DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

Find the maximum number of students among whom 63 pens and 98 notebooks can be distributed in such a way that each student gets the same number of pens and the same number of notebooks.

उन छात्रों की अधिकतम संख्या ज्ञात कीजिए जिनके बीच 63 पेन और 98 कापियाँ इस प्रकार वितरित की जाएँ कि प्रत्येक छात्र को समान संख्या में पेन और समान कापियाँ प्राप्त हों ।

  • 2

  • 3

  • 7

  • 5

Question 2:

A series is given with one term missing. Choose the correct option from the given ones that will complete the sequence.

एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।

Z49, D90, H131, L172, P213, ?

  • T254

  • T244

  • S244

  • S254

Question 3:

Atoms of which element combine with hydrogen to give water?

किस तत्व के परमाणु, हाइड्रोजन से संयोग करके जल प्रदान करते हैं?

  • कार्बन / Carbon

  • आयोडीन / Iodine

  • नाइट्रोजन / Nitrogen

  • ऑक्सीजन  / Oxygen

Question 4:

'वह दूसरों को नहीं बल्कि "अपने - आप" को सुधार रहा है।' इस वाक्य में अपने - आप किस  सर्वनाम का प्रकार है |

  • निश्चयवाचक सर्वनाम 

  • पुरुषवाचक सर्वनाम

  • संबंधवाचक सर्वनाम

  • निजवाचक सर्वनाम 

Question 5:

Two minibuses A and B start simultaneously from the same place X in the same direction. The first minibus A moves at a uniform speed of 8 km/hr. The second minibus B moves at a speed of 6 km/hr in the first hour and increases the speed by 1/4 km/hr after every hour. After how many hours will the second bus B overtake the first bus A if both move without stopping?

दो मिनी बसें A और B एक ही जगह X से एक ही दिशा में एक साथ चलना शुरू करती हैं। पहली मिनी बस A8 किमी./ घण्टा की एकसमान गति से चलती है। दूसरी मिनी बस B पहले घण्टे में 6 किमी./ घण्टा की गति से चलती है और प्रत्येक घण्टे के बाद गति में 1/4 किमी./ घण्टा की वृद्धि करती है। कितने घण्टे बाद दूसरी बस B पहली बस A से आगे निकल जाएगी यदि दोनों बिना रुके चलती हैं?

  • 15 घंटे

  • 18 घंटे

  • 16 घंटे

  • 17 घंटे

Question 6:

Which of the following is true? In place of the hash # sign, select the mathematical operator.

निम्नलिखित में से कौन सा सही है? हैश # चिह्न के स्थान पर ही गणितीय ऑपरेटर का चयन करें।

144 # 6 # 8 # 3

  • ×, =, ÷

  • ×, ÷, =

  • ÷, =, ×

  • ÷, ×, =

Question 7:

Choose the option which best expresses the meaning of the idiom / phrase underlined in the sentence.

He is cut out for a sailor.

  • hot suitable

  • behaving like

  • looks like

  • specially fitted to be

Question 8:

Direction :- Select the most appropriate option to fill in the blank.

Courts are __________ of the Constitution as they are expected to see that it is always respected.

  • leaders

  • masters

  • dictators

  • sentinels

Question 9:

इनमें से एक शब्द 'मछली' का पर्यायवाची नहीं है : 

  • जलोदरी 

  • मीन

  • मत्स्य

  • शफरी 

Question 10:

If 'A + B' means 'A is brother of B. 'A @ B' means A is father of B. 'A # B' means A is sister of B. 'A $ B' means A is the wife of B. 'A * B' means A is the mother of B. then which of the following statements is true for the given expression?

 P * Q + R # S + T $ U

I. P is the mother-in-law of U.

II. U is brother of R.

यदि ' A + B' का अर्थ 'A, B का भाई है', 'A @ B' का अर्थ 'A, B का पिता है', 'A # B' का अर्थ 'A, B की बहन है', 'A $ B' का अर्थ 'A, B की पत्नी है', 'A * B' का अर्थ 'A, B की माता है', तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन दिए गए व्यंजक के लिए सही है?

P * Q + R # S + T $ U

I. P, U की सास है।

II. U, R का भाई है।

  • Neither I nor II / ना ही I ना ही II

  • Both I and II/ I तथा II दोनों

  • Only I / केवल I

  • Only II / केवल II

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.