DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024)

Question 1:

Which of the following shortcut keys is used to quickly create a new, blank workbook in MS Excel 2010?

एमएस एक्सेल 2010 में शीघ्रता से एक नई, ब्लेंक वर्कबुक  बनाने के लिए निम्नलिखित में से किस शॉर्टकट कुंजी का उपयोग किया जाता है ?

  • Ctrl + N

  • Ctrl + W

  • Alt + Shift + W

  • Alt + Shift + N

Question 2:

Which of the following articles of the Indian Constitution deals with citizenship?

भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद नागरिकता से संबंधित हैं?

  • अनुच्छेद 5 से 11 / Article 5 to 11

  • अनुच्छेद 25 से 31 / Article 25 to 31

  • अनुच्छेद 15 से 21 / Article 15 to 21

  • अनुच्छेद 2 से 4 / Article 2 to 4

Question 3:

Select the most appropriate Synonym of the given word.

REMORSE

  • Condemn

  • Regret

  • Scold

  • Remark

Question 4:

Who has recently taken charge as the 41st National President of FICCI Women's Organization?

हाल ही में FICCI महिला संगठन के 41वें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संभाला है?

  • सुमन देवी / Suman Devi

  • सोनम ठाकूर / Sonam Thakur

  • जयश्री दास वर्मा / Jaishree Das Verma

  • जया वर्मा सिन्हा / Jaya Verma Sinha

Question 5:

Select the most appropriate Synonym of the given word.

Impervious

  • Haphazard

  • Impenetrable

  • Illogical

  • Audacious

Question 6:

Narendra walks 15 meter towards north and 10 meter towards south. Then he walked 12 meter towards east and stops. How far is he now from his original position ?

नरेंद्र 15 मीटर उत्तर की ओर चलकर 10 मीटर दक्षिण की ओर चलता है। उसके बाद वह 12 मीटर पूर्व की ओर चलकर रूक जाता है। अब वह अपनी प्रारम्भिक स्थिति से कितनी दूर है ?

  • 14m / 14 मीटर

  • 13m / 13 मीटर

  • 15m/ 15 मीटर

  • 12m / 12 मीटर

Question 7:

Select the pair which is related to the given pair in the question on the same basis.

उस जोड़ी का चयन करें जो प्रश्न में दी गई जोड़ी से समान आधार पर संबंधित है।

DSSSB TGT PART-1 (09 June 2024) 2

  • c

  • d

  • a

  • b

Question 8:

Select the most appropriate option to substitute the underline /bold segment in the given sentence.If there is no need to improve it ,select 'No Improvement'.

She ran out of her house from frightening.

  • in fright

  • No improvement

  • from fright

  • by frightening

Question 9:

Select the most appropriate word for the given group of words.

The practice of submitting a proposal to popular vote.

  • Popularity

  • Election

  • Referendum

  • Reference

Question 10:

निर्देश दिये गए निम्नलिखित गद्यांश के आधार पर प्रश्नों के उत्तर दिजिए ।
ईर्ष्या का काम जलाना है; मगर, सबसे पहले वह उसी को जलाती है जिसके हृदय में उसका जन्म होता है। आप भी ऐसे बहुत से लोगों को जानते होंगे जो ईर्ष्या और द्वेष की साकार मूर्ति हैं, जो बराबर इस फिक्र में लगे रहते हैं कि कहाँ सुनने वाले मिलें कि अपने दिल का गुबार निकालने का मौका मिले। श्रोता मिलते ही उनका ग्रामोफोन बजने लगता है और वे बड़े ही होशियारी के साथ एक-एक काण्ड इस ढंग से सुनाते हैं, मानों विश्व कल्याण को छोड़कर उनका और कोई ध्येय नहीं हो । मगर, जरा उनके अपने इतिहास को भी देखिए और समझने की कोशिश कीजिए कि जबसे उन्होंने इस सुकर्म का आरंभ किया है, तबसे वे अपने क्षेत्र में आगे बढ़े हैं या पीछे हटे हैं। यह भी कि अगर वे निंदा करने में समय और शक्ति का अपव्यय नहीं करते तो आज उनका स्थान कहाँ होता ।

अपव्यय' का क्या अर्थ होता है?

  • कम खर्च 

  • अधिक खर्च 

  • खर्च 

  • फिजूल खर्च 

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.