DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)
Question 1:
जिनका उच्चारण स्वतंत्र रूप से होता है और जो व्यंजन के उच्चारण में सहायक होते हैं उसे कहते हैं-
Question 2:
The difference between the compound interest and simple interest on a sum of money at 10% annual interest rate for two years is ₹42. Find the amount.
एक राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज व साधारण ब्याज अंतर का 10% वार्षिक ब्याज दर पर दो साल के लिए ₹42 है। राशि ज्ञात कीजिए ।
Question 3:
Directions:- In each question one/two statements and some conclusions based on them are given. You have to assume the statements to be true even if they appear to be false and decide which of the given conclusions logically follows from the given statements.
निर्देश :- प्रत्येक प्रश्न में एक / दो कथन तथा उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको कथन सत्य मानकर चाहे वे असत्य प्रतीत होते हों, यह ज्ञात करना है कि दिए गए निष्कर्षों में से कौन-सा तार्किक रूप से कथन का अनुसरण करता है।
Statements: / कथन :
1. The digital age is silently contributing to the carbon footprint of humanity.
1. डिजिटल युग चुपचाप मानवता के कार्बन फुटप्रिंट में योगदान दे रहा है।
2. The manufacture and use of computers, smartphones etc. also results in the production of greenhouse gases.
2. कंप्यूटर, स्मार्टफोन आदि का निर्माण और उनका उपयोग भी ग्रीन हाउस गैसों के उत्पादन में शामिल है।
Conclusions: / निष्कर्ष :
I. The virtual world is silently becoming harmful to humanity.
I. आभासी (वर्चुअल) दुनिया चुपचाप मानवता के लिए हानिकारक होती जा रही है।
II. The use of smartphones produces greenhouse gases.
II. स्मार्टफोन का उपयोग ग्रीन हाउस गैसों का उत्पादन करता है।
Question 4:
निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।
गद्यांश का उपयुक्त शीर्षक क्या होगा ?
Question 5:
Select the most appropriate Synonym of the given word.
REMORSE
Question 6:
Question 7:
Water comes out of the leaves in the form of vapor through a process called.
पत्तियों से जल वाष्प के रूप में नामक प्रक्रिया द्वारा निकलता है।
Question 8:
Atoms of which element combine with hydrogen to give water?
किस तत्व के परमाणु, हाइड्रोजन से संयोग करके जल प्रदान करते हैं?
Question 9:
Question 10:
Select the most appropriate Antonym of the given word.
Identical