DSSSB MTS (09 June 2024)

Question 1:

A certain sum of money becomes ₹7200 in 2 years at 20% per annum compound interest. Find the original amount-

एक निश्चित धनराशि 20% प्रतिवर्ष चक्रवृद्धि ब्याज दर से 2 वर्षों में ₹7200 हो जाती है। मूल धनराशि ज्ञात करें-

  • ₹5400

  • ₹5000

  • ₹6000

  • ₹4800

Question 2:

What is the other name of service sector?

सेवा क्षेत्र का दूसरा नाम क्या है?

  • प्राथमिक / Primary

  • द्वितीयक / Secondary

  • कृषि / Agriculture

  • तृतीयक / Tertiary

Question 3:

There are six persons, P, Q, R, S, T and U. R is lighter than P but heavier than Q. S is lighter than U. T is heavier than P. U is lighter than Q. Who is the heaviest among them all?

छह व्यक्ति जिनके नाम P, Q, R, S, T और U है। R, P से हल्का है लेकिन Q से भारी है। S, U से हल्का है | T, P से भारी है। U, Q से हल्का है। उन सभी में से सबसे भारी कौन है ?

  • T

  • R

  • P

  • Q

Question 4:

There are four table clocks. They each ring at intervals of 10 min, 15 min, 20 min and 25 min respectively. If they all ring together at 10 am, at what time will they ring together again?

चार टेबल क्लॉक हैं। वे प्रत्येक क्रमशः 10 min, 15 min, 20 min और 25 min के अंतराल पर बजते हैं। यदि वे सभी 10 am पर एक साथ बजते हैं, तो वे किस समय फिर से एक साथ बजेंगे?

  • 10:00 p.m.

  • 3:00 p.m.

  • 10:00 a.m.

  • 3:30 p.m.

Question 5:

Eight persons named A to H are sitting facing the center of a round table in such a way that G is seated immediately to the left of A and third to the right of D. Two persons are seated between A and B. C is not the immediate neighbor of B. E and F are seated next to each other! F is not the immediate neighbor of A and D. C is the immediate neighbor of G. Who is seated second to the left of

A से H तक नामक आठ व्यक्ति एक गोल मेज के केंद्र की ओर मुंह करके इस तरह बैठे हैं कि G, A के बाईं ओर निकटतम स्थान पर और D के दाईं ओर तीसरे स्थान पर बैठा है। A और B के बीच दो व्यक्ति बैठे हैं। C, B का निकटतम पड़ोसी नहीं है। E और Fएक दूसरे के बगल में बैठे हैं! F, A और D का निकटतम पड़ोसी नहीं है | C, G का निकटतम पड़ोसी है। के बाईं ओर दूसरे स्थान पर कौन बैठा है

  • D

  • G

  • A

  • B

Question 6:

पोषक' का उपयुक्त विपरीतार्थक शब्द होगा:

  • शोषक

  • क्षीणकारी

  • चूषण

  • अनपोषक

Question 7:

UNESCO का पूर्ण रूप क्या है ?

What is the full form of UNESCO?

  • यूनाइटेड नेशन्स इकोनॉमिक, सोशल एंड कम्यूनल ऑर्गनाइजेशन / United Nations Economic, Social and Communal Organization

  • यूनाइटेड नेशनल एम्प्लॉयमेंट स्कीम कांसर्निंग ऑर्गनाइजेशन / United National Employment Scheme Concerned Organization

  • यूनाइटेड नेशन्स एजुकेशनल, साइंटिफिक एंड कल्चरल ऑर्गनाइजेशन / United Nations Educational, Scientific and Cultural Organization

  • यूनाइटेड नेशन्स इकोनॉमिक सेटलमेंट कमेटीं / United Nations Economic Settlement Committee

Question 8:

Arrange the following words in the order in which they would appear in an English language dictionary.

निम्नलिखित शब्दों को उस क्रम में व्यवस्थित करें, जिस क्रम में वे अंग्रेजी भाषा के शब्दकोश में मौजूद होंगे।

1. Scenery, 2. Science, 3. Scandal, 4. School, 5. Scatter

  • 3, 5, 1, 4, 2

  • 5, 3, 4, 2, 1

  • 5, 3, 2, 1, 4

  • 3, 5, 4, 1, 2

Question 9:

निम्नलिखित में से किस विकल्प में सभी शब्द पुल्लिंग हैं?

  • हीरा, मोती , मणि

  • कौआ, खरगोश, मंडल

  • नथ, मूंगा, पन्ना

  • हार, पायल, पुखराज

Question 10:

F is the son of C. C is the only daughter of B. D is the only son-in-law of A. B is the father of C. A is the wife of B. How is D related to F?

F, C का पुत्र है। C, B की इकलौती पुत्री है। D, A का इकलौता दामाद है। B, C का पिता है। A, B की पत्नी है । D, F से किस प्रकार संबंधित है ?

  • ससुर / Father-in-law

  • भाई / Brother

  • साला / Brother-in-law

  • पिता / Father

✅ BPSC 70वीं RE EXAM DATE. Indian Navy Civilian Recruitment INCET 01/2024 Answer Key Notice Assistant Engineer ke 604 Posts Par Aj Se Kar Sakte h Apply.