DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए- 
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।

प्रकाश संश्लेषण होने के लिए किसकी आवश्यकता नहीं है?

  • मिट्टी

  • प्रकाश

  •  जल

  • कार्बन डाईऑक्साइड

Question 2:

Find the ratio of simple interest obtained on the same amount invested at the same rate in two different schemes for 6 years and 10 years respectively.

दो अलग अलग योजनाओं में क्रमश: 6 वर्ष और 10 वर्ष के लिए समान दर पर निवेश की गई समान राशि से प्राप्त साधारण ब्याज का अनुपात ज्ञात कीजिए ।

  • 4:5

  • 3:5

  • 3:4

  • 4:3

Question 3:

अखियाँ हरि दरसन की भूखी ।

कैसे रहें रूप रस राँची, ए बतियाँ सुनि रूखीं।

उपर्युक्त पंक्तियों में कौन सा रस है?

  • वियोग श्रृंगार रस

  • संयोग श्रृंगार रस

  • शान्त रस

  • वीर रस

Question 4:

Select the word that is similar in meaning (SYNONYM) to the word given below

subsidize

  • waggish

  • arbitrary

  • erratic

  • contribute

Question 5:

Directions :- Complete each sentence with the appropriate word chosen from the given alternatives.

Once he has made up his mind it is to argue with him.

  • futile

  • better

  • contradictor

  • useful

Question 6:

If a train covers a distance of 152 km in 8/9 hours, then find the speed of the train?

यदि एक ट्रेन 8/9 घंटे में 152 किमी. की दूरी तय करती है, तो ट्रेन की गति ज्ञात कीजिए ?

  • 170 m/s

  • 170 km/h

  • 171 m/s

  • 171 km/h

Question 7:

Directions:- Choose the option which best expresses the meaning of the bold idiom/phrase in the sentence.

He sold his house in the city since it was a real white elephant.

  • a rare find

  • a useless one

  • a big one

  • costly one

Question 8:

Who among the following is known as the 'Father of Computing'?

निम्नलिखित में से किस व्यक्ति को 'कंप्यूटिंग के जनक' के रूप में जाना जाता है?

  • जेम्स गॉस्लिन्ग / James Gosling

  • टिम बर्नर्स ली / Tim Berners Lee

  • चार्ल्स बैबेज / Charles Babbage

  • फिलिप डॉन एस्ट्रिज / Philip Don Estridge

Question 9:

The distance between two longitudes on the equator is approximately ______ km. Is.

भूमध्य रेखा पर दो देशांतरों के बीच की दूरी लगभग ______ किमी. है।

  • 121

  • 91

  • 111

  • 101

Question 10:

Which river in India is also called 'Dihang'?

भारत में किस नदी को 'दिहांग' भी कहा जाता है ?

  • सिंधु / Indus

  • ब्रह्मपुत्र / Brahmaputra

  • गंगा / Ganga

  • ताप्ती / Tapti

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.