DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

Find the maximum number of students among whom 63 pens and 98 notebooks can be distributed in such a way that each student gets the same number of pens and the same number of notebooks.

उन छात्रों की अधिकतम संख्या ज्ञात कीजिए जिनके बीच 63 पेन और 98 कापियाँ इस प्रकार वितरित की जाएँ कि प्रत्येक छात्र को समान संख्या में पेन और समान कापियाँ प्राप्त हों ।

  • 5

  • 3

  • 2

  • 7

Question 2:

Select the pair which is related to the given pair in the question on the same basis.

उस जोड़ी का चयन करें जो प्रश्न में दी गई जोड़ी से समान आधार पर संबंधित है।

DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 1

  • d

  • b

  • a

  • c

Question 3:

Who has recently taken charge as the 41st National President of FICCI Women's Organization?

हाल ही में FICCI महिला संगठन के 41वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संभाला है?

  • सोनम ठाकूर / Sonam Thakur

  • जयश्री दास वर्मा / Jaishree Das Verma

  • जया वर्मा सिन्हा / Jaya Verma Sinha

  • सुमन देवी / Suman Devi

Question 4:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

गद्यांश में प्रयुक्त 'ध्येय' का क्या अर्थ है ? 

  • आदर्श  

  • लक्ष्य 

  • मूल्य 

  • इच्छा 

Question 5:

निम्नलिखित में से शुद्ध वाक्य है : 

  • उसका मकान बहुत अच्छा है। 

  • उसकी दही खट्टी है । 

  • कई हाथियां जा रही हैं। 

  • यह रूमाल अच्छी है। 

Question 6:

Recently C-Dome air defense system has been developed by which country?

हाल ही में सी-डोम वायु रक्षा प्रणाली किस देश द्वारा विकसित की गई है ?

  • इजराइल / Israel

  • अमेरिका / America

  • भारत / India

  • रूस / Russia

Question 7:

Four words are given, out of which only one word is spelt correctly. Choose the correctly spelt word.

  • cremetorium

  • crematorium

  • crematarium

  • cremetarium

Question 8:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

अपव्यय' का क्या अर्थ होता है?

  • कम खर्च 

  • फिजूल खर्च 

  • खर्च 

  • अधिक खर्च 

Question 9:

Select the most appropriate Synonym of the given word.

REMORSE

  • Regret

  • Condemn

  • Remark

  • Scold

Question 10:

The following sentence has been divided into parts that contains an error .Select the part that contains the error from the given options.

Do you know whom on the (a) / audit staff will be assigned (b) / to handle pension benefits (c) / No error (d)

  • (a)

  • (b)

  • (c)

  • (d)

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.