DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

In each of the following questions, choose from the alternatives a word which cannot be formed using the letters of the given word.

निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में विकल्पों में से ऐसा शब्द चुनिए जो दिये गये शब्द के अक्षरों से नहीं बनाया जा सकता।

INTELLIGENCE

  • GENTLE

  • INCITE

  • CANCEL

  • NEGLECT

Question 2:

 

DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 1

  • 8

  • 7

  • 6

  • 9

Question 3:

'अधि' उपसर्ग का उदाहरण इनमें से किस शब्द के माध्यम से दिया जा सकता है? 

  • अधूरा 

  • आधार 

  • अध्याय 

  • अधर 

Question 4:

Ketan gets more salary than Kumar but not as much as Rajesh. Rajesh gets more salary than Arun and Atul. Arun gets less salary than Kumar but his salary is not the minimum in this group. who is earning at second highest level?

केतन का वेतन कुमार से अधिक है पर इतना नहीं जितना राजेश का है। राजेश का वेतन अरूण व अतुल से अधिक है। अरूण का वेतन कुमार से कम परंतु सबसे कम नहीं है। किसका वेतन दूसरे स्थान पर सबसे अधिक है?

  • Kumar / कुमार

  • Arun / अरूण

  • Rajesh / राजेश

  • Ketan / केतन

Question 5:

निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है : 

  • कई हाथियां जा रही हैं। 

  • यह रूमाल अच्छी है। 

  • उसका मकान बहुत अच्छा है। 

  • उसकी दही खट्टी है । 

Question 6:

1degree latitude is approximately equal to how many km?

1 डिग्री अक्षांश लगभग कितने किमी के बराबर होता है?

  • 133

  • 145

  • 122

  • 111

Question 7:

The following sentence has been divided into parts that contains an error .Select the part that contains the error from the given options.

 The process of revising figures of damage (a) / to get additional compensation (b) / has began. (c)/ No error (d)

  • (d)

  • (a)

  • (c)

  • (b)

Question 8:

Take the given statements as true even if they seem to be at variance from common known facts and decide which of the conclusions logically follow (s) from the statements.

दिए गए कथनों को सत्य मानते हुए, चाहे वे सामान्यतः ज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हों, यह निर्णय कीजिए कि कथनों में कौन से निष्कर्ष तर्क संगत रूप से निकलते हैं।

Statements :

(I) All athletes are brave.

(II) All Women are athletes,

Conclusions:

(I) All women are brave..

(II) All athletes are women.

कथन :

(I) सभी एथलीट (खिलाड़ी) बहादुर हैं।

(II) सभी महिलाएँ एथलीट (खिलाड़ी) हैं।

निष्कर्ष :

(1) सभी महिलायें बहादुर हैं।

(II) सभी एथलीट (खिलाड़ी) महिलायें हैं।

  • Only conclusion (II) follow (s) केवल निष्कर्ष (II) निकलता है।

  • Both conclusions (I) and (II) follow (s) निष्कर्ष (I) और (II) दोनों निकलते हैं।

  • Only conclusion (I) follow (s) केवल निष्कर्ष (I) निकलता है।

  • Neither conclusion (I) nor (II) follow (s) न तो निष्कर्ष (I) और न ही (II) निकलता है।

Question 9:

If the radius of a sphere is increased by 15%, then by what percentage will the curved surface of the sphere increase?

यदि किसी गोले की त्रिज्या को 15% बढ़ा दिया जाए, तब गोले का वक्रपृष्ठ कितना प्रतिशत बढ़ जाएगा?

  • 31.25%

  • 30%

  • 25%

  • 32.25%

Question 10:

The first woman Governor of which state was appointed in independent India?

स्वतंत्र भारत में किस राज्य की पहली महिला राज्यपाल की नियुक्ति की गई थी?

  • उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh

  • पश्चिम बंगाल / West Bengal

  • गुजरात / Gujarat

  • राजस्थान / Rajasthan

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.