DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

गद्यांश में प्रयुक्त 'ध्येय' का क्या अर्थ है ? 

  • मूल्य 

  • इच्छा 

  • आदर्श  

  • लक्ष्य 

Question 2:

Select the correct sentence structure:

  • The liaison between the government and the people acts as a newspaper.

  • The people as a liaison act between the government and the newspaper.

  • The government between the newspaper and the people acts as a liaison.

  • The newspaper acts as a liaison between the government and the people.

Question 3:

Find the maximum number of students among whom 63 pens and 98 notebooks can be distributed in such a way that each student gets the same number of pens and the same number of notebooks.

उन छात्रों की अधिकतम संख्या ज्ञात कीजिए जिनके बीच 63 पेन और 98 कापियाँ इस प्रकार वितरित की जाएँ कि प्रत्येक छात्र को समान संख्या में पेन और समान कापियाँ प्राप्त हों ।

  • 2

  • 7

  • 5

  • 3

Question 4:

 

DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 1

  • 6

  • 9

  • 7

  • 8

Question 5:

'वह दूसरों को नहीं बल्कि "अपने - आप" को सुधार रहा है।' इस वाक्य में अपने - आप किस  सर्वनाम का प्रकार है |

  • निश्चयवाचक सर्वनाम 

  • पुरुषवाचक सर्वनाम

  • संबंधवाचक सर्वनाम

  • निजवाचक सर्वनाम 

Question 6:

Select the most appropriate option to substitute the underline /bold segment in the given sentence.If there is no need to improve it ,select 'No Improvement'.

She ran out of her house from frightening.

  • by frightening

  • from fright

  • in fright

  • No improvement

Question 7:

If the 9-digit number 924x597y4 is divisible by 88, then what is the maximum possible value of (5x – 3y)?

यदि 9 अंकों की संख्या 924x597y4, 88 से विभाज्य है, तो (5x – 3y) का अधिकतम संभव मान क्या है?

  • 35

  • 17

  • 37

  • 23

Question 8:

Select the most appropriate Antonym of the given word.

Identical

  • similar

  • inseparable

  • unlike

  • congruent

Question 9:

Simplify-

सरलीकृत करें-

(4865 × 2.2) – (4590 × 2.3) + 1 = ?

  • 156

  • 124

  • 147

  • 146

Question 10:

If the 9-digit number 924x597y4 is divisible by 88, then what is the maximum possible value of (5x – 3y)?

यदि 9 अंकों की संख्या 924x597y4, 88 से विभाज्य है, तो (5x – 3y) का अधिकतम संभव मान क्या है?

  • 35

  • 23

  • 37

  • 17

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.