DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)
Question 1:
Select the most appropriate option to substitute the underline /bold segment in the given sentence.If there is no need to improve it ,select 'No Improvement'.
Hardly had he sit on the chair than it broke.
Question 2:
Who has recently taken charge as the 41st National President of FICCI Women's Organization?
हाल ही में FICCI महिला संगठन के 41वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संभाला है?
Question 3:
नवोन्मेष का सही संधि-विच्छेद कौन-सा है?
Question 4:
The difference of the square of the present ages of P and Q is 25 and the average of their present ages is 12.5 years (assume that P is older than Q). After how many years will the ratio of the ages of P and Q be 15 : 14?
P और Q की वर्तमान आयु के वर्ग का अंतर 25 है तथा उनके वर्तमान आयु का औसत 12.5 वर्ष है (P की आयु Q से अधिक मानें)। कितने वर्षों के बाद P और Q की आयु का अनुपात 15 : 14 हो जाएगा ?
Question 5:
Select the most appropriate word for the given group of words.
That which cannot be called back.
Question 6:
The average of 45 numbers is 33. If the average of the first 15 numbers is 28 and the average of the last 25 numbers is 35, then find the average of the remaining 5 numbers?
45 संख्याओं का औसत 33 है। यदि प्रथम 15 संख्याओं का औसत 28 है और अंतिम 25 संख्याओं का औसत 35 है, तो शेष 5 संख्याओं का औसत ज्ञात कीजिए ?
Question 7:
A bag contains ₹420 in the form of ₹5, ₹2 and ₹1 coins. The ₹5, ₹2 and ₹1 coins are in the ratio of 2 : 3 : 5. What is the total number of coins in the bag?
एक बैग में ₹5, ₹2 तथा ₹1 के सिक्कों के रूप में ₹420 हैं। ₹5,₹2 तथा ₹1 के सिक्के 2 : 3 : 5 के अनुपात में हैं। बैग में कुल सिक्कों की संख्या कितनी है ?
Question 8:
निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।
गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा ?
Question 9:
Select the most appropriate option to fill in the blank.
My father was too __________ to push the heavy door.
Question 10:
Water comes out of the leaves in the form of vapor through a process called.
पत्तियों से जल वाष्प के रूप में नामक प्रक्रिया द्वारा निकलता है।