इब्राहिम खान लोदी (1517-1526 ई.) लोदी वंश (1451 से 1526) का अंतिम सुल्तान था। पानीपत का प्रथम युद्ध (1526 ई.) - बाबर ने इब्राहिम लोदी को पराजित कर मार डाला। इब्राहिम लोदी का मकबरा पानीपत (हरियाणा) में है।
Question 2:
When the first five-year plan was prepared in India, ________ was the chairman of the Planning Commission.
जब भारत में पहली पंचवर्षीय योजना तैयार की गई थी, तब ________ योजना आयोग के अध्यक्ष थे।
सुभाष चंद्र बोस / Subhash Chandra Bose
लाल बहादुर शास्त्री / Lal Bahadur Shastri
जवाहर लाल नेहरू / Jawaharlal Nehru
डॉ. राजेंद्र प्रसाद / Dr. Rajendra Prasad
Sol. (d) जवाहर लाल नेहरू
योजना आयोग: यह 1950 में स्थापित एक सलाहकार निकाय था। भारत के प्रधान मंत्री इसके पदेन अध्यक्ष थे। पंचवर्षीय योजना USSR (सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक संघ) से ली गई है।
Question 3:
नवोन्मेष का सही संधि-विच्छेद कौन-सा है?
नवा+उन्मेष
नवो+नमेष
नवो+उन्मेष
नव+उन्मेष
उत्तर : (b): नवोन्मेष - नव+उन्मेष में गुण स्वर संधि है।
गुण स्वर संधि - यदि 'अ' या 'आ' के बाद 'इ' या 'ई', ('उ' या 'ऊ' और 'ऋ' आये, तो दोनों मिलकर क्रमशः 'ए', 'ओ' और 'अर्' हो जाते हैं।
Question 4:
Select the most appropriate word for the given group of words.
That which cannot be called back.
Irrevocable
Irresponsible
Incalculable
Irredeemable
दिए गए वाक्य के लिए एक शब्द Irrevocable (अटल, अखण्डनीय) होगा।
Irrevocable - That which cannot be called back. Irresponsible - गैर जिम्मेदार
Irredeemable - कभी न सुधर सकने योग्य / अप्रतिदेय
Incalculable - बेशुमार / गणनातीत
Question 5:
Recently C-Dome air defense system has been developed by which country?
हाल ही में सी-डोम वायु रक्षा प्रणाली किस देश द्वारा विकसित की गई है ?
रूस / Russia
इजराइल / Israel
भारत / India
अमेरिका / America
Sol. (c) इजराइल
यह इज़राइल की जहाज - आधारित रक्षा प्रणाली है सी- डोम, आयरन डोम के एक नौसैनिक संस्करण की तरह है जो रॉकेट और मिसाइल खतरों से बचाता है। मुद्रा - इजरायली नई शेकेल
Question 6:
If 'A + B' means 'A is brother of B. 'A @ B' means A is father of B. 'A # B' means A is sister of B. 'A $ B' means A is the wife of B. 'A * B' means A is the mother of B. then which of the following statements is true for the given expression?
P * Q + R # S + T $ U
I. P is the mother-in-law of U.
II. U is brother of R.
यदि ' A + B' का अर्थ 'A, B का भाई है', 'A @ B' का अर्थ 'A, B का पिता है', 'A # B' का अर्थ 'A, B की बहन है', 'A $ B' का अर्थ 'A, B की पत्नी है', 'A * B' का अर्थ 'A, B की माता है', तो निम्नलिखित में से कौन सा कथन दिए गए व्यंजक के लिए सही है?
P * Q + R # S + T $ U
I. P, U की सास है।
II. U, R का भाई है।
Only I / केवल I
Neither I nor II / ना ही I ना ही II
Both I and II/ I तथा II दोनों
Only II / केवल II
Question 7:
What is the value of 1 + 3 + 5 + 7 +...... + 79?
1 + 3 + 5 + 7 +...... + 79 का मान क्या है?
1600
1580
1620
1640
Question 8:
Which of the following Indian states was the first to sign a subsidiary treaty with the British?
निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य, अंग्रेजों के साथ सहायक संधि पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य था?
हैदराबाद / Hyderabad
त्रावणकोर / Travancore
मराठा / Maratha
कोचीन / Cochin
Sol. (a) हैदराबाद
इस प्रणाली में एक भारतीय शासक को अपने राज्य में ब्रिटिश सैनिकों को या तो अपना कुछ क्षेत्र देकर या सैनिकों के रखरखाव के लिए भुगतान करके बनाए रखना पड़ता था। यह पहली बार फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जोसेफ इस प्रणाली में एक भारतीय शासक को अपने राज्य में ब्रिटिश सैनिकों को या तो अपना कुछ क्षेत्र देकर या सैनिकों के रखरखाव के लिए भुगतान करके बनाए रखना पड़ता था। यह पहली बार फ्रेंच ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जोसेफ फ्रेंकोइस डुप्लेक्स द्वारा पेश किया गया था, बाद में भारत के गवर्नर-जनरल लॉर्ड वेलेजली (1798 से 1805) द्वारा अपनाया गया था।
Question 9:
Ketan gets more salary than Kumar but not as much as Rajesh. Rajesh gets more salary than Arun and Atul. Arun gets less salary than Kumar but his salary is not the minimum in this group. who is earning at second highest level?
केतन का वेतन कुमार से अधिक है पर इतना नहीं जितना राजेश का है। राजेश का वेतन अरूण व अतुल से अधिक है। अरूण का वेतन कुमार से कम परंतु सबसे कम नहीं है। किसका वेतन दूसरे स्थान पर सबसे अधिक है?
Kumar / कुमार
Arun / अरूण
Ketan / केतन
Rajesh / राजेश
राजेश > केतन > कुमार ……….(i)
राजेश > अरूण और अतुल …….(ii)
कुमार > अरूण ……….(iii)
समी. (i), (ii) और (iii) से
राजेश > केतन > कुमार > अरूण > अतुल
अतः दूसरा सबसे ज्यादा वेतन पाने वाला व्यक्ति केतन है ।