DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

Select the option that has the same relation with the fifth number as the second number is with the first number, and the fourth number is with the third number.

उस विकल्प का चयन करें, जिसका पांचवीं संख्या से 4 वही संबंध है, जो दूसरी संख्या का पहली संख्या से है, और चौथी संख्या का तीसरी संख्या से है।

3 : 12 :: 25 : 78 :: 21 : ?

  • 66

  • 42

  • 48

  • 63

Question 2:

The present age of a son is 2/5 of his mother's age. After 8 years, his age will be half of his mother's age. What is his mother's present age?

एक बेटे की वर्तमान आयु, उसकी माँ की आयु की 2/5 है। 8 वर्ष बाद, उसकी आयु, उसकी माँ की आयु की आधी होगी। उसकी माँ की वर्तमान आयु कितनी है?

  • 50

  • 36

  • 40

  • 42

Question 3:

What is the share of services in India's GDP?

भारत के सकल घरेलू उत्पाद में सेवाओं के द्वारा अंश क्या है?

  • इनमें से कोई नहीं / None of these

  • 6/33 वाँ

  • 1/5 वाँ

  • 2/3 वाँ

Question 4:

If the letters of the word ACCELERATIONS are arranged according to their order in the English alphabet, which of the following letters will come in the middle of that sequence?

यदि शब्द ACCELERATIONS के अक्षरों को अंग्रेजी वर्णमाला में उनके क्रम के अनुसार व्यवस्थित किया जाए, तो निम्न में से कौन सा अक्षर उस क्रम के बीच में आएगा ?

  • L

  • I

  • E

  • N

Question 5:

इनमें से कौन सा शब्द भाववाचक संज्ञा नहीं है? 

  • सोना

  • खुशी

  • मनाही

  • विद्वता

Question 6:

पोषक' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा:

  • शोषक

  • क्षीणकारी

  • चूषण

  • अनपोषक

Question 7:

Which country has more receipts from services and miscellaneous taken together?

किस देश की सेवा तथा विविध को एक साथ मिलाकर अधिक प्राप्तियाँ है?

  • पाकिस्तान / Pakistan

  • भारत / India

  • निर्धारित नहीं किया जा सकता / Cannot be determined

  • दोनों एक साथ खर्च करते हैं / Both spend together

Question 8:

When a green leaf is seen in red light, what color does it appear?

जब हरे रंग की पत्ती को लाल प्रकाश में देखा जाता है, तो वह किस रंग की दिखाई देती है?

  • काला / Black

  • हरा / Green

  • लाल / Red

  • नीला / Blue

Question 9:

Select the number that can come in place of question mark (?) in the following series.

उस संख्या का चयन करें, जो निम्नलिखित श्रेणी प्रश्नचिह्न (?) के स्थान पर आ सकती है।

2, 7, 23, 72, 220, ?

  • 472

  • 500

  • 600

  • 665

Question 10:

Which state government has recently launched 'Rahat Vani Kendra' for early warning of disasters?

हाल ही में किस राज्य सरकार ने आपदाओं की पूर्व चेतावनी के लिए 'राहत वाणी केंद्र' लांच किया है?

  • मध्यप्रदेश / Madhya Pradesh

  • बिहार / Bihar

  • राजस्थान / Rajasthan

  • उत्तरप्रदेश / Uttar Pradesh

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.