DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

Which two numbers should be interchanged to balance the given equation?

दिए गए समीकरण को संतुलित करने के लिए किन दो संख्याओं को परस्पर बदलना चाहिए?

5 – 4 ÷ 2 × 10 + 7 = 7

  • 5 और 7

  • 5 और 2

  • 10 और 5

  • 10 और 2

Question 2:

Rearrange the parts of the sentence in correct order.

Conscript armies grew

P. in most countries, in which young men were

Q. required to undergo a year or two of military training

R. and were then sent home as reserves to

S. be mobilized or called to action when needed for fighting

  • PQRS

  • QPRS

  • RPSQ

  • PSQR

Question 3:

Direction :- The following sentence has been divided into parts that contains an error. Select the part that contains the error from the given options.

The meeting was held upon / for an hour / due to non -availability / of the committee members.

  • The meeting was held upon

  • due to non-availability

  • of the committee members.

  • for an hour

Question 4:

Direction :- From the following options choose the word which cannot be formed using the letters of the given word.

निर्देश :- निम्नलिखित विकल्पों में से वह शब्द चुनिए जो दिए गए शब्द के अक्षरों का प्रयोग करके नहीं बनाया जा सकता।

NOTEWORTHY

  • TORN

  • RENT

  • HATE

  • WORTH

Question 5:

A pillar is 405 meters long. It is painted in saffron, white and green colors one above the other in the ratio of 8 : 9 : 10 respectively. What is the length (in meters) of the white part of the pillar?

एक खम्भा 405 मीटर लंबा है। इसे केसरिया, सफेद और हरे रंग में एक के ऊपर एक क्रमशः 8 : 9 : 10 के अनुपात में रंग गया है खंभे के सफेद भाग की लंबाई ( मीटर में) कितनी है ?

  • 140m

  • 135m

  • 120 m

  • 130m

Question 6:

Choose the word that can substitute the given sentence.

The belief that God pervades nature

  • Pantheism

  • Polytheism

  • Heresy

  • Congregation

Question 7:

Direction :- Select the INCORRECTLY spelt word.

  • Acquire

  • Adventure

  • Benefit

  • Pathatic

Question 8:

Who is the first law officer of the country?

देश का प्रथम विधि अधिकारी कौन है ?

  • महान्यायवादी / Attorney General

  • विधि मंत्री / Law Minister

  • भारत का प्रमुख न्यायाधीश / Chief Justice of India

  • महा न्यायिककर्ता / Chief Justice

Question 9:

अनुच्छेद पढ़कर दिए गए सवालों के सही जवाब चुनिए- 
हरे पौधों में होने वाली प्रकाश संश्लेषण की क्रिया पौधों एवं अन्य जीवित प्राणियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण क्रिया है। इस क्रिया में पौधे सूर्य के प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित कर देते हैं तथा CO2 पानी जैसे साधारण पदार्थों से जटिल कार्बन यौगिक कार्बोहाइड्रेट्स बन जाते हैं। इन कार्बोहाइड्रेट्स द्वारा ही मनुष्य एवं जीवित प्राणियों को भोजन प्राप्त होता है। इस प्रकार पौधे प्रकाश संश्लेषण की क्रिया द्वारा संपूर्ण प्राणी- जगत के लिए भोजन व्यवस्था करते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स प्रोटीन एवं विटामिन आदि को प्राप्त करने के लिए विभिन्न फसलें उगाई जाती हैं तथा इन सब पदार्थों का निर्माण प्रकाश संश्लेषण द्वारा ही होता है। रबड़, प्लास्टिक, तेल, सेल्यूलोज एवं कई औषधियाँ भी पौधों में प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न होती हैं। हरे वृक्ष प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाईऑक्साइड को लेते हैं और ऑक्सीजन को निकालते हैं, इस प्रकार वातावरण को शुद्ध करते हैं। ऑक्सीजन सभी जंतुओं को साँस लेने के लिए अति आवश्यक है। पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी इस क्रिया का बहुत महत्त्व है। मत्स्य- पालन के लिए भी प्रकाश संश्लेषण का बहुत महत्त्व है। जब प्रकाश संश्लेषण की क्रिया धीमी हो जाती है, तो जल में कार्बन डाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ जाती है। इसका 5 सी. सी. प्रतिलीटर से अधिक होना मत्स्य पालन हेतु हानिकारक है।

प्रकाश संश्लेषण होने के लिए किसकी आवश्यकता नहीं है?

  • मिट्टी

  • प्रकाश

  •  जल

  • कार्बन डाईऑक्साइड

Question 10:

'गीता जल्दी-जल्दी मुँह में लड्डू ठूसने लगी । ' इस वाक्य में जल्दी-जल्दी किस प्रकार का क्रियाविशेषण है?

  • रीतिवाचक क्रियाविशेषण

  •  कालवाचक क्रियाविशेषण

  • परिमाणवाचक क्रियाविशेषण

  • स्थानवाचक क्रियाविशेषण

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.