the most appropriate option to substitute the underline /bold segment in the given sentence.If there is no need to improve it ,select 'No Improvement'.

Hardly had he sit on the chair than it broke.

  • sit in the chair when

  • sat onto a chair then

  • no substitution

  • sat on the chair when

Question 4:

Simplify-

सरलीकृत करें-

(4865 × 2.2) – (4590 × 2.3) + 1 = ?

  • 146

  • 156

  • 124

  • 147

Question 5:

Select the most appropriate Synonym of the given word.

Impervious

  • Haphazard

  • Illogical

  • Audacious

  • Impenetrable

Question 6:

In a certain code language, ' PRINCE' is written as 'NOEIWX'. What is the code for ' ACTION' in that code language?

एक विशिष्ट कोड भाषा में, ' PRINCE' को 'NOEIWX' लिखा जाता है। इस कोड भाषा में ' ACTION' का कोड क्या है?

  • YZPEIG

  • YZPDIG

  • YZPEJG

  • YZPDIG

Question 7:

Select the pair which is related to the given pair in the question on the same basis.

उस जोड़ी का चयन करें जो प्रश्न में दी गई जोड़ी से समान आधार पर संबंधित है।

DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 2

  • b

  • a

  • c

  • d

Question 8:

If PALAM is given the code number 43, then what number can be assigned to STICART?

यदि PALAM को कूट संख्या 43 दी जाती है, तो STUTTGART  को क्या संख्या दी जा सकती है?

  • 142

  • 145

  • 146

  • 148

Question 9:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा ? 

  • अपव्यय 

  • ईर्ष्या से लाभ 

  • ईर्ष्या 

  • निंदा 

Question 10:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा ? 

  • निंदा 

  • ईर्ष्या 

  • ईर्ष्या से लाभ 

  • अपव्यय 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.