DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

Atoms of which element combine with hydrogen to give water?

किस तत्व के परमाणु, हाइड्रोजन से संयोग करके जल प्रदान करते हैं?

  • नाइट्रोजन / Nitrogen

  • आयोडीन / Iodine

  • ऑक्सीजन  / Oxygen

  • कार्बन / Carbon

Question 2:

'वह दूसरों को नहीं बल्कि "अपने - आप" को सुधार रहा है।' इस वाक्य में अपने - आप किस  सर्वनाम का प्रकार है |

  • संबंधवाचक सर्वनाम

  • निश्चयवाचक सर्वनाम 

  • निजवाचक सर्वनाम 

  • पुरुषवाचक सर्वनाम

Question 3:

Simplify-

सरलीकृत करें-

(4865 × 2.2) – (4590 × 2.3) + 1 = ?

  • 147

  • 124

  • 156

  • 146

Question 4:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा ? 

  • ईर्ष्या से लाभ 

  • निंदा 

  • अपव्यय 

  • ईर्ष्या 

Question 5: DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 1

  • Neither conclusion I nor II is true.

    न तो निष्कर्ष I और न ही II सत्य हैं।

  • Both conclusions I and II are true.

    निष्कर्ष I और II दोनों ही सत्य हैं।

  • Only conclusion II is true.

    केवल निष्कर्ष II सत्य है ।

  • Only conclusion I is true.

    केवल निष्कर्ष I सत्य है।

Question 6:

Select the most appropriate Antonym of the given word.

Identical

  • congruent

  • similar

  • unlike

  • inseparable

Question 7: DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 3

  • c

  • b

  • a

  • d

Question 8:

Choose the option which best expresses the meaning of the idiom / phrase underlined in the sentence.

He is cut out for a sailor.

  • looks like

  • specially fitted to be

  • behaving like

  • hot suitable

Question 9:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

गद्यांश में ईर्ष्यालु व्यक्तियों कीः 

  • खिल्ली उड़ाई गई है 

  • उपासना की गई है। 

  • स्तुति की गई हैं 

  • प्रशंसा की गई है। 

Question 10:

इनमें से एक शब्द 'मछली' का पर्यायवाची नहीं है : 

  • मत्स्य

  • जलोदरी 

  • शफरी 

  • मीन

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.