Four words are given, out of which only three words are spelt correctly. Choose the one spelt incorrectly.
whimsical
volitile
tortuous
torpor
उपरोक्त विकल्पों में से विकल्प Volitile की वर्तनी अशुद्ध है इसकी शुद्ध वर्तनी Volatile (परिवर्तनशील) होगी । अन्य विकल्पों की वर्तनी शुद्ध है।
tortuous - कपटपूर्ण
torpor- सुस्ती / उदासीनता
Whimsical - सनकी
Question 2:
In each of the following questions, choose from the alternatives a word which cannot be formed using the letters of the given word.
निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में विकल्पों में से ऐसा शब्द चुनिए जो दिये गये शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता।
INTELLIGENCE
INCITE
GENTLE
NEGLECT
CANCEL
INTELLIGENCE शब्द से CANCEL शब्द नहीं बनाया जा सकता है क्योंकि CANCEL में C अक्षर दो बार आया हुआ है।
Question 3:
____________ It is a legal declaration of a person's inability to pay his debt.
____________ यह किसी व्यक्ति द्वारा ऋण का भुगतान कर पाने में असमर्थ होने की कानूनी घोषणा है ।
क्रेडिट क्रंच / Credit Crunch
दिवालियापन / Bankruptcy
ऋणमुक्ति / Amortisation
बैंकाश्योरेंस / Bancassurance
Sol. (a) दिवालियापन (Bankruptcy)।
भारत में इसे दिवाला एवं दिवालियापन बोर्ड द्वारा दिवाला एवं दिवालियापन संहिता 2016 के माध्यम से घोषित किया जाता है। ऋण संकट (क्रेडिट क्रंच) आधिकारिक ब्याज दरों में वृद्धि से स्वतंत्र क्रेडिट की उपलब्धता में कमी है। ऋणमुक्ति (Amortisation) नियमित भुगतान के साथ ऋण को कम करने या चुकाने की प्रक्रिया है। बैंकएश्योरेंस (Bancassurance) बैंक ग्राहकों को बीमा बेचने के लिए एक बैंक और एक बीमा कंपनी के बीच एक समझौता है।
Question 4:
Rearrange the parts of the sentence in correct order.
Conscript armies grew
P. in most countries, in which young men were
Q. required to undergo a year or two of military training
R. and were then sent home as reserves to
S. be mobilized or called to action when needed for fighting
PQRS
PSQR
QPRS
RPSQ
उपरोक्त Jumbled parts का उपयुक्त क्रम विकल्प PQRS होगा।
Question 5:
लिंग के आधार पर असंगत शब्द युग्म
कुमार-कुमारी
सुंदर-सुंदरी
तरुण-तरुणी
दास-दासिन
उत्तर : (b) : 'दास-दासिन' लिंग के आधार पर असंगत शब्द युग्म है । इसका संगत शब्द-युग्म 'दास-दासी' होगा। शेष विकल्पों के शब्द युग्म लिंग के आधार पर संगत हैं
Question 6:
If P denotes +, Q denotes –, R denotes × and S denotes ÷, then which of the following is correct?
यदि P का अर्थ + है, Q का अर्थ – है, R का अर्थ × है, और S का अर्थ ÷ है, तो निम्नांकित में से कौन-सा सही है :
32 S8 R9 = 160 Q 12 R 12
36 R 4 S 8 Q 7 P 4 = 10
16 R 12 P 49 S 7 Q9 = 200
8 R 8 P 8 S 8 Q 8 = 57
Question 7:
If the 9-digit number 924x597y4 is divisible by 88, then what is the maximum possible value of (5x – 3y)?
यदि 9 अंकों की संख्या 924x597y4, 88 से विभाज्य है, तो (5x – 3y) का अधिकतम संभव मान क्या है?
37
35
17
23
दिया है,
924x597y4 88 से विभाज्य है,
8 के विभाज्यता के नियमानुसार y के स्थान पर 0, 4 व 8 आ सकता है,
परन्तु (5x – 3y) के अधिकतम मान के लिए y = 0 रखना होगा ।
और 11 से विभाज्यता के नियमानुसार अगर y = 0 तो x = 7 रखना होगा।
अब संख्या 924759704, 88 से विभाज्य होगी।
अतः (5x – 3y) का अधिकतम मान = 5 × 7 – 3 × 0 = 35
Question 8:
इनमें से एक शब्द 'मछली' का पर्यायवाची नहीं है :
शफरी
मत्स्य
मीन
जलोदरी
उत्तर : (d) जलोदरी मछली का पर्यायवाची नहीं है। 'मछली' के पर्यायवाची शब्द मीन, मत्स्य, शफरी हैं।
Question 9:
'आविर्भाव' का विलोम शब्द है-
तिरोभाव
अधोगति
अंत
विरक्ति
उत्तर : (a) :
'आविर्भाव' का विलोम शब्द है - तिरोभाव । विरक्ति का विलोम 'अनुरक्ति', अंत का विलोम 'प्रारंभ' तथा अधोगति का विलोम 'ऊर्ध्वगति' है।
Question 10:
Select the most appropriate Antonym of the given word.
Perverse
Disobedient
Wicked
Agreeable
Petulant
Perverse - जिद्दी (Showing a deliberate and obstinate desire to behave in a way that is unacceptable)