DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

Select the correct sentence structure:

  • The people as a liaison act between the government and the newspaper.

  • The government between the newspaper and the people acts as a liaison.

  • The newspaper acts as a liaison between the government and the people.

  • The liaison between the government and the people acts as a newspaper.

Question 2:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए । 

ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता । 

ईर्ष्या का काम है: 

  • हँसाना 

  • जलाना

  • रूलाना 

  • नचाना

Question 3: DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 1

  • 1655

  • 1650

  • 1750

  • 1755

Question 4:

पुरुषोत्तम में कौन सा समास है? 

  • तत्पुरुष 

  • द्वन्द्व 

  • द्विगु 

  • अव्ययीभाव

Question 5:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

अपव्यय' का क्या अर्थ होता है?

  • फिजूल खर्च 

  • कम खर्च 

  • खर्च 

  • अधिक खर्च 

Question 6: DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 3

  • a

  • c

  • b

  • d

Question 7:

Select the most appropriate word for the given group of words.

The practice of submitting a proposal to popular vote.

  • Popularity

  • Referendum

  • Reference

  • Election

Question 8:

What should be the minimum age of an Indian citizen to become a member of Rajya Sabha?

राज्यसभा का सदस्य बनने के लिए एक भारतीय नागरिक की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?

  • 35 वर्ष / year

  • 25 वर्ष / year

  • 20 वर्ष / year

  • 30 वर्ष / year

Question 9: DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 5

  • 45

  • 25

  • 55

  • 35

Question 10:

The following sentence has been divided into parts that contains an error .Select the part that contains the error from the given options.

 The process of revising figures of damage (a) / to get additional compensation (b) / has began. (c)/ No error (d)

  • (a)

  • (d)

  • (c)

  • (b)

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.