DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

Find the maximum number of students among whom 63 pens and 98 notebooks can be distributed in such a way that each student gets the same number of pens and the same number of notebooks.

उन छात्रों की अधिकतम संख्या ज्ञात कीजिए जिनके बीच 63 पेन और 98 कापियाँ इस प्रकार वितरित की जाएँ कि प्रत्येक छात्र को समान संख्या में पेन और समान कापियाँ प्राप्त हों ।

  • 2

  • 5

  • 7

  • 3

Question 2:

नवोन्मेष का सही संधि-विच्छेद कौन-सा है? 

 

 

  • नवो+नमेष 

  • नवा+उन्मेष 

  • नवो+उन्मेष 

  • नव+उन्मेष 

Question 3:

Ketan gets more salary than Kumar but not as much as Rajesh. Rajesh gets more salary than Arun and Atul. Arun gets less salary than Kumar but his salary is not the minimum in this group. who is earning at second highest level?

केतन का वेतन कुमार से अधिक है पर इतना नहीं जितना राजेश का है। राजेश का वेतन अरूण व अतुल से अधिक है। अरूण का वेतन कुमार से कम परंतु सबसे कम नहीं है। किसका वेतन दूसरे स्थान पर सबसे अधिक है?

  • Arun / अरूण

  • Rajesh / राजेश

  • Ketan / केतन

  • Kumar / कुमार

Question 4:

इनमें से एक शब्द 'मछली' का पर्यायवाची नहीं है : 

  • जलोदरी 

  • मीन

  • मत्स्य

  • शफरी 

Question 5:

 

When the first five-year plan was prepared in India, ________ was the chairman of the Planning Commission.

जब भारत में पहली पंचवर्षीय योजना तैयार की गई थी, तब ________ योजना आयोग के अध्यक्ष थे।

  • लाल बहादुर शास्त्री / Lal Bahadur Shastri

  • सुभाष चंद्र बोस / Subhash Chandra Bose

  • जवाहर लाल नेहरू / Jawaharlal Nehru

  • डॉ. राजेंद्र प्रसाद / Dr. Rajendra Prasad

Question 6:

Verb form of Simple is :

  • Simplification

  • Simplify

  • Simpleton

  • Simple

Question 7:

Which of the following Indian states was the first to sign a subsidiary treaty with the British?

निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य, अंग्रेजों के साथ सहायक संधि पर हस्ताक्षर करने वाला पहला राज्य था?

  • हैदराबाद / Hyderabad

  • मराठा / Maratha

  • त्रावणकोर / Travancore

  • कोचीन / Cochin

Question 8:

The cost of four tables is equal to the cost of 10 chairs. The total cost of 15 chairs and 2 tables is ₹4,000, so will be the total cost of 12 chairs and 3 tables.

चार मेजों का मूल्य 10 कुर्सियों के मूल्य के बराबर है। 15 कुर्सियों और 2 मेजों का कुल मूल्य ₹4,000 है, तो 12 कुर्सियों और 3 मेजों का कुल मूल्य होगा ।

  • ₹3,500

  • ₹3,750

  • ₹3,840

  • ₹3,900

Question 9:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

अपव्यय' का क्या अर्थ होता है?

  • कम खर्च 

  • अधिक खर्च 

  • खर्च 

  • फिजूल खर्च 

Question 10:

A series is given with one term missing. Choose the correct option from the given ones that will complete the sequence.

एक अनुक्रम दिया गया है, जिसमें से एक पद लुप्त है। दिए गए विकल्पों में से वह सही विकल्प चुनिए, जो अनुक्रम को पूरा करे।

Z49, D90, H131, L172, P213, ?

  • S254

  • S244

  • T244

  • T254

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.