DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)
Question 1:
The following sentence has been divided into parts that contains an error .Select the part that contains the error from the given options.
Do you know whom on the (a) / audit staff will be assigned (b) / to handle pension benefits (c) / No error (d)
Question 2:
निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।
गद्यांश में ईर्ष्यालु व्यक्तियों कीः
Question 3:
Two minibuses A and B start simultaneously from the same place X in the same direction. The first minibus A moves at a uniform speed of 8 km/hr. The second minibus B moves at a speed of 6 km/hr in the first hour and increases the speed by 1/4 km/hr after every hour. After how many hours will the second bus B overtake the first bus A if both move without stopping?
दो मिनी बसें A और B एक ही जगह X से एक ही दिशा में एक साथ चलना शुरू करती हैं। पहली मिनी बस A8 किमी./ घण्टा की एकसमान गति से चलती है। दूसरी मिनी बस B पहले घण्टे में 6 किमी./ घण्टा की गति से चलती है और प्रत्येक घण्टे के बाद गति में 1/4 किमी./ घण्टा की वृद्धि करती है। कितने घण्टे बाद दूसरी बस B पहली बस A से आगे निकल जाएगी यदि दोनों बिना रुके चलती हैं?
Question 4:
What is the value of 1 + 3 + 5 + 7 +...... + 79?
1 + 3 + 5 + 7 +...... + 79 का मान क्या है?
Question 5:
In a certain code language, ' PRINCE' is written as 'NOEIWX'. What is the code for ' ACTION' in that code language?
एक विशिष्ट कोड भाषा में, ' PRINCE' को 'NOEIWX' लिखा जाता है। इस कोड भाषा में ' ACTION' का कोड क्या है?
Question 6:
निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।
गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा ?
Question 7:
Select the option which is related to the third term in the same way that the second term is related to the first term.
Austria : Euro : : China : ?
उस विकल्प का चयन करें जो तीसरे पद से उसी प्रकार से संबंधित है जिस प्रकार से दूसरा पद पहले पद से संबंधित है।
ऑस्ट्रिया : यूरो :: चीन : ?
Question 8:
Select the most appropriate option to fill in the blank.
My father was too __________ to push the heavy door.
Question 9:
Which of the following amendments to the Indian Constitution made the Right to Property a legal right instead of a fundamental right?
भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस संशोधन ने संपत्ति के अधिकार को मूल अधिकार के स्थान पर कानूनी अधिकार बना दिया?
Question 10:
Four words are given, out of which only one word is spelt correctly. Choose the correctly spelt word.