DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

If 'A + B' means 'A is brother of B. 'A @ B' means A is father of B. 'A # B' means A is sister of B. 'A $ B' means A is the wife of B. 'A * B' means A is the mother of B. then which of the following statements is true for the given expression?

 P * Q + R # S + T $ U

I. P is the mother-in-law of U.

II. U is brother of R.

यदि ' A + B' का अर्थ 'A, B का भाई है', 'A @ B' का अर्थ 'A, B का पिता है', 'A # B' का अर्थ 'A, B की बहन है', 'A $ B' का अर्थ 'A, B की पत्नी है', 'A * B' का अर्थ 'A, B की माता है', तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन दिए गए व्यंजक के लिए सही है?

P * Q + R # S + T $ U

I. P, U की सास है।

II. U, R का भाई है।

  • Neither I nor II / ना ही I ना ही II

  • Only II / केवल II

  • Only I / केवल I

  • Both I and II/ I तथा II दोनों

Question 2: DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 2

  • Only conclusion II is true.

    केवल निष्कर्ष II सत्य है ।

  • Only conclusion I is true.

    केवल निष्कर्ष I सत्य है।

  • Neither conclusion I nor II is true.

    न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं।

  • Both conclusions I and II are true.

    निष्कर्ष I और II दोनों ही सत्य हैं।

Question 3:

'पर्वत की तलहटी' को क्या कहते है ?

  • घाटी 

  • बेसिन 

  • उपत्यका 

  • द्रोण 

Question 4:

Rearrange the parts of the sentence in correct order.

Conscript armies grew

P. in most countries, in which young men were

Q. required to undergo a year or two of military training

R. and were then sent home as reserves to

S. be mobilized or called to action when needed for fighting

  • PSQR

  • RPSQ

  • QPRS

  • PQRS

Question 5:

Two minibuses A and B start simultaneously from the same place X in the same direction. The first minibus A moves at a uniform speed of 8 km/hr. The second minibus B moves at a speed of 6 km/hr in the first hour and increases the speed by 1/4 km/hr after every hour. After how many hours will the second bus B overtake the first bus A if both move without stopping?

दो मिनी बसें A और B एक ही जगह X से एक ही दिशा में एक साथ चलना शुरू करती हैं। पहली मिनी बस A8 किमी./ घण्टा की एकसमान गति से चलती है। दूसरी मिनी बस B पहले घण्टे में 6 किमी./ घण्टा की गति से चलती है और प्रत्येक घण्टे के बाद गति में 1/4 किमी./ घण्टा की वृद्धि करती है। कितने घण्टे बाद दूसरी बस B पहली बस A से आगे निकल जाएगी यदि दोनों बिना रुके चलती हैं?

  • 16 घंटे

  • 15 घंटे

  • 17 घंटे

  • 18 घंटे

Question 6:

The cost of four tables is equal to the cost of 10 chairs. The total cost of 15 chairs and 2 tables is ₹4,000, so will be the total cost of 12 chairs and 3 tables.

चार मेजों का मूल्य 10 कुर्सियों के मूल्य के बराबर है। 15 कुर्सियों और 2 मेजों का कुल मूल्य ₹4,000 है, तो 12 कुर्सियों और 3 मेजों का कुल मूल्य होगा ।

  • ₹3,750

  • ₹3,500

  • ₹3,840

  • ₹3,900

Question 7:

Which of the following soils requires minimum tillage due to its self-cultivating characteristic?

निम्नलिखित में से किस मिट्टी को इसकी स्व-खेती (self-cultivating) विशेषता के कारण न्यूनतम जुताई की आवश्यकता होती है ?

  • पीट युक्त मृदा / Peat rich soil

  • लैटेराइट मृदा / Laterite soil

  • लाल मृदा / Red soil

  • काली मृदा / Black soil

Question 8:

Select the most appropriate Synonym of the given word.

REMORSE

  • Scold

  • Remark

  • Regret

  • Condemn

Question 9:

'अधि' उपसर्ग का उदाहरण इनमें से किस शब्द के माध्यम से दिया जा सकता है? 

  • अधर 

  • अधूरा 

  • अध्याय 

  • आधार 

Question 10:

लिंग के आधार पर असंगत शब्द युग्म 

  • दास-दासिन 

  • कुमार-कुमारी 

  • तरुण-तरुणी 

  • सुंदर-सुंदरी 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.