DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)
Question 1:
The difference of the square of the present ages of P and Q is 25 and the average of their present ages is 12.5 years (assume that P is older than Q). After how many years will the ratio of the ages of P and Q be 15 : 14?
P और Q की वर्तमान आयु के वर्ग का अंतर 25 है तथा उनके वर्तमान आयु का औसत 12.5 वर्ष है (P की आयु Q से अधिक मानें)। कितने वर्षों के बाद P और Q की आयु का अनुपात 15 : 14 हो जाएगा ?
Question 2:
लिंग के आधार पर असंगत शब्द युग्म
Question 3:
'आविर्भाव' का विलोम शब्द है-
Question 4:
निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।
ईर्ष्या का काम है:
Question 5:
The first woman Governor of which state was appointed in independent India?
स्वतंत्र भारत में किस राज्य की पहली महिला राज्यपाल की नियुक्ति की गई थी?
Question 6:
Which of the following shortcut keys is used to quickly create a new, blank workbook in MS Excel 2010?
एमएस एक्सेल 2010 में शीघ्रता से एक नई, ब्लेंक वर्कबुक बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है ?
Question 7:
Question 8:
निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।
गद्यांश में प्रयुक्त 'ध्येय' का क्या अर्थ है ?
Question 9:
Direction :- Select the most appropriate option to fill in the blank.
Courts are __________ of the Constitution as they are expected to see that it is always respected.
Question 10:
Water comes out of the leaves in the form of vapor through a process called.
पत्तियों से जल वाष्प के रूप में नामक प्रक्रिया द्वारा निकलता है।